The Raja Saab First Look Review:प्रभास राजा साहब फिल्म में क्या करने वाले है

Social Share

The Raja Saab First Look Review:नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे बॉलीवुड न्यूज़ की इस शर्खला में डार्लिंग प्रभास के एक नयी फिल्म का फर्स्ट लुक हमें देखने को मिल गया है राजा साहब के फर्स्ट लुक को देखने के लिए फैन बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे और अब फैन का इंतज़ार ख़तम होता हुआ नज़र आरहा है क्युके प्रभास की फिल्म राजा साहब का पहला लुक आधिकारिक तौर पर फ्लोर पर आगया है।

प्रभास को हमने बाहुबली के बाद मॉस अवतार में भी देखा है और भगवन श्री राम के अवतार में भी देखा है साथ ही साथ हमें साहो में इनका एंग्री लुक भी नज़र आया था मिस्ट्री और रोमांटिक किरदार में प्रभास राधे श्याम में दिखे थे हम अगर प्रभास की फिल्मोग्राफी को देखते है तब हमें पता चलता है के प्रभास ने हर तरह के काम करने की कोशिश करी है पर ज्यादा तर उन्होंने एक्शन फिल्मो में ही अपने हाथ आजमाए है और इसमें उनको भरपूर सफलता भी मिली है। सलार में तो वैलेन्स भरा हुआ था।

The Raja Saab First Look Review

1 72

__The Raja Saab First Look Review

अब एक दम हट कर प्रभास फिल्म ला रहे है अब देखना ये है के वो उस किरदार में कितनी जान फूक पाएंगे वो तो जब इसका टीजर या ट्रेलर आएगा तब पता चलने वाला है प्रभास की फिल्मं कल्कि मई में रिलीज़ होगी अब राजा साहब फिल्म मई से पहले रिलीज़ होगी या बाद में आइये इस पर ज़रा नज़र डालते है।

राजा साहब को एक सक्सेस फुल तेलगु डायरेक्टर बना रहे है जिनका नाम है मारुती और मारुती की एक ख्यासियत ये भी है के वो डिफरेंट डिफरेंट जॉनर की फिल्मे बनाते रहते है मारुती का हाथ कॉमेडी में ज्यादा तगड़ा है अब बात करते है ये फिल्म पैन मीडिया है या सिर्फ लोकल लैंग्वेज में रिलीज़ की जाएगी तो ये कोई बड़े बजट की एक्शन फिल्म नहीं है

इसलिए इसको पैन इंडिया में रिलीज़ किया जाएगा । पोस्टर में जिस तरह से प्रभास लुंगी और चप्पल पहने नज़र आरहे है उससे तो यही मालूम पड़ता है के वो मासी अवतार से कॉमेडी के अवतार में जा रहे है पोस्टर के बैकग्राउंड में सेलिब्रेशन चलता हुआ नज़र आ रहा है।

डायरेक्टर मारुती जानते है के प्रभास को किस तरह से दर्शको के सामने प्रस्तुत करना है पोस्टर में प्रभास के एक्सप्रेशन थोड़ा अलग नज़र आते हुए दिखयी दे रहा है वो बहुत ही खुश दिखयी पड़ रहे है सलार और आदिपुरष से काफी अच्छे एक्सप्रेशन दे रहे है इस पोस्टर में प्रभास के बहुत टाइम से इस तरह की होर्रोर कॉमेडी फिल्म हमे देखने को भी नहीं मिली थी

अब ये देखना काफी दिलचास्प होगा के ये फिल्म कब तक रिलीज़ की जाएगी क्युकी प्रभास की कल्कि फिल्म अभी मई में रिलीज़ की जायेगी राजासाहब फिल्म आपको 2024 दिसम्बर में देखने को मिल सकती है फिल्म का फर्स्ट लुक देकर मेकर्स के द्वारा ये सन्देश दे दिया गया है के प्रभास इस बार कुछ हट कर करने वाले है।

इस पोस्टर के हिसाब से इस बार प्रभास को हम एक दम अलग रूप में देखेंगे

read more

Sanjay Dutt ने राम मंदिर को लेकर दिखाई अपनी श्रद्धा,बिना एक भी ग्राम लोहे के नागर शैली मे हो रहा हैं मंदिर का निर्माण

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment