fighter movie run time:इस साल फाइटर फिल्म आने वाली है जिसकी हाइप बहुत बन गई है शोशल मीडिया पर फाइटर फिल्म के बारे में ही चर्चा हो रही है लोगो का मानना है के फाइटर फिल्म का रन टाइम ३ घंटे से ऊपर है कुछ लोग बोल रहे है के 3.20 मिनट है इसका रन टाइम इन्ही अफवाहों के बीच फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्त आंनद ने ट्वीट कर के बता दिया के फाइटर फिल्म का रन टाइम कितना होने वाला है।
Table of Contents about fighter movie run time
fighter movie run time फाइटर फिल्म ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की एक एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है जिसको एक विशाल स्तर पर शूट किया गया है और ये फिल्म हमें 25 जनवरी को सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है फिल्म देशभक्ति से भरी होने की वजह से 26 जनवरी Republic Day वाले दिन पर रिलीज़ की जा रही है फाइटर फिल्म के अगर कलाकारों की बात करे तो इस फिल्म हमें नज़र आने वाले है ऋतिक रोशन ,दीपिका पादुकोण।
अनिल कपूर ,कारण सिंह ग्रोवर ,अक्षय ओबराय ,संजीदा शेख ,तलत अजीज ,और संजीव जायसवाल फाइटर फिल्म सिद्धार्त आनंद की एक जेट वार मतलब इस फिल्म में हवा में एक्शन होते हुए दिखाए जायगे सिद्धार्त आनंद ऋतिक रोशन के साथ ये दूसरी फिल्म करने जा रहे है
इससे पहले उन्होंने वार में एक साथ काम किया था सिद्धांत और ऋतिक रोशन दोनों में बॉन्डिंग भी अच्छी है कुछ लोगो को कहना था के इसका रन टाइम तीन घंटे है कुछ लोग ३ घंटे २० मिनट बता रहे है इन्ही सब रुमर के बीच सिद्धार्त आनंद ने अपने एक्स अकाउंट में एक ट्वीट करके सबको बताया के फाइटर फिल्म का रन टाइम कितना होने वाला है।
सिद्धार्त आनंद ने बताया फाइटर फिल्म के रन टाइम के बारे में
सिद्धार्त आनंद ने फाइटर फिल्म के रन टाइम की बात आपने ट्विटर अकॉउंट पर शेयर किया उन्होंने बताया के फाइटर फिल्म का रन टाइम है दो घंटे चालीस मिनट का सिद्धार्त आनंद ने ये बता दिया के मार्केट में जो रुमर उड़ाया जा रहा है वो गलत है फाइटर फिल्म बहुत लम्बी फिल्म नहीं होने वाली दोस्तों आज के टाइम पर लोगो को बहुत लम्बी फिल्म देखना पसंद नहीं रील्स के ज़माने में लोग जल्दी बोर हो जाते है लम्बी फिल्मो से यही वजह रही है फाइटर फिल्म की लेंथ को छोटा करने की।
#Fighter run time rumours. Real run time is under 2 hours 40 minutes
— Siddharth Anand (@justSidAnand) December 31, 2023
फाइटर फिल्म का बजट कितना है
विकिपीडिया के अनुसार फाइटर फिल्म का बजट है 250 करोड़ रूपये ये एक बड़े बजट की फिल्म है फिल्म के सेट भारत से बाहर भी लगाए गए थे और इस फिल्म की शूटिंग इन्डिया में भी कई जगहों पर की गयी है कश्मीर में काफी टाइम तक फाइटर फिल्म की शूटिंग की गयी जिसमे हमें ऋतिक रोशन एक्शन करते हुए दिखाई देते है असंम में भी फिल्म के कई सीन को दर्शाया गया है फाइटर फिल्म की बात करे तो ये एक एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है फिल्म में हवा में एक्शन होते हुए दिखाए जायगे।
फाइटर फिल्म की कितनी हाइप बन चुकी है
__fighter movie run time
फाइटर फिल्म की हाइप बहुत बन रही है पर जवान और पठान के जितनी नहीं बन पा रही है फाइटर फिल्म का जवान की तरह ही ज्यादा परमोशनं नहीं किया जा रहा है दर्शको में फिल्म के प्रति काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है फाइटर फिल्म एक एरियल एक्शन फिल्म होने वाली है ऐसे एक्शन सीन हमें पहले देखने को नहीं मिले है
शोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन फैन क्लब इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे है वार फिल्म में ऋतिक और सिद्धार्त आनंद ने साथ में काम किया था इस लिए भी लोगो को बहुत बेसब्री से इस फिल्म का इंतज़ार है अनिल कपूर ऋतिक रोशन और दीपिका कपूर ने एक इंटरव्यू में बताया के कितनी मेहनत कर के उन्होंने इस फिल्म का निर्माण किया है कई बार फिल्म की शूटिंग करते हुए ऋतिक रोशन को घायल होना भी पड़ा।
read more
parking movie review hindi:पार्किंग रोज़मर्रा की ज़िंदगी के दर्शन कराती एक फिल्म