raj kumar hirani next movie:राजकुमार हिरानी फिल्मो के जादूगर माने जाते है उनकी सभी फिल्मे हमारे दिमाग पर ऐसा जादुई असर डालती है के हम उनकी फिल्मो में मंत्रमुग्द हो जाते है एक अजीब सी कशिश देखने को मिलती है उनके डायरेक्शन में राजकुमार हिरानी ने अपनी पहली फिल्म बनायीं थी संजय के साथ संजय दत्त की उस फिल्म का नाम था मुन्ना भाई और इस फिल्म ने लोगो को राजकुमार हिरानी का दीवाना बना दिया फिल्म में मुन्ना भाई और सर्किट का किरदार बहुत ही फेमस हुआ था
Table of Contents
__raj kumar hirani next movie
क्या खास होता है राजू हिरानी की फिल्मो में
राजू अलग अलग तरह की कॉमेडी और इमोशनल ड्रामा से भरी हुई फिल्मे बनाते है इनकी हर फिल्मो में हमे एक शोसल मैसेज देखने को जरुरु मिलता है राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मो में एक्सपैरिमेंट करने के लिए भी जाने जाते है वो तरह तरह के एक्सपैरिमेंट अपनी फिल्मो के जरिये करते है और देखते है इन एक्सपैरिमेंट पर दर्शक किस तरह से रिएक्ट करते है।
__raj kumar hirani next movie
राजकुमार हिरानी की अनसुनी कहानिया
raj kumar hirani next movie पर हम आगे बात करेंगे पहले जानते है के उनके जीवन की कुछ अनसुनी कहानियों के बारे में राजकुमार हिरानी ने अपने जीवन में जो भी फिल्मे बनायीं है वो सुपर डुपर हिट रही है इनकी फिल्मो की लिस्ट कुछ प्रकार से है
१-मुन्ना भाई MBBS
२-लगे रहो मुन्ना भाई
३-३ इडियट
४-PK
५ -संजू
__raj kumar hirani next movie
ये पांचो एक ब्लॉकबस्टर मूवी है जिनको आप जितनी भी बार देखते है नयी सी दिखती है इन फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया उनकी फिल्मे मनोरजन के साथ साथ हमें एक शोसल मैसेज भी देती है जो हमारे दिल को बहुत आसानी से छू जाती है राजकुमार हिरानी सिंधी है और इनका जन्म नाग पुर में हुआ था राजकुमार के पिता उन्हें CA बनाना चाहते
थे क्यों की राजकुमार हिरानी ने कॉमर्स से अपनी पढ़ाई पूरी करि थी इनका एक बेटा भी है जिसका नाम मिहिर हिरानी है शुरुवाती दिनों में उन्होंने अड्वर्टाइज़ की दुनिया में कदम रक्खा और बहुत से ऐड में उन्होंने खुद भी एक्टिंग करि पर उनको तो फिल्मे बनानी थी विज्ञापन से ब्रेक लेकर विधु विनोद चोपड़ा के साथ मिलकर काम करना शुरू कर दिया उन्होंने अपनी पहली फिल्म मुन्ना भाई mbbs बनायीं और फिल्मो पर उनका जादू चलने लगा जो आज भी चल रहा है।
डंकी के बाद कौन सी फिल्म आने वाली है raj kumar hirani next movie
राजकुमार हिरानी की डंकी २१ दिसम्बर को रिलीज़ होने के लिए तैयार है लोगो के मन में एक बात चल रही है के राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म कौन सी होने वाली है राजकुमार हिरानी मास्टर क्लास डयरेक्टर कहे जाते है और लोगो को भी इनकी फिल्मो का इंतज़ार रहता है डंकी के आने के बाद कौन सा अगला प्रोजेक्ट होने वाला है राजकुमार हिरानी दूसरे डायरेक्टर की तरह काम नहीं करते
__raj kumar hirani next movie
राज कुमार हिरानी एक बार में एक ही फिल्म को बनाते है पर हमारे सूत्रों के अनुसार जो खबर निकल आरही है वो ये है के ये अपनी अगली फिल्म में रणबीर कपूर को कास्ट करने वाले है
राजकुमार हिरानी की पहले की फिल्मो में रणवीर कपूर को देखा गया है pk और sanju में दोनों ने मिलकर काम किया है। पहले लोगो का कहना था के आमिर होने वाले है उनकी अगली फिल्म के हीरो पर अभी इस दावे पर मोहर नहीं लगी है।
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है २०२५ में हो सकता है हमें रणबीर कपूर और राजकुमार हिरानी एक साथ नज़र आते दिखे इस फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है राजकुमार हिरानी अपनी फिल्मो को बनाने में बहुत टाइम लेते है डंकी को बनने में भी ढाई साल का वक़्त लगा है हो सकता है के ये फिल्म सौरव गांगुली की बायोपिक पर आधारित हो।
read more
की फिल्म का कौन है वो कलाकार जिसको हंगरी के एक गांव से ढूंढ कर लाया गया