Table of Contents
who won masterchef india :मास्टर शेफ में इस बार मोहम्मद आशिक को मिली शानदार जीत आप को बता दे के सोनी लिव पर आने वाला शो मास्टरशेफ में विंनर की घोषणा कर दी गयी है इस कांटेस्ट में ४ लोग फाइनल में पहुंचे थे
१-मोहम्मद आशिक़
२-सूरज थापा
३-रुखसार सईद
४-नैम्बी जैसिका
who won masterchef india
विंनर का चयन करने के लिए इन चारो फ़िनलिस्ट से अपनी सिंगनेचर डिश बनाने को कही गयी और इसके लिए इन सभी को नब्बे मिनट का टाइम पीरियड दिया गया था ।
जिसमे सभी ने अपनी-अपनी डिश को तैयार किया और सभी की डिश जजों को बहुत अच्छी भी लगी मगर इनमे से जो सबसे अच्छी डिश थी वो थी मुहमद आशिक़ के द्वारा तैयार की गयी केकड़े की डिश जिसको टेस्ट करके जज हैरान रह गए के इतना स्वादिष्ट और लाजवाब स्वाद कैसे कोई बना सकता है और विकास ने उनकी तारीफ करते हुए कहा के आपके हाथो में खुदा की नेमत है रणवीर ने मोहम्मद आशिक की डिश को टेस्ट करते हुए ये कहा के मुझे सब लोग बोलते है के मै हर खाने में गलतिया बहुत निकालता हूँ पर पहली बार ऐसा हुआ है के मुझे इसमें किसी भी प्रकार की कोई भी
गलती नहीं मिली
____who won masterchef india 2023
कितने रूपये की धन राशि जीती मोहम्मद आशिक ने
मोहम्मद आशिक जो की इस बार के मास्टर शेफ में जीत हासिल कर मास्टर शेफ की ट्रॉफी के पहले हक़दार बने और इसके साथ ही उन्हें २५ लाख रूपये का पुरुस्कार भी दिया गया जिसको पा कर मोहम्मद आशिक़ भावुक होते हुए दिखे वही दूसरे नंबर आये कंटेस्टेंट रुखसार सईद को ५ लाख की धनरशि पुरुस्कार के रूप में दी गयी।
मास्टर शेफ की ट्रॉफी जीतने वाले विजेता कौन है
मोहम्मद आशिक का घर मैंगलोर में है इस शो में शामिल होने से पहले मोहम्मद आशिक की एक छोटी सी जूस की दूकान थी जिसको वो खुद ही चलाते थे क्युके उनके ऊपर अपने परिवार की पूरी जिम्मेदारी थी इस वजह से वो अपनी लाइफ में आगे नहीं बढ़ पा रहे थे इससे पहले भी मोहम्मद आशिक़ मास्टरशेफ ७ में भाग ले चुके है पर वो बहार कर दिए गए थे पर फिर भी वे डेट रहे और दूसरी बार जीत का सेहरा पहन कर ही मास्टर शेफ से बाहर आये
____who won masterchef india 2023
मास्टर शेफ में जितने वाले मोहम्मद आशिक़ के लिए रणवीर बरार ने क्या कहा
रणवीर बरार ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के आशिक को बधाई दी और लिखा के ६ हफ्तों के चुनती पूर्ण सफर के बाद आखिर आज हमारे पास मास्टर शेफ का सीजन ८ का शेफ है और आपने अपने कठिन पर्यासो के बल पर आज ये साबित कर दिया के अगर इंसान हिम्मत ना हारे तब अपने प्रयासों से वे कठिन से कठिन कार्यो पर विजय प्राप्त कर सकता है।
मोहम्मद आशिक़ ने जीतने के बाद क्या कहा
मास्टरशेफ ८ में जीतने वाले मोहम्मद आशिक़ ने ट्रॉफी जितने के बाद बहुत आभार जताया और कहा के मैंने इस शो पर आकर रोज़ कुछ न कुछ नया सीखा है जो मै शायद कभी भी न सीख पाता मेरे लिए इस शो में आकर ट्रॉफी जितना किसी सपने जैसा ही है
पिछले सीजन में हारने के बाद भी मैंने हार नहीं मानी थी और इस बार कठिन प्रयास करके खुद पर मेहनत कर के बहुत से परेशानियो का सामना कर के इस जीत को हासिल किया ये मेरे साथ-साथ उन सब की जीत है जिनके सामने बहुत से परेशानिया है पर फिर भी वो सब जीत के लिए अग्रसर है और निरंतर प्रयास करे जा रहे है मै सभी जजों का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने मुझे आत्मबल दिया.
Read more aritcal
Most Popular Korean Series,ये सात कोरियन फिल्मे जो कोरिया से ज़ादा भारत में देखि जा रही है