most popular actors of 2023,ये साल ख़तम होने वाला है और 2024 का आगमन शुरू होने को इस साल अगर सबसे पॉपुलर हीरो का नाम लिया जाए तो उनमे आते है शाहरुख खान क्यों के साल २०२३ में शाहरुख खान की तीन फिल्मे ब्लॉकबस्टर हुई। जवान और पठान ने तो बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर १००० करोड़ का कलेक्शन कर के दिखाया है
Table of Contents most popular actors of 2023
बॉलीवुड की डूबती हुई नय्या को पार बादशाह खान ने करा वरना बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को बस साउथ की फिल्मो पर ही भरोसा था बॉलीवुड में तो अच्छी फिल्मे बन नहीं रही थी जो बन भी रही थी वो भी फ्लॉप हो रही थी।
आइये बात करते है साल २०२३ के उन हीरो के बारे में जो इस साल शीर्ष पर रहे
शाहरुख खान
शाहरुख खान इस साल सबसे ज्यादा पसंद करने वाले हीरो में से एक है शाहरुख खान ने इस साल बॉलीवुड को ३ सुपर हिट फिल्मे दी है और सबसे ज्यादा पैसा भी कमा के दिया है इस साल शाहरुख खान की तीन फिल्मे हमारा मनोरजन करने के लिए आयी पठान जवान और डंकी तीनो फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर पैसो की बारिश करि बॉलीवुड पर जो अभिशाप लग गया था
उसको इन तीनो फिल्मे ने खतम कर दिया डंकी साल की आखरी फिल्म थी शाहरुख खान की पठान और जवान ने १००० करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर के सबको हैरत में डाल दिया शाहरुख खान की जवान को साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार ने बनाया था और ये फिल्म ज़बरदस्त एक्शन के साथ सुनहरे परदे पर रिलीज़ हुई
और लोगो ने भी खूब सराहा शाहरुख खान ने पठान से कदम रख कर इस साल को पूरी तरह से बदल दिया लोगो को नाचने के लिए मज़बूर कर दिया झूमे जो पठान सांग पर राजू हिरानी और शाहरुख खान का कमबैक ऐसा हुआ के फैमिली ऑडिएंस खुद को रोक न सकी और थियेटर की ओर भीड़ चलती रही यही वजह रही के शाहरुख़ खान इस साल के नंबर एक के हीरो है।
__most popular actors of 2023
रणबीर कपूर
__most popular actors of 2023
रणबीर कपूर बने साल के दूसरे सबसे चाहीते एक्टर इस साल रणबीर कपूर की दो फिल्मे रिलीज़ हुई रणबीर कपूर ने साल २०२३ में कदम रक्खा तू झूटी मै मक्कार से और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 220.1 करोड़ रूपये फिल्म की लगत थी मात्र २०० करोड़ रूपये ये एक एवरेज फिल्म रही वो भी इस लिए क्युके इस फिल्म का बजट ज्यादा था
अगर फिल्म का बजट होता १०० करोड़ तब ये फिल्म एक हिट फिल्म की श्रेणी में आजाती है तू झूटी मै मक्कार फिल्म में रणबीर कपूर को बहुत पसंद करा गया और रणबीर अपनी एक्टिंग से लोगो के दिलो पर अपनी छाप छोड़ गए दूसरी फिल्म आयी रणबीर कपूर की एनिमल इस फिल्म को A सर्टिफिकेट मिला पर फिर भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ग़दर काट दिया और ज़बरदस्त पैसा छापा ये साल की बोलोकबस्टर फिल्म बनी ये साल रणबीर कपूर के लिए अच्छा साबित हुआ।
विजय
तमिल सुपर स्टार विजय जिनकी इस साल दो फिल्मे रिलीज़ हुइ वरिसू और लियो २०२३ की शुरवात में इनकी फिल्म वरिसू रिलीज़ हुई और इस फिल्म को दर्शको और समीक्षकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया फिल्म ने 290–310 करोड़ रूपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए और ये एक सुपर डुपर हिट फिल्म बनकर हमारे सामने आयी इस फिल्म से विजय का कद और ऊँचा हो गया है साऊथ ही नहीं बल्कि नार्थ भी इस फिल्म की दीवानी हो गयी
फिल्म ने खूब धूम मचाई बॉक्स ऑफिस पर। उसके बाद आयी विजय की फिल्म लियो अरे बाप रे बाप क्या फाडू फिल्म बना डाली Lokesh Kanagaraj ने फिल्म की सिनेमाटोग्राफी इतनी प्यारी थी के देखते ही बनता है फिल्म की एक दमदार स्टोरी के साथ दम दार एक्टिंग ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पुरे ₹615 करोड़ की कमाई कर ली फिल्म की लगत थी सिर्फ 250−350 करोड़ रुपए की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक सफल फिल्म साबित हुई।
__most popular actors of 2023
रजनीकांत
जेलर फिल्म से इस साल में रजनीकांत ने इंट्री ली और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गरदा उड़ा दिया भाई फिल्म ने ऐसे कलेक्शन दिखाए के लोग देखते ही रह गए इस फिल्म ने पुरे 610 करोड़ रूपये के कलेक्शन करे फिल्म में बाप बेटे के रिश्ते को दिखाया और एक ७२ साल का आदमी उम्र के इस पड़ाव पर आकर अपने बेटे को ढूंढ़ने निकलता है रजनीकांत ने इस फिल्म से साबित कर दिया के साउथ का अभी तक एक ही सुपर स्टार है वो है रजनीकांत।
__most popular actors of 2023
सन्नी देओल और बॉबी देओल
इन दोनों भाई के लिए ये साल बहुत ही अच्छा रहा दोनों भाइयो की फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर गयी बात करे अगर सुन्नी देओल की तो इनकी फिल्म ग़दर २ ने बॉक्स ऑफिस पर ५०० करोड़ रूपये ज्यादा की कमाई करी और सन्नी पाजी को दोबारा से सुपर स्टार बना दिया वही बाबी देओल फेमस हुए अपने छोटे से रोल की वजह से जी हां वो रोल था एनिमल फिल्म का एनिमल फिल्म ने बॉबी देओल को दोबारा से वही शोहरत दिला दी जो की कभी उनकी हुआ करती थी ये साल दोनों भाइयो के लिए ही अच्छा रहा।
READ MORE
Safeed film review सफ़ेद कपड़ो में लिपटी हुई समाज की हक़ीक़त बया करने वाली कहानी