Ram Mandir Inauguration ceremony:जानिए नेता,अभिनेता से लेकर खिलाड़ियों और उद्योगपति तक कौन होगा शामिल 108 फ़ीट की अगरबत्ती का साक्ष बनने के लिए
Table of Contents
भारत के लोगों का वर्षो से अटका हुआ सपना पूरा होने जा रहा है।भारतीय संतो के अनुसार ऐसा कहा जाता है की 500 वर्षो से राम लाला अपने भव्य स्थान पर विराजमान होने के अवसर का इंतजार कर रहे थे जो 2024 मे पूरा होने वाला है श्री Ram के जन्म स्थल पर एक महान मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है और 22 जनवरी 2024 को इस मंदिर का उद्घाटन किया जा रहा है। इस पूरे समारोह को प्राण प्रतिष्ठा का नाम दिया गया है और इस प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम मे शामिल होने के लिए देश विदेश से एक लाख श्रद्धालु आने वाले है
और हर जगह की तरह इस समारोह मे भी VIP कैटेगरी का इंतज़ाम अलग किया जा रहा है। आपको बता दें की इस उद्घाटन समारोह मे भारत की महान हस्तीयों को न्योता दिया जा चूका है आइये जानते है वो कौन कौन सी हस्तीयाँ है जिन्हे 22 नवंबर को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे शामिल होना है और एक लाख लोगों मे अपना शुमार करना है –
1-Ram Mandir Inauguration ceremony गेस्ट लिस्ट –
भारत के कई सारे फिल्मी सितारे और बड़े-बड़े उद्योगपति महान क्रिकेट के खिलाड़ी से लेकर भारत के दिग्गज नेताओं को इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने के लिए न्योता दिया जा चुका है। आइये जानते हैं इन महान लोगों के नाम क्या है-
1- अमिताभ बच्चन
2- रजनीकांत
2- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट
3- सचिन तेंदुलकर
4- विराट कोहली
5- चिरंजीवी
6- प्रभास
7- आयुष्मान खुराना
8- माधुरी दीक्षित
9- अनुपम खेर
10- अक्षय कुमार
11- संजय लीला भंसाली
12- मोहनलाल
13- धनुष
14- टाइगर श्रॉफ
15- अजय देवगन
16- ऋषभ शेट्टी
17- सनी देओल
18- मधुर भण्डारकर
19- यश
20- अरुण गोविल और दीपिका चीखलिया टोपीवाला (1987 के रामायण के राम और सीता )
21- मुकेश अंबानी
22- अनिल अंबानी
23- रतन टाटा
24- गौतम अडानी
26- गौतम गंभीर
27- विराट कोहली
28- सचिन तेंदुलकर
29- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी
30- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
31- कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी
32- मनमोहन सिंह
33- एचडी देवगौड़ा
34- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
35- भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी
36- बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी
३७ -रणदीप हुड्डा
__Ram Mandir Inauguration ceremony
आदि भारत की महान हस्तियां 22 जनवरी को होने वाले Ram Mandir Inauguration ceremony प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किये जा चुके हैं यह तो थे भारत के कुछ खास लोग लेकिन इनके अलावा ना जाने कितने हम लोग अयोध्या में होने वाले भव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। राम मंदिर के इस उद्घाटन मे एक और विशेष कार्य होने वाला है जिसके लिए लोगों को बेसब्री से इंतजार है और वह रिकॉर्ड मेकिंग कार्य है 22 जनवरी के उद्घाटन समारोह में 108 फीट लंबी अगरबत्ती को रामलाला को समर्पित करना।
Ram Mandir Inauguration ceremony
Ram Mandir Inauguration ceremony मे राम लाला के लिए गुजरात का तोहफा 108 फीट लंबी और 3610 किलो वजन की अगरबत्ती –
भारत मे एक ऐतिहासिक समारोह होने जा रहा है जो की 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या मे सम्पन्न होगा और राम लाला के इस भव्य कार्यक्रम के लिए गुजरात के वडोदरा से एक खास तोहफा भेजा जा रहा है जो एक विशेष और विशाल अगरबत्ती है जिसको बनाने मे श्रद्धा के साथ साथ 6 महीने का समय लगा है और 3610 किलोग्राम की सामग्री जिसकी लम्बाई 108 फ़ीट है
और ये विशेष अगरबत्ती डेढ़ महीने तक जलकर लगभग 50 किलोमीटर के छेत्र को सुगन्धित और शुद्ध वातावरण प्रदान करेगी। इस अगरबत्ती मे सभी प्रकार की यज्ञ सामग्री,जड़ी बूटीया और फूलों का इस्तेमाल किया गया है जो श्रद्धांलुओं की तरफ से राम लाल को भेंट है। वडोदरा से इस भव्य अगरबत्ती की शोभा यात्रा एक विशाल ट्रक मे निकली गई जिसका रास्ते मे हर शहर और गाँव मे स्वागत हो रहा है। Gujrat से ये अगरबत्ती उदयपुर होती हुई अयोध्या प्रवेश करेगी।
READ MORE
Vijay Devarakonda Rashmika Mandana:विजय देवराकोंडा और रश्मिका मंदना में क्या कुछ चल रहा है