Dunki Tapsee Pannu:21 दिसंबर 2023 को शाहरुख खान और तापसी पन्नू की राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित Dunki फिल्म रिलीज होने वाली है यह एक कॉमेडी से भरी हुई इलीगल तरीके से बॉर्डर पार करने से संबंधित फिल्म है जिसमें शाहरुख खान सहित उनके चार दोस्तों के साथ जिसमे Tapsee pannu भी शामिल है विदेश जाने के लिए बॉर्डर को इलीगल तरीके से पार करते हैं और फिर किस तरह वापस घर आने के लिए उन्हें स्ट्रगल करना पड़ता है।
Table of Contents
Dunki Tapsee Pannu ने किया बेहद खूबसूरत तरीके से किये काम
इस कहानी को बहुत ही खूबसूरत तरीके से Dunki मे प्रस्तुत किया गया है। King khan और Tapsee Pannu की पंजाबी जोड़ी दर्शकों को खूब लुभा रही है। Shahrukh khan ने तो अपने फिल्मी करियर में कई पंजाबी रोल निभाए हैं जिसमें Veer Zara एक बहुत ही पसंद की जाने वाली फिल्म है लेकिन तापसी पन्नू ने अपने फ़िल्मी करियर मे पहला पंजाबन का रोल निभाया है और दर्शक फिल्म के ट्रेलर में इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं।
__Dunki Tapsee Pannu
1- Dunki सेंसर बोर्ड पर अप्रूवल के चलते 4 सीन में किया गया बदलाव –
2023 का अंत आने वाला है और साल का ये अंत शाहरुख खान के दीवानों के लिए उत्साह से भरा होने वाला है 21 दिसंबर 2023 को शाहरुख खान की डंकी Dunki बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के लिए तैयार है। आपको बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और सेंसर बोर्ड का अप्रूवल भी मिल गया है लेकिन फिल्म के कई सीन है जिन्हें सेंसर बोर्ड की काट छांट का शिकार होना पड़ा। आईए जानते हैं उन सीन के बारे में –
- सेंसर बोर्ड के अप्रूवल के चक्करमे मे फिल्म के कुछ अनसीन सीन लीक हो गए थे जिनमें बदलाव किया गया है और इन बदले हुए सीन में imigrants (अप्रवासी)शब्द भी शामिल है।
- फिल्म में Hardy की भूमिका निभा रहे शाहरुख खान की शादी वाले सीन में बदलाव किया गया है जो पहले अपनी शादी के लिए वर्दी पहन कर घोड़े पर बैठकर आते हुए दिखाया गया था।
- Dunki को सेंसर बोर्ड ने एंटी सुसाइड डिस्क्लेमर पर ध्यान देने के लिए आगाह किया। दरअसल फिल्म के किसी कैरेक्टर के द्वारा आत्महत्या अटेम्प्ट करते हुए दिखाया गया है जिसके लिए सेंसर बोर्ड ने अंतिम सुसाइड डिस्क्लेमर यूज़ करने के लिए कहा।
- Dunki फिल्म के फाइनल रन टाइम में भी बदलाव आया है सेंसर बोर्ड की काट छाट के बाद फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 2 घंटे 41 सेकंड हो गया है जो पहले कुछ और था।
__Dunki Tapsee Pannu
2- Tapsee Pannu की आगामी फिल्म Dunki का एक शब्द में दिया रिव्यु Tarun Adarsh ने बोले मेगा ब्लॉकबस्टर होने वाली है Dunki-
तापसी पन्नू और शाहरुख खान की आने वाली फिल्म डंकी के लिए एक बहुत ही मशहूर आलोचक जिनका नाम तरुण आदर्श है X (ट्विटर ) पर अपने अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए एक शब्द में रिव्यू दिया है और आने वाली फिल्म को मेगा ब्लॉकबस्टर बताया है। तरुण आदर्श ने फिल्म को 4 स्टार देते हुए फिल्म की कहानी के बारे में कहा है कि रिश्तों और भावनाओं के चारों और घूमती हुई कहानी है जिसमें सभी कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन दिया है।
__Dunki Tapsee Pannu
डंकी के पहले दिन की एडवांस बुकिंग
डंकी फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन हो चुकी है आज सुबह से ही ऐसी खबरे गूगल पर यूट्यूब पर चलती हुई दिख रही थी पर जब हम बुक मई शो पर जाकर चेक करते थे तो वहा पर कभी दिखाता था कभी नहीं दिखाता था ये कोई टेक्निकल फाल्ट था या कुछ और ये तो नहीं पता चल पाया पर शाहरुख़ खान के फैन बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे डंकी फिल्म का एडवांस बुकिंग कब से चालू होगा। लोगो में एडवांस बुकिंग को लेकर अलग ही क्रेज़ चल रहा है सभी ये चाह रहे है के जल्दी से जल्दी टिकिट बुक करवा ले और अपनी सीट सुरक्षति कर लें।
__Dunki Tapsee Pannu
डंकी की एडवांस बुकिंग शाम को फाइनली शुरू कर दी गयी और अभी तक अगर डंकी के एडवांस बुकिंग में कितनी बुकिंग हो गयी है की बात करी जाए तो अभी तक 17000 टिकिट बुक कर लिए गए है शाहरुख खान का जलवा ही कुछ ऐसा है बॉक्स ऑफिस पर आग लगने वाली है
अब ये कल पता चलेगा की कल के दिन यानि १७ दिंसबर को कितनी टिकिट बुक होगी शाहरुख़ खान और राजकुमारी हिरानी की फिल्म डंकी कितना कलेक्शंन करने वाली है ये तो वक़्त बताएगा पर हां इसकी अडवांस बुकिंग बहुत तेज़ी के साथ बढ़ने वाली है शाहरुख़ के फैन क्लब के द्वारा फिल्म का ज़ोरो से प्रमोशन किया जा रहा है बहुत से फैन क्लब डंकी फिल्म के इवेंट भी ऑर्गनाइज़ करवा रहे है टी शर्ट और बैंड बाट रहे है।
फ़िल्मी पंण्डितों की माने तो डंकी फिल्म १००% पैसा वसूल फिल्म होने वाली है सेंसर बोर्ड के मेंबर ने खड़े हो कर तालीया बजायी है इस फिल्म को देखने के बाद ये अपने में डंकी फिल्म के लिए बहुत बड़ी बात मानी जा रही है। सेंसर से ऐसा रिस्पॉन्स मिलने के बाद शाहरुख़ खान को भी बहुत ख़ुशी मिली और उन्होंने एक ट्वीट कर के सबका शुक्रिया अदा किया डंकी फिल्म २१ दिस्मबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ की जाए गी
3- Dunki Tapsee Pannu ने फिल्मी दुनिया में आने से पहले मॉडलिंग के क्षेत्र में रखा था कदम –
Tapsee Pannu डंकी की मुख्य अभिनेत्री ने अपने फ़िल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया है जिनमे तमिल तेलुगू मलयालम और हिंदी फिल्में शामिल है। बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने से पहले तापसी पन्नू मॉडलिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेर रही थी जिसके लिए उन्हें कई अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। Tapsee Pannu को 2008 में एक मॉडल के रूप में Pantaloon Femina fresh face और Safi Femina Miss Beautiful की उपाधि दी गई।
2010 में तेलुगु फिल्म झमुंडी नागम Jhamundi Nagam से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।Tapsee Pannu का जन्म 1 अगस्त 1987 को दिल्ली में हुआ, Guru Teg Bahadur Institute of Technology से डिग्री हासिल की और कुछ दिनों सॉफ्टवेयर की दुनिया में काम किआ।2010 में एक तेलुगू फिल्म में काम करने के बाद बॉलीवुड की दुनिया में चश्मे बद्दूर Chashme Baddur फिल्म से कदम रखा इसके बाद Baby, Pink,Naam Shabana, Judwa 2 जैसी फिल्मों में काम किया और हसीन दिलरूबा Haseen Dilruba और Rashmi Rocket उनकी आने वाली फिल्में है।
4- Dunki रिलीज से पहले मालदीव्स क्या खूबसूरत सूर्यास्त की तस्वीर साझा की Tapsee Pannu ने –
अपनी आने वाली फिल्म Dunki की रिलीज से पहले तापसी पन्नू मालदीव्स में छुट्टियों के मजे कर रही हैं जिससे जुड़े हुए कई वीडियो और फोटोस उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं इसके साथ ही समुद्र के किनारे डूबते हुए सूरज की सुंदरता का वर्णन भी किया है।
Read more