अंग्रेज़ो ने भी बना दी बाहुबली:Dune Part 2 Movie Review hindi

Social Share

Dune Part 2 Movie Review hindi:Dune Part 2 आज यानि एक मार्च शुक्रवार को दुनिया के सभी सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दी गयी है। इस फिल्म की हाइप को देखते हुए मेकर ने इसके पहले पार्ट को दोबारा से रिलीज़ किया था के लोग इसका पहला पार्ट एक बार फिर से देख कर अपनी यादो को ताज़ा कर सके


हम भी इस फिल्म को देखने के लिए बहुत उत्साहित थे वजह ये थी की हमने इसका पहला पार्ट देखा था और वो बहुत ही ज़बरदस्त था Dune पार्ट १ आया था 2021 में ये एक साइंस फिक्शन फिल्म है तो अगर आपको सांइंस फिक्शन फिल्म में ज़रा सा भी इंटरेस्ट है तो ये फिल्म आपके लिए किसी उपहार से कम नहीं होने वाली है। Dune के पहला भाग 165 मिलीयन डॉलर में बनाया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ४३४.8 मिलियन डॉलर की कमाई की थी बॉक्स ऑफिस पर जो की काफी बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी बॉक्स ऑफिस पर अब काफी इंतज़ार के बाद Dune Part 2 फ़िनली हमें देखने को मिल ही गया।

कैसी है ये फिल्म आइये करते है हम Dune: Part 2 Movie Review hindi

क्या ख़ास है Dune Part 2 फिल्म में

फिल्म में इतना कुछ दिखाया गया है के शायद इसको रिव्यु में बताया न जा सके पर हम यहाँ पर इस फिल्म के कुछ पॉइंट जरूर आपको बतायेगे जिससे की आपको ये फिल्म देखने जाने में हेल्प मिल सके।अगर हम Dune Part 2 को कंपेर करे Dune Part १ से तो फिल्म की शुरवात में दिखाए जाने वाले सीन से ही आपको पता लग जायेगा के फिल्म में सब कुछ बड़ा बड़ा दिखाया जाने वाला है Dune Part १ से जो हमें इसके ट्रेलर में दिखाया गया है उससे कही अधिक हमें इस फिल्म में देखने को मिलने वाला है।


फिल्म के बहुत से ऐसे VFX है जो बड़े परदे पर देखने से अलग सा अनुभव देता है और अगर आपने ये फिल्म IMEX सिनेमा में देख लिया तो बाप रे बाप रे आपका एक्सपीरियंस तो अलग ही लेवल का होने वाला है।

Dune Part 2 Movie Review hindi

Dune Part 2 Movie Review hindi

Dune Part 2 Movie क्या बाहुबली जैसी है

Dune Part 2 Movie खुद को किस तरह से रिलेट कर पा रही है बाहुबली फिल्म से आईये जानते है फ्रैंक हर्बड के नॉवल में जो ट्रेजडी दिखाई गयी है उस ट्रेजडी को फिल्म के डायरेक्टर डेनिस ने बहुत ही खूबसूरती के साथ हमारे सामने पेश किया है। Dune Part २ हमें खुद से इमोशनली कनेक्ट करने की कोशिश करती है।

डायरेक्टर डेनिस बिना किसी देरी के हमें हरेकिस की दुनिया में भेज देते है। जहा पर पाल और उसकी माँ जेरिका अपने आप को फरमान के गुरुप के साथ पाती है। उसकी पूरी फैमिली और राज्य को खतम कर दिया गया है। Dune: Part 2 के हर एक वॉर सेटअप और उसका सीक्ववेंस आपको बिना पलक झपकाए फिल्म देखते रहने के लिए मज़बूर कर देने वाली है।

बेस्ट पार्ट क्या है Dune Part 2 Movie का

अगर इस फ़िल्म के बेस्ट पार्ट की बात की जाए तो वो है फिल्म में दिखाए जाने वाले एक्शन बड़े बड़े सेट प्रोडक्शन वैलु VFX और इमोशन जो इस फिल्म में देखने को मिलता है उसे हम इस फिल्म की यू एस पी भी बोल सकते है फिल्म में आपको बहुत से ट्विस्ट और टर्म सरप्राइज़ करने वाले है जो आपने सोचा भी नहीं होगा Dune Part 2 में हमें कुछ नए कैरेक्टर देखने को मिलने वाले है जो की आपको फिल्म देखने पर ही पता लगेगा।

स्क्रीन प्ले

डायरेक्टर डेनिस ने बहुत अच्छा स्क्रीन प्ले किया है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाये उतनी कम है जिस तरह से Dune: Part 2 में भविष्य के बारे में दिखाया गया है वो अद्भुद है जिस तरह से इसके पहले पार्ट में दिखाया गया है के पाल को भयनक सपने आते है उन सपनो को फिल्म के दूसरे भाग में सच होते हुए दिखाया गया है।

और वो कुछ अजनबी इंसानो को भी अपने सपने में देखता है तब हम एक दर्शक की तरह इस तरह की चीज़ो को देखने का इंतज़ार करते है के कौन वो अजनबी इंसान है जो पोल के सपने में आते हुए दिखयी दे रहे है डायरेक्टर साहब ने बहुत अच्छे से फिल्म में दर्शाया है के कैसे एक आम इंसान से एक शक्ति शाली योद्धा और मसीहा बन जाता है किस तरह से पोल फरमन के लोगो के साथ घुल मिल जाता है। और किस तरह से फरमन के लोग पोल को मसीहा मानने लगते है। फिल्म में बड़े बड़े रेगिस्तानी कीड़े भी दिखाए गए है।

Dune Part 2 Movie Review hindi

Dune Part 2 Movie Review hindi

बैकग्राउंड स्कोर

फिल्म को देख कर ऐसा लगता है के मेकर ने बैकग्रॉउंड स्कोर के लिए बहुत मेहनत की है मूवी के हर एक सीन और इसके एक्शन सीन पर जिस तरह की हमें बी जी एम सुनने को मिलता है वो ज़बरदस्त है फिल्म में एक्साइटिंग और एंगेजिंग बी जी एम दिया गया है जिससे फिल्म आपको अपनी ओर इंगेज करने में सफल रहती है। हम एक लाइन में बोल सकते है के Dune: Part 2 का बी जी एम एक महत्वपूर्ण अंग है इस फिल्म का और अगर आप इस फिल्म को आई मेक्स थियटर में देखने को जाने वाले है तब आपको एक अधभुत अहसास देखने को मिलने वाला है इस फिल्म को देख कर।

कैसा है Dune: Part 2 का VFX

फिल्म के अगर VFX की बात की जाए तो फिल्म इसके बिना अधूरी है फिल्म के बैकग्राउंड म्यूज़िक की तरह ही इस फिल्म का VFX भी इस फिल्म की जान ही है जिससे इस फिल्म में एक अलग तरह की जान पैदा होती है VFX की मदद से फिल्म में बड़े बड़े वार सीन चॉपर सीन को रेगिस्तानी कीड़ो को एक दम रियलिस्टिक तरीके से दिखाया गया है

इस फिल्म को आप किसी भी फिल्म से कंपेर नहीं कर सकते है आने वाले टाइम में इस फिल्म से लोग अपनी फिल्म को कंपेर करने वाले है। अभी के टाइम पर इस फिल्म में दिखाया जाने वाला VFX सबसे अच्छा है किसी साइंस फिक्शन वाली फिल्म के लिए।

Dune Part 2 Movie Review hindi

Dune Part 2 Movie Review hindi

एक्टर परफॉर्मेंस

इस तरह की फिल्मो के बड़े बड़े सीन को बड़ा बनाने के लिए जरूरत पड़ती है अच्छे कलाकार की Dune: Part 2 में सभी एक्टर ने बहुत अच्छे से अपने करेक्टर को निभाया है पोल जांडिया और लेडी ने बहुत बढ़िया एक्टिंग की है फिल्म की एक और खासियत ये है के इसके ज़ादा तर शार्ट को डायरेक्टर ने एक्टर के क्लोज अप शार्ट में शूट किया है इस बात से ये पता लगता है

के फिल्म के सभी करैक्टर में कितना कॉन्फिडेंस भरा हुआ है फिल्म के डायरेक्टर डेनिस एक विजनरी डायरेक्टर है जो की आप फिल्म देख कर अंदाज़ा लगा सकते है इस फिल्म को Dune: Part १ से आप बेहतर कह सकते है फिर चाहे वो फिल्म का एक्शन हो इमोशन हो या वार सीक्वेंस हो वी ऍफ़ एक्स हो या बी जी एम डेनिस ने Dune: Part 2 में ये दिखा दिया है के किस तरह पॉवर एक अच्छे इंसान को भी करप्ट कर सकता है।

फिल्म आप को कई जगह पर बहु बलि जैसी लगती है और इसका पहला पार्ट अगर अपने देखा है तो वो बिलकुल बाहुबली जैसी ही लगता है पर फिल्म का दूसरा पार्ट बाहुबली जैसा नहीं है इसे थोड़ा डिफरेंट तरह से हमारे सामने प्रजेंट किया गया है बाहुबली फिल्म को दो पार्ट में ही खतम कर दिया गया था पर इस फिल्म का हमें तीसरा पार्ट भी आता दिखने वाला है।

हॉलीवुड में बड़ी फिल्मे बनती ही रहती है पर इस तरह की बहुत कम फिल्मे आती है जो हमारे दिल और दिमाग पर असर छोड़ जाते है।

Dune Part 2 Movie Review hindi

READ MORE

Ajay Devgan Maidaan Movie Update:ईद के मौके पर अजय देवगन उतरेंगे मैदान पर 2020 से टलने वाली फिल्म की आगयी रिलीज़ डेट

Author

    by
  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

Leave a Comment