14 से 15 साल के बच्चो के लिए एक परफेक्ट कहानी,Crushed Season 4 Review hindi

Social Share

Crushed Season 4 Review hindi:अमेज़न प्राइम को अपनी छोटी बहन मिनी टीवी से कुछ सीखने की जरूरत है Crushed Season 1 आया था मिर्जापुर के काफी बाद में अब उसका Crushed Season 4 के सभी भाग आगये है और अगर हम मिर्जापुर की बात करे तो अभी तक इसका सीजन ३ तक नहीं आसका है

दोस्तों हम सभी लोगो को मिर्जापुर के सीजन ३ का बहुत बेसब्री से इंतज़ार है पर खैर इस विषय पर हम अपने अगले आर्टिकल में बात करते है इस आर्टिकल में हम बात करते है Crushed Season 4 के बारे में ये इस शो का फिनाले भी है हम बात करेंगे के ये Crushed Season 4 का फिनाले कैसा रहा है इसका खात्मा कैसे किया गया है चलिए डालते है इस रिव्यु पर विस्तार से नज़र।

Crushed Season 4 Review hindi कहानी की शुरवात कैसी है

Crushed Season 4 Review hindi

__Crushed Season 4 Review hindi

Crushed Season 4 को वही से शुरू किया गया है जहा से इसका Crushed Season ३ को खतम किया गया था सैम फिर से लौट चुके है आदिया उनसे रूठी हुई दिख रही है सैम का दोस्त प्रतीक भी उनसे रूठा हुआ है तो अब ये देखना होगा के क्या सैम उसे मना पायेगा या नहीं मना पायेगा शो के लास्ट को किस तरह से खतम किया गया है ये सब कुछ पता करने के लिए आपको इस शो को पूरा देखना होगा हम अपने इस आर्टिकल में स्पोइलर नहीं देने वाले है।

Crushed Season 4 के एपिसोड

Crushed Season 4 में टोटल ६ एपिसोड दिखाए गए है जिनकी अगर लेंथ की बात की जाए तो 22 से 28 मिनट के बीच की है Crushed Season 4 का जो लास्ट एपिसोड है वो सबसे लम्बा एपिसोड है इस लास्ट एपिसोड की लम्बाई 43 मिनट की है अगर हम Crushed Season 4 Review hindi को एक लाइन में आपको बताना चाहे तो बस हम इतना ही कहेगे के इस शो में जो इमोशन दिखाए गए है वो कही न कही आपके दिल को छूने वाले है इस शो को पूरा कर दिया है अब इसके कोई भी सीजन हमें दिखाई नहीं देने वाले है।

Crushed Season 4 की एंडिंग कैसी है

Crushed Season 4 Review hindi

__Crushed Season 4 Review hindi

Crushed Season ४ का एंड जो देखने को मिलने वाला है वो कही ना कही आपको भावुक कर देगा भावुक इस लिए भी करता है के अब आपको इस शो के और सीजन देखने को नहीं मिलने वाले है शो की एंडिंग देख कर आप इमोशनल हो जायेगे हम सब की स्कूल की पुरानी यादे ताज़ा हो जाएगी इस शो के अगर सभी एपिसोड की बात की जाए तो इसके 5 एपिसोड को आप एक तरफ रक्खे और जो इस शो का 6वा एपिसोड होगा वो एक तरफ है

नंबर ६ वाला एपिसोड आपको अंदर से एमोशनल हिट कर देता है हमारे टाइम की स्कूल लाइफ और आज के स्कूल लाइफ में बहुत बड़ा अंतर देखने को मिलता है पर जब बात आती है फेयरवेल की तो हम उनसे और वो हमसे रिलेट कर सकते है हम सब की यादे हमारे स्कूल में बसी होती है

और जब हमें अपना स्कूल अपने दोस्तों को छोड़ना पड़ता है तो कसम से बहुत अफ़सोस होता है इस शो के ६ एपिसोड में जो फेयरवेल वाला सीन बनाया गया है वो बहुत ही बहुत ज़ादा इमोशनल करने वाला है आपको लगेगा जैसे के ये आपके साथ हो चुका है। शो में एक्टर उनकी एक्टिंग डाइनेमिक सबको कमाल तरह से प्रजेंट किया गया है।

ये शो सैम और आदिया का है

Crushed Season 4 Review hindi

__Crushed Season 4 Review hindi

सीजन शो पूरा का पूरा बेस है सैम और आदिया के ऊपर पहले सीजन में हमने प्रतीक और उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में देखा था पर इस सीजन में हमें सैम और आदिया की कहानी दिखाई गयी है और दोनों कैरेक्टर ने बड़ा ही कमाल का काम किया है इन दोनों की एक्टिंग हो या किरदार हो बहुत कमाल तरीके से लिखे गए है

जिसे आपको देख कर मज़ा आने वाला है आज की जनरेशन को तो ये सभी कैरेक्टर बहुत ज़ादा रिलेट करने वाले है वो इन कैरेक्टर के साथ खुद को जुड़ा हुआ पाएंगे इस शो को आज के टाइम के १४ से १५ साल के बच्चो को ध्यान में रख कर ही बनाया गया है और इस उम्र के बच्चो को अट्रेक्ट करने के लिए जो भी बन सका मेकर ने किया है।

फिल्म की एक पॉज़िटिव बात ये भी है के किसी भी तरह की कोई एडल्ट वल्गर सीन फूहड़ता ता को नहीं दिखाया गया है जो की आज कल के शो में हमें देखने को मिलते है इमोशन को एक सटल वे में प्रजेंट किया गया है कही पर भी आपको ऐसा नहीं लगेगा के कुछ ओवर हो रहा है सब लिमिट में रह कर ही दिखाया गया है इस शो में म्यूज़िक बढ़िया है

अच्छे गाने आपको सुनने को मिलने वाले है bgm भी काफी अच्छा है हलकी फुलकी कॉमेडी के साथ अच्छे इमोशनल आपको देखने को मिलने वाले है ये इस सीरीज का सबसे अच्छा सीजन होने वाला है या तो आप ये कह ले के लास्ट सीजन था इसलिए अच्छा लगा।

नोट -इस शो को आप अपनी फैमिली के साथ देख सकते है किसी भी तरह की कोई भी आपत्तिजनक चीज़ को इस शो में नहीं दर्शाया गया है

Crushed Season 4 Review hindi

read more

इस किलर ड्रामा को देख कर पता चलेगा मौत की दुकान का सच:A Shop For Killers review

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net