ajay devgan new movies list:हेलो दोस्तों हम आज के अपने इस आर्टिकल में आपको बतायंगे अजय देवगन की आने वाली कुछ फिल्मो के नाम जो की २०२४ में रिलीज़ कर दी जायगी २०२३ की बात करे तो अजय देवगन की २०२३ में रिलीज़ हुई भोला फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज़ादा कमल नहीं दिखा पायी जैसी की उम्मेदे करि जा रही थी इस फिल्म से २०२२ में रिलजी हुई Drishyam 2 ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छ बिज़नेस किया था 50 करोड़ की लागत से तैयार हुई Drishyam 2 ने ३४५ करोड़ का बिज़नेस किया था
Table of Contents
और फिल्म में अजय देवगन की एक्टिंग की काफी सराहना की गयी थी Drishyam 2 की यूनिक स्टोरी होने के कारण ही इस फिल्म को देखने की लोगो में एक किरियोसिटी बानी रहती है सूत्रों की माने तो जल्दी ही हमें अजय देवगन की फिल्म Drishyam ३ भी देखने को मिल सकती है इस बात की कोई आधिकारिक खबर नहीं आयी है पर जैसे ही आएगी हम आपको जरूर बतायगे २०२३ खतम होने वाला है लोगो को ये जानना है के २०२४ में अजय देवगन की कौन कौन सी फिल्मे रिलीज़ करि जायगी तो आइये जानते है के २०२४ में कौन कौन सी फिल्मे अजय देवगन की आने वाली है
ajay devgan new movies list ये १४ फिल्मे 2024 -2025 आपको देखने को मिल सकती है
१- मैदान
दोस्तों २०२४ में अजय देवगन की फिल्म मैदान देखने को मिलेगी मैदान फिल्म को बनाया है अमित शर्मा ने इससे पहले अमित शर्मा ने तेवर और बधाई हो जैसी फिल्मे बनाई है मैदान फिल्म में अजय देवगन अब्दुल रहीम का करैक्टर निभा रहे है सय्यद अब्दुल रहीम हैदराबाद में जन्मे फुटबाल के कोच हुआ करते थे
ये फिल्म सय्यद अब्दुल रहीम की बिओग्रफी होने जा रही है अजय देवगन के साथ साउथ की मशहूर हीरोइन प्रियंका भी नज़र आएगी प्रियंका ने बहुत सी तेलतु तमिल और मलयालम फिल्मो में काम किया है। मैदान फिल्म में म्यूज़िक दिया AR रहमान ने पहले इस फिल्म को रिलीज़ होना था २०२३ में पर इस फिल्म से पहले ही भोला फिल्म को रिलीज़ कर दिया गया था यही कारण रहा के इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया था अब मैदान फिल्म हमें २०२४ में देखने को मिलेगी।
__ajay devgan new movies list
२-अभिषेक कपूर की अंटाइटल फिल्म
अजय देवगन की एक और फिल्म हमें २०२४ में देखने को मिल सकती है जिसका अभी नाम नहीं कन्फर्म किया गया है इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है अभिषेक कपूर अभिषेक ने रॉक ऑन ,केदारनाथ ,और काय पो चे जैसी सुपरहिट फिल्मो का निर्माण किया है अभिषेक कपूर की हालिया रिलीज़ फिल्म चंडीगड़ करे आशिक़ी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी
सूत्रों के मुताबिक अभिषेक और अजय देवगन की एक फिल्म आने वाली है जिसमे अजय देवगन के भतीजे अमांन देवगन भी काम करेंगे ये एक एक्शन एडवेंचर और थ्रिल फिल्म होने जा रही है और इस फिल्म को मेकर्स ने ९ फ़रवरी २०२४ में रिलीज़ करने का मन बनाया है इस फिल्म में अजय देवगन हमें सपोर्टिंग कैरेक्टर में नज़र आयगे या पूरी फिल्म में दिखेंगे ये तो वक़्त ही बताएगा
__ajay devgan new movies list
३- ब्लैक मैजिक
अजय देवगन की अगली फिल्म का नाम है ब्लैक मैजिक ये शायद एक हॉरर फिल्म के रूप में दिखाई दे सकती है इस फिल्म को डायरक्ट करने वाले है विकास बहल जिनकी हालिया रिलीज़ एक फिल्म गणपत बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही है
विकास बहल की सुपर ३० के बाद एक भी फिल्म हिट नहीं रही वजह जो भी रही हो अब विकास बहल अजय देवगन को लेकर ब्लैक मैजिक बनाने की योजना कर बैठे है विकास बहल ने बहुत सी फिल्मे बनायीं है और ये काफी प्रतिभावान व्यकित भी है इनको सिनेमा की समझ अच्छे से है इस हॉरर फिल्म को ८ मार्च २०२४ में रिलीज़ किया जायगा सूत्रों का कहना है के ये एक फ्रेश कंटेंट होने वाला है ये किसी भी फिल्म का रीमेक नहीं है।
__ajay devgan new movies list
४-सिंघम अगेन
सिंघम फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है रोहित शेट्टी और इस फिल्म में बहुत से कलाकार दिखने वाले है अजय देवगन ,करीना कपूर ,जैकी श्रॉफ ,रणवीर सिंह ,टाइगर श्रॉफ ,अर्जुन कपूर ,अक्षय कुमार दीपिका पादुकोण विक्की कौशल अर्जुन कपूर सिंघम अगेन में विलन की भूमिका निभाने वाले है
फिल्मं सिंघम अगेन १५ अगस्त २०२४ में हमें देखने को मिलने वाली है ये एक फुल एक्शन थ्रिलर फिल्म होने जा रही है फिल्म में अजय देवगन एक पुलिस वाले का किरदार निभाने जा रहे है और इसकी स्टोरी पहले की बनायीं गयी सिंघम से अलग होने वाली है रोहित शेट्टी ने कहा के इस फिल्म में आपको कुछ अलग दिखने वला है।
__ajay devgan new movies list
५-गोलमाल ५
रोहित शेट्टी की गोलमाल को कौन नहीं जनता इसके सारे के सारे पार्ट सुपर हिट हुए है सिंघम अगेन के बाद रोहित शेट्ठी गोलमाल ५ पर काम करना शुरू कर देंगे गोलमाल ५ में अजय देवगन कुणाल खेमू सहित अरशद वारसी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले है इस फिल्म में आपको पुरानी सभी स्टार कास्ट नज़र आएगी इस फिल्म पर २०२४ के लास्ट में काम करना शुरू कर दिया जायगा और गोलमाल ३ २०२५ में रिलीज की जायगी।
__ajay devgan new movies list
६-औरो में कहा दम था
औरो में कहा दम था को डायरेक्ट कर रहे है नीरज पाण्ड्य इस फिल्म में हमें नज़र आयगे अजय देवगन जिम्मी शेरगिल तब्बू ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने जा रही है ये फिल्म २०२४ में हमें देखने को मिल सकती है डायरेक्टर नीरज पांडेय की विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी और फेल रही थी नीरज की पिछली कुछ फिल्मो की बात करे तो सभी फ्लॉप ही रही है पता नहीं क्यों MS धोनी जैसी बेहतरीन फिल्म देने वाले नीरज की सभी फिल्मे फ्लॉप हो रही है हम आशा करते है के औरो में कहा दम था एक सुपर हिट फिल्म साबित हो।
__ajay devgan new movies list instagaram image
७-सत्संग
सत्संग बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर प्रकाश झा बना रहे है इसेसे पहले भी प्रकाश झा के साथ अजय देवगन ने गंगाजल राजीनति अपहरण सत्य ग्रह जैसी फिल्मे बनाई है हो सकता है सत्संग में अजय देवगन और कटरीना कैफ हमें एक साथ देखने को मिले ये एक पॉलिटकल ड्रामा और थ्रिल से भरी फिल्म होने जा रही है सत्संग को हम २०२५ में सिनेमाघरों में रिलीज़ होते हुए देख सकेंगे। इसकी शूटिंग के कुछ हस्से उत्तर प्रदेश और बिहार में दर्शाये जायगे।
____ajay devgan new movies list instagaram image
८-Drishyam ३
दृशयम ३ जिसका इंतज़ार हम सबको है के ये फिल्म कब बनना शुरू होगी फिल्म को डायरेक्ट करेंगे जीतू जोसेफ जिन्होंने दृश्यम १ और दृश्यम २ बनायीं है इस फिल्म में भी हमे सभी पुरानी स्टार कास्ट दिखाई देने वाली है। इस बार एक अनोखी बात होने वाली है Drishyam फिल्म साउथ की रीमेक होती थी
जिसमे मोहन लाल हीरो होते थे और हमेशा पहले साउथ में फिल्म बनती थी और बाद में बॉलीवुड में बनायीं जाती थी पर इस बार दोनों फिल्मे एक साथ बनायीं जा रही है दोनों फिल्मो की शूटिंग एक साथ की जायगी और एक ही दिन पर दोनों फिल्मे रिलीज़ करि जायगी ये देखना और भी मज़ेदार होने वाला है इस बार के दोनों फिल्मे एक जैसी स्टोरी एक ही दिन पर रिलीज़ करि जायगी २०२४ के लास्ट में ये फिल्म हमें देखने को मिल सकती है।
______ajay devgan new movies list instagaram image
९-चाणक्य
अजय देवगन की आने वाली फिल्म है चाणक्य जो की नीरज पाण्ड्य डायरेक्ट करने वाले है बंगाली बाबू नीरज जिन्होंने वेडनेस डे ,बेबी ,रुस्तम ,स्पेशल २६, धोनी जैसी फिल्मे बनायीं है उनकी प्रतिभा से हर कोई वाकिफ है चाणक्य बायोग्राफ़ी हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म बनने जा रही है जो दो पार्ट में रिलीज़ की जायगी ये हमारे इतिहास से जुडी कहानी होने वाली है
२०२४ में इस फिल्म की शूटिंग स्टर्ट होगी और २०२५ तक इस फिल्म का पहला पार्ट रिलीज़ कर दिया जायगा।
अब देखना ये है के क्या कमाल दिखाने वाली है चाणक्य फिल्म हम आशा करते है के ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल हो और हमे इसी तरह की फिल्मे आगे देखने को मिलती रहे।
____ajay devgan new movies list instagaram image
१०-धमाल ४
धमाल ४ को भी इन्दर कुमार ही डायरेक्ट करने वाले है और इसमें हमें पुरानी कास्ट ही काम करते हुए नज़र आने वाली है जिसमे थे अजय देवगन,अरशद वारिसी ,रितेश देशमुख,जावेद जाफिर,संजय दत्त ,जॉनी लिवर ये फिल्म २०२५ में शुरू हो सकती है और इसकी रिलीज़ डेट होगी २०२६। पिछली धमाल सीरीज पर अगर नज़र डाले तो सभी फिल्मे सुपर हिट रही थी और बहुत ही एंटेरटेनिंग फिल्म थी उसी की तर्ज पर ये फिल्म भी मनोरजन से भरी हुई होने वाली है।
____ajay devgan new movies list instagaram image
११-सन ऑफ़ सरदार २
सन आफ सरदार २ को कानपुर उत्तर प्रदेश के रहने वाले अश्वनी धीर डायरेक्ट करने वाले है अश्वनी ने अपने जीवन में ज्यादा तर कॉमेडी फिल्मे ही बनायीं है जिनमे से उनकी कुछ फिल्म इस प्रकार से है अतिथि तुम कब जाओगे ,वन टू थ्री ,क्रेज़ी ४ ,चला मुसद्दी ऑफिस ऑफिस सन ऑफ सरदार भी अश्विनी ने ही बनायीं थी जिसने सिर्फ ३० करोड़ की लगत से १५० करोड़ का बोक्स ऑफिस पर क्लेक्शन किया था इस बार इस फिल्म का हिस्सा सुन्नी देओल होने जा रहे है ये भी अपनी पुरानी फिल्म की तरह ही एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने जा रही है।
१२-अली अब्बास ज़फर की बेनाम फिल्म
यश राज के बैनर तले अली अब्बास ज़फर के डायरेक्शन में एक सुपर हीरो की तर्ज पर फिल्म बनने जा रही है जिसमे हमें अजय देवगन देखने को मिलने वाले है अली अब्बास ज़फर जो की बड़े मिया छोटे मिया बना रहे है इस फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है
और जल्द ही रिलीज़ कर दी जायगी इसके बाद अली अब्बास ज़फर इस फिल्म पर काम कर सकते है फिल्म में सुपर हीरो का किरदार आहान पाण्ड्य जो की चंकी पांडेय के बेटे है वो इस फिल्म में सुपर हीरो का किरदार निभाने जा रहे है सुपर विलेन के रूप में इस फिल्म में हमें अजय देवगन सुपर विलेन की भूमिका में नज़र आ सकते है २०२६ तक इस फिल्म को हम सुनहरे परदे पर देख सकेंगे।
१३-रेड २
अजय देवगन की फिल्म रेड तो हम सभी ने देखी है और फिल्म भी काफी मज़ेदार थी इस फिल्म को राजकुमार गुप्ता डायरक्ट करने वाले है जिन्होंने रेड फिल्म भी बनायीं थी इस फिल्म की भी स्क्रिप्ट रेडी है और ये फिल्म एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है अभी अजय देवगन के पास डेट न होने की वजह से इस फिल्म को रोक कर रक्खा है जल्दी ही इस फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया जायगा जैसे ही अजय देवगन इस फिल्म को ग्रीन झंडी दिखाए गे।
१४- दे दे प्यार दे २
इस फिल्म में हमें नज़र आने वाले है अजय देवगन इस फिल्म को बनाने वाले है आकिव अली ये वही है जिन्होंने दे दे प्यार दे बनायीं थी आकिव अली की फिल्मो की लिस्ट बहुत लम्बी है उन्होंने बहुत सी अच्छी अच्छी फिल्मे बॉलीवुड को दी है अभी जल्दी ही आयी उनकी एक फिल्म तू झूठी मै मक्कार बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई दे दे प्यार दे २ को वही से शुरू करा जायगा जहा से पहली वाली खतम हुई थी ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी।
read more