ritik roshan divorce:नमस्ते दोस्तों स्वागत करते है हम आपका Talecup.com के इस मनोरजन से भरे हुए अपने आर्टिकल में आज हम बात करने जा रहे है ऋतिक रोशन और सुजैन खान की तलाक के बारे में के आखिर इन दोनों की तलाक़ की क्या वजह रही है बॉलीवुड में ऋतिक रोशन बहुत ही प्रतिभा शाली कलाकार माने जाते है एक दौर वो आया था इनकी ज़िंदगी में के आये दिन ये किसी कॉन्ट्रवर्सी से जुड़े रहते थे ऋतिक रोशन ने सुजैन खान से संन २००० में शादी की थी और इन दोनों के दो बेटे हुए रिदान और रेहान।
Table of Contents
सुजैन खान के पिता थे बॉलीवुड के एक महान नायक फ़िरोज़ खान फरदीन खान और ज़ायेद खान की बहन है सुज़ैन खान ऋतिक रोशन और सुजैन खान एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे इस प्यार को इन दोनों ने शादी का नाम दे दिया फिर अचानक से इन दोनों ने शादी के १३ साल के बाद एक दूसरे से 2013 में तलाक ले ली और अलग अलग रहने लगे कौन थी वो लड़की जिसकी वजह से इन दोनों के बीच तलाक़ की नौबत आयी आइये ये जानने की कोशिश करते है।
ritik roshan divorce होने की वजह ये कुवारी लड़की बारबरा मोरी
ऋतिक रोशन ने बारबरा मोरी के साथ एक फिल्म की थी जिसका नाम था काइट ये फिल्म आयी थी 2010 में और इस फिल्म को डायरेक्ट किया था अनुराग बासु ने हलाकि इस फिल्म ने ₹48.33 crore रूपये कमा कर भी सफलता हासिल नहीं की थी और ये फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी
इसी फिल्म की शूटिंग के टाइम ऋतिक और बारबरा मोरी एक दूसरे के करीब आने लगे फिल्म की शूटिंग लॉस वेगास में हो रही थी और इन दोनों जोड़े का प्यार परवान चढ़ रहा था। इस बात का पता पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री को था तो फिर सुजैन खान को भला कैसे नहीं पता चलता ऋतिक और सुजैन खान की तलाक का एक ये भी कारण था।
ritik roshan divorce INSTAGRAM PIC
ritik roshan divorce की एक वजह और थी
लोगो का ये भी कहना है के ऋतिक रोशन और सुजैन की तलाक के पीछे अर्जुन रामपाल का हाथ था ऐसा कहा जाता है के जब सुजैन खान को ऋतिक के अफैर के बारे में भनक लगी तब सुजैन खान ने गुस्से में आकर अर्जुन रामपाल से इस बात को शेयर किया सुजैन खान और अर्जुन रामपाल एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे
__ritik roshan divorce INSTAGRAM PIC
जब अर्जुन रामपाल ने ऋतिक रोशन को समझाने की कोशिश करि तब ऋतिक रोशन को लगा के सुजैन और अर्जुन रामपाल के बीच में कुछ चल रहा है और इस वजह से ऋतिक का अर्जुन रामपाल और सुजैन खान से दूरिया बढ़ती गयी ऋतिक अपनी पर्सनल बातो को सुजैन खान से कभी शेयर नहीं करते थे वो हमेशा से अपनी सभी बातो को अपने माता पिता से शेयर किया करते थे ऋतिक रोशन अपने माता पिता के बहुत करीब थे सुजैन खान सास ससुर के इतनी करीब नहीं हो सकी ये भी एक वजह बनी ritik roshan divorce की।
क्या ritik roshan divorce की वजह थी कंगना रनौत
ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच बहुत सी अफेयर की खबरे निकल कर आयी और कंगना ने खुद इस बात का ज़िकर बहुत से टीवी चैनल में किये कंगना और ऋतिक ने एक फिल्म साथ में की थी कृष ३ और इस फिल्म से ही इन दोनों में प्यार की शुरवात हुई प्यार के साथ साथ बात आगे बड़ी कुछ दिनों तक दोनों एक साथ रहने के बाद ऋतिक ने कंगना से दूरिया बनाना शुरू कर दिया था
__ritik roshan divorce INSTAGARAM PIC
ऋतिक कैटरीना कैफ के प्यार में पड़े तब कंगना ने इस बात को मीडिया में उजागर कर दिया कंगना ने कहा के उनको ऋतिक ने कृष ३ में काम देने के बदले ६ महीने तक शारीरिक रूप से शोषण किया कंगना ने बहुत से अपने और ऋतिक के प्राइवेट फोटो भी मीडिया को दिखा दिए इन दोनों के बीच ये वार काफी सालो तक चलता रहा पर ऋतिक रोशन ने इस बारे में ज्यादा बात नहीं की उन्हने यही कहा के ये बस मेरे ऊपर इल्जाम लगा रही है सूत्रों की अगर माने तो ये भी एक वजह रही थी ऋतिक और सुजैन की तलाक की।
आखिर कौन है बारबरा मोरी जिनकी वजह से हुई थी ritik roshan divorce
बारबरा मोरी मेक्सिको की एक मोडल और एक्टर है अभी ये मेक्सिको में ही फिल्मो में काम करती है बारबरा शोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है बारबरा ने बहुत सी फिल्मो में काम किया है उनमे से मुख्य फिल्मे इस प्रकार से है काइट्स ,My Brother’s Wife,Treintona, Soltera y Fantástica,Lost in the Night बारबरा का नाम ऋतिक रोशन के साथ काफी टाइम तक जुड़ा हुआ था सूत्रों का ये भी मानना है के ऋतिक और सुजैन की तलाक के पीछे बारबरा का ही हाथ था जिस वजह से इन दोनों को तलाक लेना पड़ी थी बारबरा अभी मेक्सिको में ही रहती है।
READ MORE