फरवारी के महीने में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली है धमाकेदार सीरीज:New Movies Ott Release Date February

Social Share

New Movies Ott Release Date February:दोस्तो टाइम के साथ-साथ लोगो की पसंद ना पसंद भी बदलती रहती है,इस ही के चलते आज की पीढ़ी में ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर काफी क्रेज देखने को मिलता है।आज के आर्टिकल में हम आपके लिए धमाकेदार न्यूज लेकर आए हैं, जी हां इस माहीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप को देश विदेश की नई सीरीज देखने को मिलेगी साथ ही ये सीरीज आपको हिंदी, तमिल, अंग्रेजी और तेलुगु डबिंग भी मिलेगी।और ये सीरीज और मूवी आपको अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, सोनी लिव, पर मिलने वाली है।

Table of Contents

नेटफ्लिक्स ओ टी टी प्लेटफार्म पर इस माह की सीरीज़ और मूवी लिस्ट

Netflix 2 February New Movies Ott Release Date February

New Movies Ott Release Date February

__New Movies Ott Release Date February

1-ओरियन और दा डार्क –

जनवरी का महीना खत्म हो गया है और अब फरवरी शुरू हो गई है फरवरी और फरवरी के महीने में आपको मिलने वाला है फुल ऑन कंटेंट। जिस में सबसे पहले 2 फरवरी को रिलीज होगी ‘ओरियन ऐड दा डार्क’ फिल्म जो आपको हिंदी डबिंग में भी मिल जाएगी।

2-लैट्स टाक अबाऊट चू –

‘ओरियन और दा डार्क’ के साथ ही 2 फरवरी को एक और सीरीज आपको मिलने वाली है जिसका नाम है ‘लैट्स टाक अबाऊट चू’ ये एक चाइनीज़ शृंखला है ,अभी ‘लैट्स टाक अबाउट चू’ के बारे में ये कहना कि इसकी अंग्रेजी डबिंग आपको मिलेगी या नहीं, थोड़ा मुश्किल होगा।

Netflix 7,8 February

3- दा लाइट औफ दा हार्ट LUZ-

वहीं बात करें तो अगली सीरीज आपको 7 फरवरी को देखने को मिलेगी जिसका नाम है ‘दा लाइट औफ दा हार्ट LUZ’ और इस सीरीज की अच्छी बात ये है कि ये आपको हिंदी में भी देखने को मिल जाएगी।

4- वन डे –

अब हम अगली सीरीज की बात करे तो वो आपको मिलेगी 8 फरवरी को जिसका नाम है ‘वन डे’ और ये भी आपको हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

Netflix 9 February

5- भक्षक-

अब बात करते हैं 9 फरवरी की और 9 फरवरी को फिल्म देखने को मिलेगी जो एक सोशल ड्रामा फिल्म है, इसमें आप भूमि पेडेंकर को देखेंगे जो कि एक टैलेंटेड एक्ट्रेस है,और ये फिल्म काफी बेहतर होने वाली है।

6- गुंटूर कारम-

‘भक्षक’ के साथ ही 9 फरवरी को एक और कंटेंट देखने को मिलेगा जो है ‘गुंटूर कारम’ तेलुगु फिल्म इसके बारे में ये कहना अभी मुश्किल है कि ये आपको हिंदी में भी मिलेगी पर अभी तेलुगु में आ रही है।

7- आ किलर पैराडॉक्स-

9 फरवरी को एक दो नहीं, कई सिरीज़ आने वाले हैं तो भक्षक और गुंटूर कारम के साथ ही ‘आ किलर पैराडॉक्स’ भी देखने को मिलेगी और ये आपको हिंदी में देखने को मिलेगी।

8- लवर स्टॉकर किलर-

जैसा की हमने आपको बताया 9 फरवरी को काफी सीरीज देखने को मिलने वाली है उनमें से एक है ‘लवर स्टॉकर किलर’ जो आपको इंग्लिश में देखने को मिलेगी।

9- अल्फा मेल्स –

9 फरवरी को ही एक और शो आपको देखने को मिलेगा जिसे लोग पहले भी देख चुके हैं वो है ‘अल्फा मेल्स’ और ये इसका दूसरा सीज़न है पहले ये इंग्लिश में आया था और इस बार भी आपको ये इंग्लिश में देखने को मिलेगा

10-ऐशेस –

ऐशेस एक अंग्रेजी फिल्म है और ये भी आपको 9 फरवरी को देखने को मिलेगी।

Netflix 13,14 February

11- किल मी इफ यू डेयर-

अगली फिल्म की बात करे तो वो है ‘किल मी इफ यू डेयर’ और ये आपको 13 फरवरी को देखने को मिलेगी, ‘किल मी इफ यू डेयर’ आप हिंदी में देख सकते हैं।

12- दा हार्ट ब्रेक एजेन्सी-

अब बात करते हैं वैलेंटाइन डे की यानी 14 फरवरी की जिस दिन आपको देखने को मिलेगी ‘दा हार्ट ब्रेक एजेन्सी’ मूवी जो हिंदी में आने वाली है।

13- प्लेयर्स –

वैलेंटाइन डे पर यानि 14 फरवरी को एक और फिल्म आने वाली है प्लेयर्स जो हिंदी में देखने को मिल जाएगी।

14- गुड मारनिंग वेरोनिका-

‘गुड मारनिंग वेरोनिका’ भी आपको 14 फरवरी को देखने को मिलेगा ये नेटफ्लिक्स का पुराना शो है क्योंकि ‘गुड मारनिंग वेरोनिका’ के 2 सीज़न पहले से ही आ चुके हैं जो अंग्रेजी में आए थे और इस बार तीसरा सीज़न भी अंग्रेजी में ही आने वाला है।

Netflix 15 February

15- ‘रेडी फ़र लव’

अब बात करते हैं 15 फरवरी की और 15 फरवरी को ‘रेडी फ़र लव’ आने वाली है जो इंग्लिश में आने वाली है.

16- हॉउस आफ निन्जाज़-

15 फरवरी को ही एक और सीरीज जो आप हिंदी में देख सकते हैं वो है ‘हॉउस आफ निन्जाज़’ सीरीज जो आपको 15 फरवरी को देखने को मिलेगी।

17- दा विंस स्टेपल्स –

दा विंस स्टेपल्स भी हिंदी में देखने को मिलेगा जो लोग हिंदी में सीरीज देखना पसंद करते हैं उनके लिए काफी सारी सीरीज आ रही है,’दा विंस स्टेपल्स’ भी 15 फरवरी में आने वाली है।

18-अलरावबी स्कूल लड़कियों के लिए-

alrawabin school for girls इस बार का चौथा सीजन होने वाला है इसे पहले 3 सीजन आ दे चुके है जो अंग्रेजी में आये थे और इस बार 15 फरवरी को आप इसका चौथा सीजन देखेंगे जो की इंग्लिश में ही होगा।

Netflix 16 February

19- आइंस्टाइन और दा बाम्ब –

15 फरवरी के बाद अगली फिल्म जो 16 फरवरी को आएगी आइंस्टाइन और दा बाम्ब और ये आपको इंग्लिश में देखने को मिलेगी.

20- कैन यू कीप ए सिक्रेट-

16 के बाद फिर 21 फरवरी को आने वाली है कैन यू कीप ए सिक्रेट और ये इंग्लिश में ही आएगी.

Netflix 22,23 and ,28 February

21- अवतार दा लास्ट एयरबेंडर-

ये इस साल की सबसे अच्छी फिल्म होने वाली है जो 22 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी और इसकी अच्छी बात ये है कि ये आप को हिंदी अंग्रेजी दोनों भाषाओं में देखने को मिलेगी।

22- दा इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी bureid truth-

इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी bureid truth एक हिंदी फिल्म है और ये 23 फरवरी को देखने को मिलेगी।

23- थिरो माई विन्डो लुकिंग एट यू –

23 फरवरी को ही आपकी एक और फिल्म देखने को मिलेगी, पहले भी इसके दो पार्ट आ चुके हैं और अब 23 फरवरी को इसका तीसरा पार्ट देखने को मिलेगा। ‘थिरो माई विन्डो लुकिंग एट यू’ आप हिंदी में भी देख सकते हैं।

24- मियाकल्पा –

ये फिल्म भी 23 फरवरी को आ रही है और हिंदी में भी देखने को मिलेगी।

25- कोड-8 part2-

अब बात करें महीने के अंत की 28 फरवरी को कोड -8 मूवी का पार्ट 2 आने वाला है और ये आप हिंदी में भी देख सकते हैं।

Jio cenema जियो सिनेमा फरवरी माह सीरीज लिस्ट

अब बात करते हैं ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा की जिस पर फरवरी महीने में नई सीरीज आएगी।
सबसे पहले 5 फरवरी को ‘करब योर एन्थियोज़म’ सीरीज देखने को मिलेगी और इस सीरीज के एक नहीं दो नहीं बल्कि 11वां सीजन आ चुका है और इस बार ‘करब योर एन्थियोज़म’ का 12वाँ और अंतिम सीज़न आने वाला है जो आपको अंग्रेजी में ही मिलेगा।

वहीं बात की जाए 6 फरवरी की तो आपको ‘दा एग्ज़ोरसिस्ट ब्लीवर’मूवी देखने को मिलेगी और इस फिल्म को हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु में स्टीम किया जाएगा।


7 फरवरी की बात करे तो आप दा नन फिल्म देख सकते हैं और ये आप सिर्फ इंग्लिश ही नहीं बल्कि हिंदी इंग्लिश तमिल तेलुगु में देख सकते हैं।


8 फरवरी को सिरीज़ ‘हैलो’ का सीजन 2 हिंदी इंग्लिश दोनों में देखने को मिलने वाला है।

Disney+hotstar डिज्नी प्लस हॉटस्टार की फरवरी महीने की सीरीज लिस्ट

डिज्नी प्लस हॉटस्टार की बात करे सबसे पहले 2 फरवरी को ‘मिस परफैक्ट’सीरीज आने वाली है जो हिंदी में भी देख सकते हैं।
7फरवरी को ‘दा मारवल्स’ फिल्म जो हिंदी ,इंग्लिश, तमिल ,तेलुगु में आएगी, 9 फरवरी को ‘आर्या’ का पार्ट 2 आ रहा है,14 फरवरी को ‘दा बैड बैच’ का सीजन 3 अंग्रेजी में आने वाला है,27फरवरी को ‘सौगुन’ सीरीज आ रही है और वहीं 28 फरवरी को ‘वाज़ू’ सीरीज जो कि एक एनिमेटेड सीरीज है अंग्रेजी में देखने को मिलने वाली है।

Amazon prime video अमेज़न प्राइम वीडियो फ़रवरी सीरीज़ लिस्ट

अमेज़न प्राइम वीडियो पर 2 फरवरी को रिलीज होगी ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ जो हिंदी इंग्लिश दोनों में आने वाली है,8फरवरी को ‘दा साइलेंट सरविस’ जो एक जापानी सीरीज़ है

वो आप देख सकते हैं और अच्छी बात ये है कि इसे आप जापानी के साथ हिंदी में भी देख सकते हैं,9 फरवरी को ‘अपग्रेडेड’फिल्म आएगी जो कि हिंदी भी मिलेगी,13 फरवरी को ‘5 ब्लाइंड डेट’हिंदी में देखने को मिलने वाली है,16 फरवरी को ‘दिस इज़ मी नाओ’ जो हिंदी में रिलीज होने वाली है,23 फरवरी को ‘पोर्चर’ फिल्म जो कि एक बैटल फिल्म है और ये भी हिंदी में मिलेगी साथ ही 23 फरवरी को ‘अपार्टमेंट 404’ भी आ रही है ये एक कोरियन सीरीज है और अभी फिलाहल ये कोरियन में ही आएगी।

Chaupal चौपाल फ़रवरी सीरीज़ लिस्ट

बात करे चौपाल ओटीटी प्लेटफॉर्म की तो अभी 8 फरवरी को ‘गुड़िया’ फिल्म देखने को मिलेगी जो एक पंजाबी फिल्म है।

Soni liv सोनीलिव फ़रवरी सीरीज़ लिस्ट

सोनी लिव पर 9 फरवरी को ‘जय महिंद्रन’ सीरीज आने वाली है और ये सीरीज आप हिंदी में देख सकते हैं।

Book my show बुक माई शो फ़रवरी सीरीज़ लिस्ट

बुक माई शो पर 2 फरवरी को कई नई फिल्में और सीरीज देखने को मिलने वाली है जिसमें ‘अर्थ रेस्क्यू डे’ ये एक चीनी फिल्म है और ये मनडैरिन(chinies) भाषा के साथ अंग्रेजी में भी आएगी,यहीं पर एक कंटेंट और मिलेगा जिसका नाम है ‘दा केबिन गार्ड’ जो हिंदी में देखने को मिलेगा, ‘लविंग विंसेंट’ अंग्रेजी में,और’अराइवल’ हिंदी अंग्रेजी दोनों में,और ये सभी फिल्में 2 फरवरी को देखने को मिलेगी।

5 फरवरी की बात करें तो 5 फरवरी को ‘एक्वामैन 2’आएगी और ये फिल्म आप हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु इन चारो भाषा में देख सकते हैं।

Apple tv+एपल टीवी प्लस फ़रवरी सीरीज़ लिस्ट

एप्पल टीवी प्लस भी एक ओटीटी प्लेटफॉर्म है और फरवरी महीने में एप्पल टीवी प्लस पर भी नया शो देखने को मिलेगा जिसमें 14 फरवरी को ‘दा नियु लुक’ सीरीज देखने को मिलेगी और ये इंग्लिश में ही मिलेगी,वहीं 16 फरवरी को ‘दा डानेस्टी’ श्रृंखला अंग्रेजी मे,21 फरवरी को ‘मैसी वर्ल्ड कप’ और ‘कोंस्टिलेशन’ और ये दोनों ही अंग्रेजी में देखने को मिलेंगे।

REED MORE

तो ये वजह रही फाइटर फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन की:Why did fighter movie fail at the box office

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    https://talecup.com/ jkdhjdhdjj@gmail.com khan Arslan

Leave a Comment