Shah Rukh Khan Save 8 Indian Ex Navy From Qatar: ये बात तो जग जाहिर है के शाहरुख खान की गल्फ कॉन्ट्री में कितनी बड़ी फैन फॉलोविंग है फिर वो चाहे UAE हो या क़तर ओमान सऊदी जॉर्डन लेबनान या बहरीन हर जगह शाहरुख खान को पसंद किया जाता है अब शाहरुख खान के फैन ने शोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आफत मचा रक्खी है
हमारे पास भी लोगो के बहुत से मेल आरहे है और लोग पूछ रहे है के क्या है आखिर ये मामला। क्या सच में शाहरुख खान ने भारत के 8 नेवी ऑफिसर को क़तर से दिलाई रिहाई आइये बात करते है इस बारे में विस्तार से के क्या हुआ है।
Shah Rukh Khan Save 8 Indian Ex Navy From Qata
Shah Rukh Khan Save 8 Indian Ex Navy From Qata?
दिसम्बर 2023 की ये खबर है जब क़तर की गवर्नमेंट ने जासूसी के इल्जाम लगा कर भारत के आठ नेवी ऑफिसर को मौत की सजा सुना दी थी इन नेवी ऑफिसर पर जासूसी का इल्जाम लगा दिया जाता है और सीधे तौर पर इन सभी आठ लोगो को फांसी की सजा सुना दी जाती है ये बात तो हम सभी लोग जानते ही है
के गल्फ कंट्री के नियम और कानून कितने सख्त है जब इन आठ लोगो की गिरफ्तारी हुई तब भारत में इनको छुड़ाने की मांग भी तेज़ी के साथ बढ़ने लगी सभी लोगो ने ये गुहार लगाना शुरू कर दिया के इन सबको भारत वापस लाना चाहिए तब भारत और क़तर के बीच बात चीत का सिलसिला शुरू हुआ तब दोनों ने मिलकर ये सेटल भी किया के इन लोगो को फांसी नहीं दी जाएगी इनको जेल में ही रक्खा जायेगा।
अब हुआ ये के इन सभी 8 भारतीय जवान को छोड़ दिया गया है तब बीजेपी के एक एमपी सुब्रमणियम स्वामी जिन्होंने रिसेंटली एक ट्वीट किया ये ट्वीट उन्होंने नरेंदर मोदी के ट्वीट पर ही किया जिस पर नरेंदर मोदी ने लिखा था के जल्द ही हम UAE और क़तर का दौरा करेंगे और हम अपने रिश्तो को और भी ज्यादा मज़बूत करेंगे।
क्या ट्वीट किया सुब्रमणियम स्वामी ने
Subramanian Swamy and SRK fans spread wild conspiracy theory that Bollywood star ensured return of Navy veterans from Qatar after Modi govt diplomacy failed. SRK has since denied intervention pic.twitter.com/sdf0G8JXnN
— The Pamphlet (@Pamphlet_in) February 13, 2024
सुब्रमणियम स्वामी ने ट्वीट किया के हमारी एजन्सी इन 8 ऑफिसर को वापस लाने में फेल हो गयी थी तब मोदी जी ने एक स्ट्रेजडी के तहत शाहरुख खान को क़तर भेजा शाहरुख खान दो तीन पहले ही क़तर गए हुए थे और शाहरुख खान वहा के बड़े नेता से मिले और इनकी बहुत सी फोटो भी शोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
खबरों की माने तो क़तर के नेता शाहरुख खान के फैन है अब सुब्रमणियम स्वामी ने जो बात बताई है उसमे कितनी सच्चाई है वो तो हम नहीं जानते पर इस खबर को सुनकर शाहरुख खान के फैन शोशल मीडिया पर पागल हो गए है हर जगह फोटो और ट्वीट करते हुए इनके फैन नज़र आरहे है।
शाहरुख खान की तरफ से क्या कहा गया इस खबर पर
Shah Rukh Khan Save 8 Indian Ex Navy From Qata
जब ये न्यूज़ कल वायरल हुई तभी शाहरुख खान की तरफ से भी एक अपडेट को निकाला गया शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी ने एक आधिकारिक बयाना दिया और कहा के जो भी बाते शोशल मीडिया पर फैलाई जा रही है उससे किसी भी प्रकार का कोई भी शाहरुख खान से ताल्लुक नहीं है हां शाहरुख खुश बहुत है इन 8 ऑफिसर के छूटने से पर शाहरुख खान का इनको छुड़ाने में ज़रा सा भी इन्वॉल्व नहीं रहा है।
फ़िलहाल तो इन 8 ऑफिसर के छुटने की ख़ुशी पुरे देश को है अब इसमें शाहरुख खान का हाथ है या नहीं ये किसी को भी नहीं पता सुब्रमणियम स्वामी समय समय पर इस तरह के बायांन देते रहते है पर अभी ये कहना सही नहीं होगा के इन 8 ऑफिसर को शाहरुख की मदद से छुड़ाया गया है
अब ये कोनसीडेंट भी हो सकता है के शाहरुख खान क़तर गए और वहा के राजा और मंत्रियो से मिले उसी बीच भारत के इन 8 ऑफिसर की रिहाई भी कर दी गयी इस तरह की खबरे कभी बाहर नहीं निकल पाती है हम आशा करते है के हमारा ये आर्टिकल आपको जरूर अच्छा लगा होगा धन्यवाद
READ MORE