A Shop For Killers review:थ्रीलर सस्पेंस और एक्शन के अलावा न करें रोमांस या कॉमेडी की उम्मीद
एक ऐसा कुरियन ड्रामा आपके लिए आरहा है जिसको देखने के बाद आप को इसके अगले पार्ट के आने तक इंतजार करना मुश्किल होने वाला है।
Table of Contents
17 जनवरी 2024 को रिलीज हुए इस कुरियन ड्रामा को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दिया गया था जिसको देखने के लिए आप खुद को तयार कर लीजिये अगर आप एक्शन और मार धाड़ देखने के लिए खुद को योग्य समझते है तो ही अगर आप कमज़ोर दिल के व्यक्ति है
तो बिलकुल भी इस सीरीज को देखने की गलती न करें। इस कोरियन ड्रामे मे आपको थ्रीलर एक्शन सस्पेंस के अलावा कॉमेडी या रोमांस बिलकुल भी देखने को नहीं मिलेगा।जबकि ज़ादातर K ड्रामा को रोमांटिक कहानियो के लिए जाना जाता है लेकिन इस बार आप ऐसा एक्सपेक्ट करने की गलती बिलकुल न करना। एक्शन के शौक़ीन लोगों के लिए एक बहुत अच्छी सीरीज है ये जिसमें बरुटेलिटी हद से जादा दिखाई गई है।
__A Shop For Killers review
1- A Shop For Killers के पूरे 8 एपिसोड रिलीज़ होंगे सीजन 1 के लिए –
ये तो आप लोग सालार और एनिमल जैसी फिल्मों की कामयाबी को देखकर जान ही गए होंगे की आज कल एक्शन और थ्रीलर को लोग कितना पसंद करने लगे है।लोगों का इंटरेस्ट ऐसी मार काट से भरी फिल्मों मे जादा होने लगा है। अगर आप भी इसी केटेगरी मे आते है तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्यूंकि खास आप जैसे मार काट रोंगटे खडे कर देने वाले सीन्स के साथ ये कोरियन ड्रामा आरहा है जिसको आपको ज़रूर देखना चाहिये।
इस सीरीज के पूरे 8 एपिसोड disney+ हॉटस्टार पर रिलीज किए जाएंगे जिनको जब आप देखने बैठेंगे तो सारे के सारे एपिसोड को एक बार में ही देख डालेंगे इन एपिसोड को बीच में छोड़ने का बिल्कुल भी आपका दिल नहीं होगा।आपका इंटरेस्ट को बरकरार रखते हुए कहानी बहुत ही खूबसूरती के साथ आगे बढ़ती है।
2- A Shop For Killers review आपको बता दें की इस सीरीज का हिंदी डब नहीं मिलने वाला है –
इस कोरियन ड्रामा को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज किया गया है लेकिन इसका हिंदी डब आपको नहीं मिलने वाला है तो इसके लिए आपको disney+ हॉटस्टार पर जाकर ओरिजिनल लैंग्वेज से इंग्लिश ट्रांसलेट में इसको देखना होगा। यह आपके लिए थोड़ा सा सरल होने वाला है क्योंकि इस फिल्म में बहुत ज्यादा डायलॉग नहीं है
आप कह सकते हैं कि एक्शन ज्यादा और ड्रामा कम है तो आपको बहुत लंबे-लंबे संवाद सुनने और समझने में ज्यादा परेशानी नहीं होने वाली है बस आपको हर चीज देखकर ही समझनी है। अगर बहुत लंबे-लंबे डायलॉग होते तो थोड़ी परेशानी आ सकती थी इंग्लिश ट्रांसलेट में देखना और चीजों को समझना लेकिन यह आपके लिए बहुत आसान होने वाला है आपकी कहानी का मजा बिल्कुल भी कम नहीं होगा। सिर्फ देखकर ही आपको बहुत मजा आने वाला है।
3- A Shop For Killers की कहानी मुख्य रूप से चाचा और भतीजी के चारों ओर घूमती हुई दिखाई गई है-
फिल्म के मेन कैरेक्टर्स जोंग जिनमान और जिआन दिखाए गए है जिसमे जोंग जिनमान चाचका रोल निभाते दिखेंगे और जिआन भतीजी के रोल मे। जोंग जिनमान एक ख़तरनाक मौत का कारोबार करता हुआ व्यक्ति दिखाया गया है जिसकी मृत्यु के बाद उसकी बहुत छोटी उम्र की भतीजी को इनसब को संभालना पड़ता है
जिसके चलते चाचा जोंग जिनमान के खतरनाक कारोबार को भी अब भतीजी जिआन ही को संभालना है तो ये एक तरह से बहुत खतरों का काम है जिसमें जिआन को शामिल होना पड़ा।उस जोंग जिनमान के जितने ख़तरनाक कारोबारी थे वो अब जिआन के पीछे पड़ गए है क्या ये बच्ची इन खतरनाक लोगों से खुद को बचा पायेगी या नहीं, आखिर जोंग का खतरनाक बिजनेस क्या था और ये लोग क्यों इस बच्ची की जान के पीछे पड़े है जानने के लिए आपको इस K ड्रामा को ज़रूर देखना चाहिए।
4- A Shop For Killers मिस्टेरियस ड्रामा है जिसमें सस्पेंस थ्रीलर टेंशन एक्साईटमेंट एक्टिविटी के साथ देखने मे फ्रेश फील होगा –
इस कोरियन ड्रामा मे आपको हर एपिसोड मे जो एक्शन देखने को मिलेगा उसमे पहले से जादा लेवल ऊपर बढ़ता हुआ दिखेगा इस सीरीज की कास्ट कहानी सब कुछ एक नंबर की है हो अगर आप इसे दिन की रौशनी मे देखने की सोच रहे है तो थोड़ा सोच समझ कर क्यूंकि इस सीरीज की थीम बहुत डार्क है जो आपको दिन की रौशनी मे बहुत क्लियर नहीं दिखेंगे। इसके अलावा इस फिल्म को मेरी तरफ से तो वर्थ वॉच का टैग मिल रहा है बाकी आप इसको देखने के बाद अपनी राय कमेंट कर के बता सकते है।
A Shop For Killers review
READ MORE
16 feb ott release update: The Kerala Story से लेकर Salaar तक सब मिलेगा ott पर