Gadar 3 Shocking Announcement:सन्नी देओल और सलमान दिखेंगे एक साथ ग़दर ३

Social Share

Gadar 3 Shocking Announcement:जैसी खबरे निकल कर आरही है अगर ऐसा हो गया न तो बॉक्स ऑफिस के परखच्चे उड़ते हुए दिखेंगे गदर २ का भी रिकॉर्ड टूटना हुआ नज़र आएगा दोस्तों स्वागत करते है हम आपका ग़दर ३ के लेटेस्ट अपडेट में बात करे अगर ग़दर पार्ट २ की तो इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किये हमने आपको अपने आर्टिकल के माधयम से ग़दर २ के सभी अपडेट दिए थे

जब ग़दर फिल्म रिलीज़ हुई थी तब इस बात का बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं था के ये फिल्म इतनी कमाई कर के दिखाएगी गदर २ के रिलीज़ के टाइम इस फिल्म का बहुत मज़ाक उड़ाया गया फिल्म छोटे बजट की है vfx बहुत खराब है पर अंत में ग़दर २ ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

क्या कहा अनिल शर्मा ने गदर २ के बारे में

अनिल शर्मा ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया के उन्होंने गदर २ में सब कुछ अपना दाव पर लगा दिया था अगर ग़दर २ नहीं चलती तो मै बर्बाद हो जाता और फिर कभी भी कोई फिल्म नहीं बनाता। पर गदर २ के लिए अनिल शर्मा ने बहुत मेहनत की थी उनको इसी बात का यकीन था के ये फिल्म हिट होगी पर वो ये नहीं जानते थे के ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। ग़दर २ के हिट होने के बाद अनिल शर्मा ने ये बात भी कन्फर्म कर दी थी के वो अब ग़दर ३ भी बनायेगे।

Gadar 3 Shocking Announcement

__Gadar 3 Shocking Announcement

क्या सच में ग़दर ३ आने वाली है

खबरों की माने तो ग़दर ३ शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है और ग़दर ३ के साथ अब सलमान खान का नाम भी जोड़ा जा रहा है फैन ने तो ग़दर ३ के पोस्टर में सलमान खान को दर्शा भी दिया है बॉलीवुड हंगामा जो की एक आधिकारिक वेबसाइट है उसने इस बात को कन्फर्म किया है के ग़दर ३ जल्द ही फ्लोर पर आती हुई दिखेगी इस बात का तो अंदेशा हमें ग़दर २ फिल्म को देखने के बाद ही हो गया था के इस फिल्म का अगला पार्ट जरूर आने वाला है।

अनिल शर्म ने दिया अपडेट

ग़दर ३ को लेकर अनिल शर्मा ने एक अपडेट देते हुए लिखा है के तारा इज़ बैक बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसर अनिल शर्मा ने इस बात का खुलासा किया है के उन्होंने ग़दर ३ की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है अब ये देखना काफी दिलचस्प है के इस बार की स्टोरी में क्या होने वाला है

अब तक आये दोनों पार्ट में हमें इंडिया और पाकिस्तान की लड़ाई देखने को मिली थी तो क्या इस बार भी हमें इंडिया और पाकिस्तान की ही लड़ाई देखने को मिलने वाली है अगर इस बार इसका बजट थोड़ा ज्यादा हो और अच्छे से VFX को दर्शाया जाए तो इस बार ये फिल्म 1000 करोड़ तक पार करती हुई दिखाई दे सकती है।

क्या ग़दर ३ में दिखाई देने वाले है सलमान खान

फैन के द्वारा एक न्यूज़ फैलाई जारही है के ग़दर ३ में इस बार सलमान खान देखने को मिलने वाले है पर यहाँ पर हम आपको ये बात भी बताना चाहते है के ये खबर आधिकारिक तौर पर नहीं है अगर सलमान खान और सन्नी देओल एक साथ आते हुए दिखाई देंगे तो बॉक्स ऑफिस पर पैसो की बरसात होगी जीत फिल्म में सलमान खान और सन्नी देओल एक साथ काम करते हुए नज़र आये थे

Gadar 3 Shocking Announcement

__Gadar 3 Shocking Announcement

सलमान खान और ग़दर ३ में सन्नी देओल एक साथ आते हुए दिख सकते है क्युके ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त है पर ये तब होगा अगर इस फिल्म का बजट थोड़ा बढ़ाया जाए अनिल शर्मा ने भी सलमान खान के साथ काम किया था उन्होंने सलमान खान के साथ वीर फिल्म बनायीं थी जो बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक ही चली थी अगर अनिल शर्मा ने ग़दर ३ का बजट बढ़ाया तो सलमान खान हमें ग़दर ३ में देखने को मिलेंगे।

READ MORE

क्या शाहरुख करेंगे संजय लीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह

Author

  • Har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net