Rajkumar Rao Movies

Social Share

Rajkumar Rao Movies:भारतीय सिनेमा जगत में राजकुमार राव एक बहुत ही अच्छे कलाकार है जिन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत लव सेक्स और धोखा जैसी फिल्म में काम करके की। राजकुमार राव फिल्म इंडस्ट्री में 2010 से लेकर अब तक 13 साल में टोटल 30 फिल्में करने वाले कलाकार है

जिन्होंने भारतीय सिनेमा को अपनी फिल्मों से काफी योगदान दिया है और अपने अच्छे अभिनय के कारण इस अभिनेता को कई फिल्म फेयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है इसके अलावा अन्य पुरस्कार भी इस अभिनेता ने अपने नाम किए है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे Rajkumar Rao Movies के बारे मे इस कलाकार ने अपने करियर मे कौन कौन सी फिल्मे की है –

फाइव वेडिंग्स 2018

__Rajkumar Rao Movies

राजकुमार राव जो फिल्म इंडस्ट्री में एक जाने-माने कलाकार है और उनके फैंस फॉलोअर्स देखे जाए तो एक अच्छी खासी लंबी लाइन उनके फॉलोअर्स की लगी हुई है और इस मंझे हुए कलाकार को लोग खूब पसंद करते हैं Rajkumar Rao Movies में से एक है फाइव वेडिंग जो 2018 में रिलीज हुई थी इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ और भी अन्य कलाकार नजर आए थे इस फिल्म को निर्देशित किया था

नम्रता सिंह गुजराल ने और अगर बात करें इस फिल्म के मुख्य कलाकारों की तो नरगिस फाखरी, बो डेरेक, कैंडी क्रश, सुखविंदर बी और वान डे पॉल राजकुमार राव के साथ नजर आए थे 21 सितंबर 2018 को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 26980 डॉलर की कमाई की थी। राजकुमार राव के बेहतरीन फिल्मों में से एक है फाइव वेडिंग्स जिसकी कहानी रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई है।

शैतान 2011

__Rajkumar Rao Movies

राजकुमार राव अभिनीत फिल्मों में से एक है शैतान जिसमें आपको थ्रिलर और एक्शन देखने को मिलेगा इस फिल्म का निर्देशन बिजॉय नमबिया ने किया है जिसमें आपको ब्लैक कॉमेडी और थ्रिलर एक्शन सब कुछ देखने को मिलेगा 10 जून 2011 को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने 39 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर करके दिखायई। इस फिल्म के मुख्य कलाकार के रूप में कल्कि,राजीव खंडेलवाल,शिव पंडित, गुलशन,कृति कुल्हारी,नील भूपरम्,शिव पंडित और जानी -मानी कलाकार रुखसार रुबीना के किरदार में नजर आई थी और इस कहानी को कामयाबी की तरफ मोड़ दिया।

रागिनी एमएमएस 2011

__Rajkumar Rao Movies

राजकुमार राव की फिल्मों में से एक है रागिनी एमएमएस यह रहस्य से भरी हुई एक हॉरर कहानी है जिसमें इस फिल्म की दिखाई गई एक्ट्रेस अपने प्रेमी के साथ एक सुनसान फार्म हाउस पर जाती है जहां इन दोनों को अजीब गरीब एब्नार्मल एक्टिविटी का सामना करना पड़ता है कहानी रहस्य और डर से भरी हुई है साथ ही इसमें कॉमेडी का तड़का भी लगा हुआ है। इस फिल्म के डायरेक्टर है अशल कुरैशी और AQ प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया गया था जो 13 मई 2011 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9 करोड़ की कमाई की थी।

जजमेंटल है क्या 2019

__Rajkumar Rao Movies

राजकुमार राव की फिल्मों में से एक है जजमेंटल है क्या जो कॉमेडी और थ्रिलर से भरी हुई कहानी है स्कूल के डायरेक्टर है प्रकाश कौवेलामूडी। राजकुमार राव के इस फिल्म मे मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत जिमी शेरगिल हमारा दस्तूर कणिका ढिल्लन आदि कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म को 29 करोड़ की लागत लागत से बनाया गया था और इस फिल्म में टोटल 44 करोड़ का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया था

स्त्री 2018

राजकुमार राव की इस फिल्म मे एक ऐसी स्त्री की आत्मा से जुड़ी हुई कहानी दिखाई गई है जो लोगों को खूब आकर्षित कर रही है। इस फिल्म की कहानी चंदेरी गांव के लोगों कल वाला एक भटकती हुई स्त्री की आत्मा से लड़ते हुए दिखाई गई है जिसे हासयस्पद तरीके से लोगों के सामने रखा गया है इस फिल्म के मुख्य कलाकारों की बात करें तो, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना अभिषेक बनर्जी और नोरा फतेही आदि दिखाए गए हैं। 14 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाल किया था।इस फिल् को14 करोड़ केबजट से बनाया गया है।

READ MORE

prabhas raja saab FILM:प्रभास ने किया अपनी आने वाली फिल्म का खुलासा

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment