Atif Aslam Back in India:बॉलीवुड में एक फिल्म बन रही है फिल्म का नाम है लव स्टोरी 90 (फिल्म में 90 के दशक की एक लव स्टोरी दिखाई जाने वाली है )फिल्म को प्रोडूस कर रही है धर्मेश सिंघानी और हरेश सिंघानी फिल्म के मेन लीड में हमें नज़र आने वाले है अध्ययन सुमन मिस यूनिवर्स दिवा दिविता राय अध्यन सुमन की लास्ट फिल्म थी चुप
Table of Contents
और 2023 में इंस्पेक्टर अवनीश में काम करते दिखे थे वही बात करे अगर दितिता राय की तो ये इनकी पहली फिल्म होने वाली है फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है अमित कसारिया जिन्होंने आई डोन्ट लव और बेखुदी जैसी फिल्मे बनायीं है अध्यन सुमन की इसी फिल्म में हमें आतिफ असलम का कमबैक होता हुआ नज़र आने वाला है ।
Atif Aslam Back in India
सात साल के बाद एक बार फिर नज़र आने वाले है आतिफ असलम Atif Aslam Back in India
सात साल के बाद बॉलीवुड में दस्तक देते नज़र आने वाले है आतिफ असलम भारत में सभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर पुलवामा हमले के बाद बैन लगा दिया गया था इससे पहले बॉलिवुड की फिल्मो में पाकिस्तानी सिंगारो के गाने हमें सुनाई देते थे और वो हिट भी रहते थे भारत में लोग पाकिस्तानी सिंगर के दीवाने है बहुत से पाकिस्तान के सिंगर ऐसे है के जिनको पाकिस्तान में सराहना नहीं मिलती थी
पर जब वो इंडिया आये तो उनको भरपूर प्यार मिला फिर चाहे वो आतिफ असलम हो या राहत फ़तेह अली खान सभी पाकिस्तानी कलाकर भारत में अपनी कला का प्रदर्शन करने लगे थे जिनको भारत में नाम के साथ साथ खूब पैसा भी मिलता था पर तभी कुछ ऐसी घटनाये होने लगी के पाकिस्तानी कलाकरो को बैन कर दिया गया भारत ने ये चेतवनी देते हुए पाकिस्तानी आर्टिस्टों पर रोक लगा दी थी के जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर रोक नहीं लगाता तब तक भारत पकिस्तांनी आर्टिस्टों को अलाउ नहीं करने वाला है।
Atif Aslam Back in India
पर अब सात साल के बाद पाकिस्तान के फेमस आर्टिस्ट आतिफ असलम का बॉलीवुड में कमबैक होने वाला है लव स्टोरी ऑफ 90 में आतिफ असलम का गाना आने वाला है
मेकर ने बताया के हमारी नयी फिल्म में आतिफ असलम का एक गाना होने वाला है
अमित कसारिया और फिल्म के मेकर ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है के हमारी फिल्म में एक गाना आतिफ असलम का होने वाला है और उन्होंने ये भी कहा के ये हमारे लिए एक ब्लेसिंग की तरह है और सभी बहुत ख़ुश भी है के हमारी फिल्म का पहला जो गाना है वो आतिफ गाने जा रहे है हमने दुबई में बैठ के उनके साथ एक मीटिंग की
और अपने नए गाने के बारे में डिसकस भी किया मेकर ने ये भी बताया के आगे का प्लान ये है के आतिफ असलम से और भी गाने लिए जायेगे सभी लोग ये सोच रहे होंगे के ये आतिफ असलम का एक रोमंटिक गाना होने वाला है अब उसके लिए तो हमें थोड़ा इंतज़ार ही करना होगा। ऐसा हम उम्मीद करते है के आतिफ असलम का सांग 2024 का एक यादगार सांग होने वाला है।
Atif Aslam Back in India
क्यों बैन हुए थे पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर
शायद आप लोगो इस बात को भूल गए होंगे तो हम आपको याद करवाते है के आखिर क्यों बैन हुए थे सभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट भारत में हुआ कुछ यूँ हुआ था के पुलवामा और उरी के हमले के बाद 2019 में CRPF के 40 जवान को मार दिया गया था इसके बाद ही भारत में गुस्सा उबल गया था इस हमले के बाद ही आल इंडिया सिने वर्कर ने पाकिस्तान के आर्टिस्ट पर बैन लगा दिया था
बॉलीवुड ने पाकिस्तानी सिंगर के साथ थी सभी पाकिस्तानी एक्टर को भी बैन कर दिया था बीते साल बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसको बढ़ाने वाली याचिका को पूरी तरह से ख़ारिज कर दिया है और अब किसी भी प्रकार की कोई रोक नहीं है पाकिस्तानी आर्टिस्टों का भारत में काम करने को लेकर।
भरत में लोग क्यों पसंद करते है आतिफ असलम को
दोस्तों भारत में आतिफ असलम की बहुत फैन फॉलोविंग है और आतिफ को भारत में बहुत प्यार भी दिया जाता है इन्होने बॉलीवुड को बहुत से सुपर हिट गानो से नवाज़ा है बहुत से लोग ऐसा भी है जो आतिफ असलम के गानो को रिपीट मोड़ पर सुनते है पहली नज़र में और बखुदा तुम्ही हो सांग जैसे कई गाने आतिफ असलम के सुपर डुपर हिट रहे है
बोलोवूड में सफ़कत अमानत हो मुस्तफा ज़ाहिद हो या आतिफ और राहत हो इन सभी ने समय समय पर अपने सुरो से नवाज़ा है सलमान खान की फिल्म टाइगर ज़िंदा है में आतिफ असलम का गाना दिल दिया गल्ला बोलोकबस्टर सिद्ध हुआ था अब इन सभी कलाकारों पर बायकॉट को खतम कर दिया है और ये सभी फिर से वापसी करने वाले है बॉलीवुड में।
REED MORE
Mirzapur season 3 release date announced:क्या मुन्ना भैय्या वापस आएंगे?