लॉटरी के लिए दो प्यार करने वाले एक दूसरे के खून के प्यासे,Kill Me If You Dare Review HINDI

Social Share

Kill Me If You Dare Review HINDI:लॉटरी के लिए दो प्यार करने वाले एक दूसरे के खून के प्यासे Kill Me If You Dare Review HINDI :नेटफ्लिक्स पर एक फिल्म किल मि इफ डेर को हिंदी भाषा में रिलीज़ किया गया है और ये फिल्म हमने देख ली है हमें ये फिल्म देख कर कैसा लगी आज हम ये सब कुछ अपने इस आर्टिकल में आपको बातएंगे फिल्म का रिव्यु करने से पहले आप इस फिल्म की बेसिक जानकारी ले ले इस फिल्म को डायरेक्ट किया है

Filip Zylber ने और फिल्म को IMDB रेटिंग मिली है ४.४ आउट आफ १० में। इस फिल्म की स्टोरी में दिखाया गया है के किस तरह से लॉटरी की जीती हुई रकम के लिए दो लोग एक दूसरे को मारने की योजना बनाते है। फिल्म के अगर स्टार कास्ट की बात करे तो आप इस लिंक पर क्लिक कर के इसकी पूरी स्टारकास्ट के बारे में जान सकते है।

क्या होने वाला है Kill Me If You Dare Review HINDI में

Kill Me If You Dare Review HINDI

__Kill Me If You Dare Review HINDI

Kill Me If You Dare एक डार्क कॉमेडी ड्रामा कैटगरी की फिल्म होने वाली है फिल्म में एक कपल की कहानी को दिखाया गया है इन दोनों जोड़ो की आर्थिक कडीशन कुछ ठीक ठाक सी नहीं चल रही है इन दोनों की ज़िंदगी एक दिन बदल जाती है जब इनको पता चलता है के इन दोनों की एक लॉटरी लग गयी है आम ज़िंदगी में अगर एक शादी शुदा जोड़े की अगर लॉटरी लगती है तो वो यही सोचेगा के अब हम इतने बड़े अमाउंट को लेकर अपनी ज़िंदगी को अच्छे से जी सकते है और लाइफ स्टेबल कर सकते है।

पर यहाँ पर ऐसा नहीं है जो आप सोच रहे है यहां पर इसके अपोज़िट चीज़ो को दिखाया गया है इन दोनों कपल के अंदर इतनी इन्सिक्योर्टी देखने को मिलती है के दोनों को ऐसा लगने लगता है के सामने वाला इंसान पूरी की पूरी प्राइज मनी को अकेले ही हड़पने वाला है

और इसी चीज़ को इन दोनों के दोस्त इनके अंदर भर देते है और दोनों से बोलते ये बोलते है के अगर तुम को ये प्राइज़ मनी चाहिए तो तुमको सामने वाले को मारना पड़ेगा और यही से आप लोगो को एक डेडली जर्नी इन कपल की देखने को मिलती है अब ये किस मोड़ पर जाकर ख़तम होगी और आखिर में क्या अंजाम होने वाला है ये सब आप को फिल्म देख कर ही पता लगने वाला है।

एक बार ये फिल्म देखि जा सकती है ना ही फिल्म बहुत ज़ादा अच्छी है और ना ही बहुत ज़ादा बेकार मतलब अब आप को सोचना है के ये फिल्म देखि जाए या नहीं अगर आप लोगो को टाइम पास करने के लिये एक डार्क कैटगरी की फिल्म देखना है तो आप इस फिल्म को इंजॉय कर सकते है फिल्म में एक और अच्छी बात ये है के जो इसकी हिंदी डबिंग है वो नेटफ्लिक्स ने बहुत बढ़िया तरीके से की है मज़ा आता है फिल्मं के डॉयलॉग को सुन कर।

फिल्म के अंदर बहुत से ऐसे शॉट है जिनको बहुत बढ़िया तरह से शूट किया गया है फिल्म की अगर सिनेमाटोग्राफी की बात करे तो वो भी बहुत अच्छे से की गयी है फिल्म का रन टाइम एक घंटे बत्तीस मिनट का है जो की बहुत कम है फिल्म में आप लोगो का बहुत टाइम नहीं जाने वाला है और फिल्मं बहुत फ़ास्ट तरीके से आगे बढ़ती है

अब फ़ास्ट बेस फिल्म का फायदा और नुकसान दोनों देखने को मिलता है फायदा ये होता है के स्टोरी एक फ्लो में चलती हुई नज़र आती है बीच बीच में कोई लम्बा पोज़ देखने को नहीं मिलता है पर वही पर इसका नुकसान ये होता है के जो फिल्म का करेक्टर डेवलोपमेन्ट होता है आपलोगो का जो इम्पेक्ट होता है करेक्टर से वो थोड़ा सा कम होता हुआ दिखाई देता है।

अगर आप लोगो को एक टाइम पास करने के लिए फिल्म चाहिए जिसमे थोड़ी बहुत कॉमेडी भी हो तब आप लोग इस फिल्म को देख सकते है।

READ MORE

क्या शाहरुख खान ने दिलाई भारत के 8 नेवी ऑफिसर को क़तर से रिहाई?

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    https://talecup.com/ harikumar4544564565445@gmail.com kumar hari

Leave a Comment