Table of Contents
कौन है Dunki Actor Vikram Kochhar–
Dunki Actor Vikram Kochhar:दोस्तों आज हम अपने इस आर्टिकल में बताये गे डंकी के एक्टर विक्रम कोचर के बारे में विक्रम का जन्म १७ सिप्टेम्बर 1983 में हरयाणा में हुआ था इन्होने बहुत से फिल्मे टीवी शो और वेब सीरीज में काम किया है ये एक बहुत ही प्रतिभा शाली एक्टर है जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर डंकी जैसी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका बनाया। विक्रम ने थैंक गॉड,केसरी, मिली जैसी कुछ सुप्रसिद्ध फिल्मो में काम किया है। विक्रम कोचर थियटर से जुड़े हुए आर्टिस्ट है
__Dunki Actor Vikram Kochhar
क्या कहा बग्गू ने डंकी फिल्म के बारे में
डंकी फिल्म में विक्रम कोचर बग्गू की भूमिका निभा रहे है और उन्होंने अपने एक इंटरविव में ये बताया के अभी आपने डंकी के ट्रेलर में सिर्फ १० % ही देखा है फिल्म में आपको बहुत कुछ देखने को मिलने वाला जो आपको आशचर्य चकित करने वाला है विक्रम ने फ़िल्मी फीवर को कुछ दिन पहले एक इंटरविव दिया उसमे उन्होंने कहा की शाहरुख़ खान एक ऐसे अभिनेता है जो अपनी साथी कलाकरो के साथ बहुत सहज रहते है और हर एक चीज़ को आसान बना देते है।
विक्रम ने आगे बताया के मुझे ऐसा कभी अहसास नहीं हुआ के मै एक सुपरस्टार के साथ काम कर रहा हूँ
राजकुमार हिरानी के बारे में बताते हुए विक्रम ने कहा के उन्हें सिनेमा की बहुत समझ है वो हर शार्ट को नाप कर शूट करते है फ्रेम बाई फ्रेम डंकी की और बात करते हुए विक्रम ने बताया के डंकी फिल्म रियल्टी से जुडी है जिस विषय में ये फिल्म बनायीं गयी है उस पर पहले इतनी बात नहीं की गयी जितनी की इस फिल्म में करि जाने वाली है। फिल्म के सभी पात्र रिअलिस्टिक नज़र आने वाले है।
__Dunki Actor Vikram Kochhar
कौन कौन सी महत्वपूर्ण बातो को खुलकर दिखाया जाने वाला है डंकी में
विक्रम कोचर डंकी के बारे में बात करते हुए बताते है के फिल्म में ऐसा कुछ नहीं दिखाया गया है जो असल ज़िंदगी में होता नहीं है फिल्म में वही दिखाया गया है जो लोगो की असल ज़िंदगी में हुआ है विक्रम ने बताया के फिल्म बहुत इमोशनल और कॉमेडी होने वाली है शोशल मीडिया पर मैमर के मज़े होने वाले है इस फिल्म पर बहुत से मीम बनने वाले है फिल्म आपको हसायगी और रुलाएगी भी कुल मिलाकर आपका भरपूर मनोरजन करने वाली है।
__Dunki Actor Vikram Kochhar
ढाई साल का टाइम लगा डंकी फिल्म को बनने में
विक्रम कोचर ने बताया के डंकी फिल्म को बनाने में ढाई साल का वक़्त लगा और इस फिल्म को बनाने में बहुत मेहनत भी लगी है फिल्म में हर एक शार्ट पर भरपूर काम किया है स्टोरी पर पूरी तरह से रिसर्च करि गयी है अलग अलग लोकेशंन पर इसकी शूटिंग करि गयी है जोकि बहुत ही डिफिकल्ट होता है किसी फिल्म के लिए अलग अलग लोकेशन पर शूटिंग करना।
डंकी फिल्म की शूटिंग लोकेशन
डंकी फिल्म की शूटिंग की बात करि जाए तो डंकी फिल्म जबलपुर, कश्मीर, मुंबई फिल्म सिटी ,लंदन, जेद्दा, सऊदी अरब और हंगरी में इसकी शूटिंग करि गई क्या आप जानते है के पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब में की गयी है वो तो शाहरुख़ खान की बादशाहत का नतीजा है के जो उन्हें खुद निमंत्रण मिला सऊदी अरब में शूटिंग करने का सऊदी अरब के जेद्दा में डंकी को बड़े दर्जे पर शूट किया गया सऊदी अरब की बेमिसाल खूबसूरती को आप डंकी फिल्म में देख सकेंगे।
विक्रम कोचर की ज़िंदगी के बारे में
विक्रम कोचर के पिता जी आर्मी में थे और वो चाहते थे विक्रम भी आर्मी में रह कर देश की सेवा करे पर विक्रम का मन एक्टिंग में लगता था विक्रम के एक्टिंग के लगाव की वजह से उनकी फैमिली ने भी उनको सपोर्ट किया बचपन से ही उन्होंने स्कूल के ड्रामो में भाग लेना शुरू कर दिया था।
विक्रम कोचर ने अपना एडमिशन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ड्रामा में ले लिया और वो एक्टिंग की किताबे पड़ने लगे जहा से उन्होंने बहुत कुछ सीखा कुछ टाइम दिल्ली रहने के बाद वो मुंबई चले गए और उनका स्ट्रगल शुरू हो गया जो कहा जा सकता है के आज भी चल रहा है विक्रम को पहली बॉलीवुड फिल्म जो मिली थी उसका नाम था मटरू की बिजली का मन डोला फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी बॉक्स ऑफिस पर
उसके बाद विक्रम कोचर ने एक सीरियल में काम किया सुमित संभाल लेगा इसमें भी उनको थोड़ी पहचान मिली पर ये शो उन्होंने ज्यादा टाइम तक नहीं किया उनका मन फिल्मो में आने का था जब फिल्म मनमर्ज़िया में विक्रम ने काम किया उसके बाद से विक्रम कोचर लाइम लाइट में आये फिल्म में रोल बड़ा न होने पर भी उनको फिल्म में नोटिस किया गया
रक्तांचल फिल्म से वो सनकी पाण्ड्य का किरदार निभा कर लोगो में अपनी पहचान दिला पाए अब वो राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नज़र आएंगे देखना ये है के क्या डंकी फिल्म उनकी किस्मत बदल देगी या नहीं हम आशा करते है के डंकी फिल्म के बाद से विक्रम कोचर को और भी अच्छी अच्छी फिल्मे मिले और वो हमें इसी तरह से मनोरजन करते रहे।
read more
Dunki India Advance Booking Open:आज से खुल रही भारत में एडवांस बुकिंग डंकी क्या मचाएगी धमाल