Dunki will look on Burj Khalifa:डंकी दिखेगी बुर्ज खलीफा पर

Social Share

Dunki will look on Burj Khalifa:दोस्तों शाहरुख़ खान की प्रमोशन करने का अंदाज़ कुछ अलग है अब शाहरुख़ खान परमोशनं के लिए टीवी चैनल या न्यूज़ टीवी का सहारा नहीं लेते है शाहरुख़ खान सिर्फ और सिर्फ शोशल मीडिया पर एक्टिव होकर प्रमोशन करते है और इतने परमोशन से ही उनकी फिल्मे १००० करोड़ रूपये आसानी से कमा लेती है। इस बार भी डंकी के लिए शाहरुख़ खान अपने इंस्टाग्राम ,एक्स शोशल मिडिया अकाउंट से प्रमोशन करने में लग गए है।

Dunki will look on Burj Khalifa:

__Dunki will look on Burj Khalifa:

किस तरह से करेंगे शाहरुख़ खान डंकी का प्रमोशन

शाहरुख खान के फैन को इंतज़ार था के डंकी का किस तरह से इस बार प्रमोशन किया जायगा शाहरुख़ खान तो अब डायरेक्ट शोशल मीडिया से अपने चाहने वालो से बात करते है और उनके प्रश्नो के उत्तर भी देते है अभी ये अपडेट निकल कर आ रही है के शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलिस ने प्रमोशन का प्लान दुबई में बनाया है अब इसका प्रमोशन इस ढंग से होगा जिससे इसकी एडवांस बुकिंग में उछाल देखने को मिलने वाला है किस तरह से किया जायगा इसका प्रमोशन आइए जानते है

डंकी दुबई प्रमोशन(Dunki will look on Burj Khalifa)

शाहरुखान की पहले की फिल्मो की तरफ अगर हम नज़र डाले तो पठान और जवान का प्रमोशन बहुत ज़ोरो के साथ बुर्ज खलीफा पर हुआ था और इससे इन दोनों फिल्मो को फायदा भी बहुत पंहुचा था और ये दोनों फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया था अगर हम किसी हिंदी फिल्म की बात करे तो दुबई में पठान और जवान ने बहुत कमाई की थी दुबई में शाहरुख़ खान की फैन फ़ॉलोइंनग कुछ ज्यादा ही देखने को मिलती है

__Dunki will look on Burj Khalifa:

__Dunki will look on Burj Khalifa:

शाहरुख खान ने एक पोस्ट करते हुए फैन को बताया है के आओ आकर हमसे मिलो गलोबल विलेज दुबई में शाहरुख़ खान ने बताया के वो १७ दिसम्बर को रात ९ बजे गोलबल विलेज आ रहे है आप उनसे वहा जाकर मिल सकते है सूत्रों की माने तो जल्दी ही शाहरुख़ खान की डंकी को हम बुर्ज खलीफा पर आते हुए देख सकते है।

दुबई में प्रमोशन से कितना फायदा पहुंचने वाला है डंकी को

__Dunki will look on Burj Khalifa:

__Dunki will look on Burj Khalifa:

शाहरुख़ खान दुबई में अपनी फिल्म को प्रमोट करते है इससे उनको बहुत फायदा पहुँचता है दुबई में पूरी दुनिया के लोग रहते है वो पकिस्तांनी हो या बंगलादेशी हो या नेपाली हो और भारत के लोगो से तो दुबई भरा पड़ा है शाहरुख़ खान के प्रमोशन में लोग आते है मीडिया में खबर चलती है जिससे शाहरुख़ खान की फिल्मो को फायदा पहुँचता है शाहरुख खान की फैन फोलोइंग दुबई के लोकल लोगो में भी बहुत है शाहरुख़ खान दुबई टूरिज़्म के ब्रांड अम्बेस्डर है दुबई के लोग शाहरुख खान को बहुत पसंद भी करते है।

डंकी ओवरसीज एडवांस बुकिंग

डंकी की ओवरसीज एडवांस बुकिंग की बात करे तो UAE में डंकी का डंका बजने वाला है क्युकी अभी तक शाहरुख़ खान की किसी भी फिल्म ने इतनी एडवांस बुकिंग नहीं की थी जितनी की डंकी कर रही है डंकी की एडवांस बुकिंग बहुत ज़ोरो से चल रही दुबई में इसको देख कर तो यही लग रहा है के डंकी की हाइप अच्छी खासी बन गई है

अब शाहरुख़ खान अपनी आने वाली फिल्म डंकी का दुबई में प्रमोशन करेंगे इस प्रमोशन से और भी एडवांस बुकिंग में हमें उछाल आता हुआ नज़र आएगा अब देखना ये है के UAI में डंकी फिल्म का एडवांस बुकिंग कहा तक पहुँचता है इसका अपडेट हम आपको समय समय पर देते रहेंगे।

लोगो को क्यों ऐसा लग रहा है के डंकी हिट नहीं ब्लॉकबस्टर होने वाली है

कुछ लोगो का ये मनना है के जब भी शाहरुख़ खान अध्यत्म की तरफ झुके है तब तब उनकी फिल्मे हिट रही है इस बार भी पठान और जवान की तरह शाहरुख़ खान वैष्णो देवी गए और वहा जाकर अपना मत्था टेका इसके साथ साथ शाहरुख़ खान श्र्द्धी के साई बाबा के दरबार में भी पहुंचे और वहा पहुंच कर उन्होंने श्रद्धा से सर को झुकाया और मन्नत मांगी

अपनी फिल्म डंकी के लिए इसेसे शाहरुख़ खान के फैन के अंदर भी एक सकारत्मक सन्देश पहुँचता है अपने सुपर स्टार के प्रति शाहरुख़ खान हर धर्म की इज्जत करते है चाहे वो हिन्दू हो या मुस्लिम सिख हो या ईसाई सभी धर्म का आदर करते है शाहरुख़ खान अपने इंस्टाग्राम पर लोगो के द्वारा बनायीं गयी डंकी के एक गाने का विडिओ शेयर कर रहे है और इससे उनकी फिल्म का प्रमोशन हो रहा है।


READ MORE

shreyas talpade gets heart attack श्रेयस तलपड़े को पड़ा हार्ट अटैक हॉस्पिटल से आयी बुरी खबर

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment