Berlin Review HINDI:सेक्स रोमांच और एडवेंचर का डोज़ है बर्लिन फिल्म

Social Share

Berlin Review HINDI:Money Heist का एक कैरेकटर था जिसका नाम था बर्लिन ये कैरेक्टर Money Heist फिल्म में बहुत फेमस हो गया था और तभी नेटफ्लिक्स ने पर्टिकुलर बर्लिन के ऊपर ही अपनी एक वेब्सीरिज़ को बनाया है इस वेबसिरिज के ट्रेलर आने पर ही लोगो में फिल्म का इंतज़ार बहुत तेज़ी से देखने को मिल रहा था तो फाइनली इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 8 एपोसोड में रिलीज़ कर दिया गया है और ये फिल्म फैमिली के साथ बैठ कर देखने वाली बिलकुल भी नहीं है अब ये फिल्म Money Heist जैसी बन पायी है या नहीं आइये जानते है विस्तार से इसके बारे में।

Berlin Review HINDI

__Berlin Review HINDI

स्टोरी

बर्लिन फिल्म की स्टोरी भी Money Heist के जैसी ही है Money Heist में प्रोफ़ेसर हुआ करते थे वैसे ही इस फिल्म में बर्लिन है बर्लिन की खुद की एक टीम होती है और ये सभी लोग मिलकर एक खतरनाक चोरी को अंजाम देने में लगे होते है इसी चोरी के इर्द गिर्द बर्लिन फिल्म की स्टोरी घूमती रहती है क्या उतार चढ़ाव आते दिखाई देते है बर्लिन फिल्म में ये तो आप लोगो को फिल्म देख कर ही पता लगने वाला है हम स्टोरी को रिवील नहीं करना चाहते है।

Berlin Review HINDI

Berlin Review HINDI INSTAGRAM PIC

बर्लिन फिल्म में क्या पॉज़िटिव है

बर्लिन फिल्म में जो सबसे अच्छा है वो है इस फिल्म की सिनेमाटोग्राफी इस फिल्म की शूटिंग करी गयी है स्पेन और फ़्रांस में जो की बहुत ही खूबसूरत है आपको अलग ही फीलिंग आने वाली है इस फिल्म की सिनेमाटोग्राफी को देख कर फिल्म की लोकेशन बहुत अच्छी है और अगर कलर ग्रेडिंग की बात की जाए तो वो भी बहुत अच्छे इस फिल्म में करि गयी है

फिल्म की कलर ग्रेडिंग आपको आँखों को सुकून देगी बर्लिन के बारे में तो हमें पहले से ही पता था पर इस फिल्म में बर्लिन की परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छी है फिल्म में बर्लिन के अलावा और जो कैरेक्टर है उनकी एक्टिंग उतनी अच्छी नहीं है जितनी की बर्लिन की है।

फिल्म में एक कैरक्टर ब्रूस ली है उस ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है जब शुरू में वो कैरेक्टर आता है तो लगता है बोर करेगा पर जैसे जैसे फिल्म बढ़ती है ब्रूस ली ने फिल्म पर अपनी छाप छोड़ी है फिल्म में Money Heist जैसा तो थ्रिल नहीं देखने को मिलेगा पर हां फिल्म आपको थ्रिल करने वाली है।

Berlin Review HINDI

__Berlin Review HINDI

Berlin Review HINDI फिल्म में क्या गलतिया है

फिल्म में अच्छाई के साथ साथ कुछ बुराइया भी देखने को मिलती है सबसे खराब बात तो मुझे ये लगी के जब चोरी होती है तब हम पहले से ही गैस कर लेते है के अब ये होने वाला है और वही होता है ये थोड़ा अच्छा सा अच्छा नहीं लगा चीज़ो को बहुत बड़े लेवल पर नहीं दिखाया गया है जैसे Money Heist में दिखाया गया था Money Heist फिल्म को देखते हुए दर्शको को जितनी टेंशन होती थी वो इस फिल्म को देख कर नहीं होती है

Berlin Review HINDI

__Berlin Review HINDI INSTAGRAM PIC

फिल्म में कुछ ज़ादा ही रोमांस को दिखा दिया है जिसको देख कर आप बोर होने लग जायेगे इस फिल्म को वो ही दर्शक ज़ादा देखेंगे जिन्होंने Money Heist देखि है पर फिल्म में हद से ज़ादा रोमांस को डालना फिल्म के लिए थोड़ा निगेटिव पॉइंट है फिल्म में बर्लिंन का प्रोफेशन Money Heist के प्रोफ़ेसर के जितना दमदार नहीं दिखाया गया है फिल्म में बर्लिन अपनी आशिक़ी के लिए पूरी टीम की जान खतरे में डालने को तैयार है जो की Money Heist में ऐसा नहीं दिखाया गया था

Money Heist में प्रोफेसर को अपनी टीम प्यारी थी मिशन और पैसा ज्यादा प्यारा था वो आशिक़ी में पड़ा हुआ नहीं दिखाया जाता है अगर आपने Money Heist देखि है तो आप इस शो से काफी हद तक डिसअपोइंट होते हुए नज़र आएंगे Money Heist को काफी डिटेल और रिसर्च के साथ दिखाया जाता है उसका एक एपिसोड ख़तम होता है तो आपका दिल करेगा के तुरंत दूसरा एपिसोड भी देखे पर बर्लिन में ऐसा नहीं है अगर आपने Money Heist नहीं देखा हुआ है तब आपको ये शो बहुत अच्छा लगने वाला है क्युके तब आप इस शो को Money Heist से कम्पेयर नहीं करेंगे।

READ MORE

एक लड़की की वजह से अलग हुए थे ऋतिक और सुजैन:ritik roshan divorce

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    https://talecup.com/ jkdhjdhdjj@gmail.com khan Arslan

Leave a Comment