Table of Contents
dunki Actor Jeremy Wheeler:शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की डंकी २१ दिसम्बर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की जा रही है और इस फिल्म में बहुत से कलाकार हमें नज़र आने वाले है डंकी में शाहरुख़ खान के साथ ही तापसी पन्नू विक्की कौशल सुनील गोरवार विक्रम कोचर सतीश शाह बोमन ईरानी और dunki Actor Jeremy Wheeler भी नज़र आने वाले है आखिर कौन है dunki Actor Jeremy Wheeler आइये जानते है इनके बारे में।
कौन है dunki Actor Jeremy Wheeler
dunki Actor Jeremy Wheeler:जेरेमी व्हीलर राजकुमार हिरानी की डंकी फिल्म में जज की भूमिका में नज़र आने वाले है आइये जानते है जेरेमी व्हीलर के बारे में जेरेमी व्हीलर एक ब्रिटश अभिनेता है और वो इस टाइम पर हंगरी में रहते है और हंगरी में रह कर ही वही पर काम करते है जेरेमी व्हीलर का जन्म ब्रिटेन में हुआ था जेरेमी व्हीलर बहुत से देश में रह कर काम कर चुके है इनमे से सबसे ज्यादा टाइम उन्होंने ब्रिटेन ,इंग्लैण्ड ,फ़्रांस और ज़ाम्बिया में गुजारा है।
जेरेमी व्हीलर अपनी पत्नी के साथ हंगरी के एक सून सान वाले इलाके में अपने फार्म हाउस पर रहते है उनके साथ उनके ४ कुत्ते भी है जेरेमी व्हीलर को कुत्तो से अधिक प्रेम है और वो अकेले ही रहना पसंद करते है जेरेमी व्हीलर ने कुछ बेहतरीन फिल्मो में काम किया है जिनमे से मिसेज हैरिस ,गोज़ टू पेरिस, कर्टिज़, डंकी और बॉर्डरलैंड्स जो की २०२४ में रिलीज़ होगी जेरेमी व्हीलर की अगर संपत्ति के बारे में बात करे तो इनकी कुल सपत्ति एक अनुमान के मुताबिक $1-5 मिलियन अमेरिकी डॉलर है और जेरेमी व्हीलर की लम्बाई ५ फिट ११ इंच की है ।
__dunki Actor Jeremy Wheeler
Jeremy Wheeler के द्वारा की गयी कुछ फिल्मो के नाम
१-Archive
२-Mrs. Harris Goes to Paris
३-The Invitation
४-Poor Things
५-The Brutalist
६-Curtiz
७-Night Howl
८-The Crown
९-Extinction
१०-Houdini
dunki Actor Jeremy Wheeler को कैसे मिला डंकी में काम करने का मौका
जेरेमी व्हीलर को बहुत कम ही लोग जानते है क्यों के वो गुमनाम ज़िंदगी बिताने में यकीन रखते है ब्रटिश मूल के निवासी जेरेमी व्हीलर अपनी पत्नी के साथ हंगरी के एक एकांत से गांव में अपने ४ कुत्तो के साथ रहते है और सादी ज़िंदगी बिताते है
जेरेमी व्हीलर को कभी लाइम लाइट में रहने का मौका नहीं मिला या फिर कह लीजिये उनकी प्रतिभा को उस तरीके से सराहा ही नहीं गया जो उनके अंदर थी जेरेमी व्हीलर बहुत प्रतिभा से भरे व्यक्त्तिव वाले इंसान है जीवन में उन्होंने बहुत काम तो नहीं किया पर जितना भी काम किया वो बेस्ट था ज़िंदगी के इस पड़ाव पर आकर उनको एक हिंदी फिल्म डंकी में काम करने का मौका मिला
__dunki Actor Jeremy Wheeler
जेरेमी व्हीलर कहते है के सिनेमा की परख हिन्दुस्तानियो में कूट कूट कर भरी हुई है वो हिंदी सिनेमा से बहुत प्यार करते है राजकुमार हिरानी जैसे बॉलीवुड के बेस्ट डायरेक्टर को कौन नहीं जनता वो अपनी फिल्मो में कैरेक्टर का सेलेक्शन ऐसे ही आंख बंद कर के नहीं करते है पहले वो उस बन्दे पर पूरी रिसर्च करते है बाद में ही उसको अपनी फिल्म में कास्ट करते है
हमें राजकुमार हिरानी की परख को इस तरह से ही समझना होगा के उन्होंने किस तरह से हंगरी के एक गांव में रहने वाले अधेड़ उम्र के इंसान को खोज लिया और उनको अपनी फिल्म में जज की भूमिका दी अब राजकुमार हिरानी ने उनको खोजा है तो कोई न कोई बात तो होगी ही जेरेमी व्हीलर के अंदर। ये हमें २१ दिंसबर को फिल्म देखने के बाद पता चल ही जायगा
डंकी ने अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में कमाए ५ करोड़ रूपये
डंकी की भारत में एडवांस बुकिंग को खोल दिया गया है और आकड़ो को देख कर ऐसा ही लग रहा है के डंकी बॉक्स ऑफिस पर धमाल करने वाली है
जी हा क्युकी डंकी ने अपने पहले दिन में ही ५ करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है sacnilk.com के अनुसार डंकी की भारत के सभी स्टेट में एडवांस बुकिंग को खोल दिया है और सबसे ज्यादा बुकिंग मुंबई में होती हुई दिखी है मुंबई में डंकी ने अपने पहले दिन में 85.35 Lac की बुकिंग करि है और इसके शो की बात करे तो महारष्ट्र में इसके टोटल शो 1121 है। दिल्ली की बात करे तो दिल्ली एडवांस बुकिंग में दूसरे नंबर आती है दिल्ली ने 81.03 Lac रूपये और शो काउंट की बात करे तो ७५४ शो है।
शाहरुख़ खान दुबई में अपनी फिल्म के प्रमोशन में गोबलाल विलेज पहुंचे
शाहरख खान की टीम ने डंकी फिल्म का प्रमोशन का काम बहुत ज़ोरो शोरो से शुरू कर दिया है कल वो अपनी टीम के साथ दुबई गोलबल विलेज पहुंचे जहा हज़ारो की भीड़ को शाहरुख़ खान ने सम्बोधित किया और कहा के डंकी आप सब की फिल्म है आपके जीवन पर आधारित है।
पाकिस्तान बंगलदेश नेपाल श्रीलंका से आप सभी अपने अपने घरो को छोड़ कर यहां काम की की तलाश में आये और यही बस गए आप लोगो ने अपना घर भी खरीद लिया पर अपने वतन जाने की आपके अंदर आज भी लालसा बननी हुई होगी। अपने वतन से प्यार ही कुछ ऐसा है आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में चले जाए पर अच्छा आपको अपने देश में लौटकर ही लगेगा डंकी फिल्म उसी घर की बात करने वाली है जहा आप सबका दिल लगा हुआ है।
read more
dunki movie village पंजाब के इस गांव में करी गयी थी डंकी फिल्म की शूटिंग