yunhi pakistani drama दिल को सुकून देने वाला एक पाकिस्तानी ड्रामा

Social Share

yunhi pakistani drama:आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बतायगे यूँ ही पाकिस्तानी ड्रामा जिसको आजकल भारत में यूट्यूब पर बहुत देखा जा रहा है और लोग इस ड्रामा के बारे में जानने की कोशिश भी कर रहे है।
यूँही एक पाकिस्तानी ड्रामा है जिसे मोहम्मद एहतेशामुद्दीन के द्वारा बनाया गया है इसे आप हम टीवी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें मेन किरदार बिलाल अशरफ और माया अली है

yunhi pakistani drama ने किस तरह सिखाया प्यार क्या होता है

21 9

__yunhi pakistani drama

क्या खास है यूँही में

यूँ ही यूट्यूब पर भारत में देखा जा रहा है हम आपको बताते चले यूँही का और पाकिस्तानी ड्रामो से ज़बरदस्त कम्पटीशन चल रहा है सब एक दूसरे से आगे निकलने में लगे हुए है पर अच्छा शो किसी पब्लिसिटी का मोहताज़ नहीं होता है वही यूँ ही के साथ हुआ हमें नहीं पता है के पाकिस्तान में ये शो किनता देखा जा रहा है पर भारत में इस शो को देखने वाली बहुत सी जनता है हमें ये गूगल के सर्च इंजन से पता चला के

31 8

__yunhi pakistani drama

५००० से ८००० भारतीय लोग इंटरनेट पर इस ड्रामे के बारे में खोज बीन करते है वो इस ड्रामे के बारे और भी इनफार्मेशन लेना चाहते है इस ड्रामे को सर्वर अजीज ने लिखा है यु ही की मेंन किरदार किम है और किम पात्र माया अली निभा रही है और दाऊद का किरदार निभा रहे है बिलाल अशरफ ड्रामे की कहानी इन्ही दोनों के इर्द गिर्द पिरोयी गई है इन दोनों कैरेक्टर के साथ-साथ भी बहुत से बड़े बड़े कलाकारों ने इसमें काम किया है जैसे की दीपक परवीन ,महा हसन ,ताहिर इमाम तजीन हुसैन ,उज्मा बेग, खनक शाहनवाज़।

कहानी की मूल रुपरेखा

यूँही की कहानी एक ऐसी लड़की की है जो पाकिस्तानी मूल की विदेशी है और अपने पापा के रिश्तेदारों को ढूंढ़ने उनसे मिलने पाकिस्तान आती है उसे पाकिस्तानी रूढ़वादी परम्पराये अजीब लगती है उसे पाकिस्तान में आकर बहुत कुछ अजीब देखने को मिलता है वो सिगरेट पीती है जीन्स पहनती है बाइक चलाती है खुले मिज़ाज़ की लड़की है जो की उसके रिश्तेदार पसंद नहीं करते है और उसे क्रिटिसाइज़ भी करते रहते है।

कितना खरा उतरता है ये ड्रामा दर्शको के लिए

यूँ ही के सारे ही एपिसोड बड़े अच्छे ढंग से बनाये गए है जो यूँ ही के दर्शको को भी बहुत पसंद आरहे है पर है पाकिस्तान में इस को कुछ खास रिस्पॉंन्स नहीं मिल पा रहा है कुछ रूरवादी परम्परोओं से लैस लोग अकसर इसकी आलोचना करते रहते है आप इसके पहले एपिसोड से ही इस ड्रामे से जुड़ जाते है और जनना चाहेंगे के आखिर इसका अंत किस तरह से होगा क्या किम दाऊद और उसके परिवार को छोड़ कर चली जायगी वापस अमेरिका या पाकिस्तान में रुकने का फैसला करेगी

पुरानी परम्पराओ से लड़ती है यूँही

यूँही की कहानी में पुरानी परम्पराओ को गलत ठहराते हुए देर से शादी करने को गलत नहीं ठहराया गया है इसमें दिखाया गया है के आप किसी भी उम्र में शादी कर सकते है इस ड्रामे के द्वारा समाज को एक सन्देश दिया गया है के समाज द्वारा बनाये गए शादी के नियम के अनुसार ही चलना उचित नहीं है अगर आपका किसी भी कारण वश विवाह नहीं हो पाया है तो कोई बात नहीं आप मिडिल ऐज में भी शादी कर सकते है जिसको इक़बाल और जुल्फी की कहानी के द्वारा यूँ ही ड्रामे में बड़े ही खूबसूरत ढंग से दिखाया गया है।

READ MORE

Dunki will look on Burj Khalifa:डंकी दिखेगी बुर्ज खलीफा पर

__yunhi pakistani drama

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment