Fighter 3rd Song Heer Aasmani:ज़बरदस्त लिरिक्स के साथ फाइटर का ये गाना

Social Share

Fighter 3rd Song Heer Aasmani:दोस्तों फाइटर फिल्म जो की रिलीज़ की जा रही है 25 जनवरी को इस फिल्म को डायरेक्ट किया है सिद्धार्त आन्नद ने और इसके मेंन लीड में हमें नज़र आएंगे ऋतिक रोशन अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण फाइटर फिल्म का एक सांग हीर आसमानी की रिलीजिंग डेट को टी सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब के पेज पर डाल दिया गया है

सिद्धार्त आनंद ने अपने एक इंटरव्यू में बात करते हुए बताया के हीर आसमानी सांग दर्शको को बहुत पसंद आने वाला है पब्लिक पागल हो जायगी इस सांग को सुनने के बाद और इस गाने के बाद फाइटर फिल्म की हाइप और भी बढ़ती हुई नज़र आने वाली है।

हीर आसमानी सांग में ऐसा क्या होने वाला है

हीर आसमानी सांग में आपको प्लेन नज़र आने वाले है ऋतिक रोशन और दीपिका की जोड़ी देखने को मिलेगी एक्शन सीक्वेंस भी नज़र आ सकते है यही वजह है के सिद्धार्त को लग रहा है के ये गाना ही फाइटर फिल्म की हाइप बढ़ाएगा क्यों के अभी तक जितना सोचा गया था उतनी हाइप ये फिल्म क्रिएट नहीं कर पायी है मेकर्स अपनी पूरी ताकत झोके हुए है इस फिल्म की हाइप क्रिएट करने में इस गाने को गाया है Vishal Dadlani, Sheykhar Ravjiani, B Praak ने

(Fighter 3rd Song Heer Aasmani)

फाइटर फिल्म ट्रेलर रिलीज़

फाइटर फिल्म के ट्रेलर का सबको बेसब्री से इंतज़ार है लोगो को जल्दी से इसका ट्रेलर देखना है गूगल पर सर्च किया जा रहा है के फाइटर का ट्रेलर कब तक आएगा दोस्तों इस साल बॉलीवुड की बहुत बड़ी फिल्मे कम देखने को मिलेगी बड़ी फिल्मो में ही एक फिल्म रिलीज़ होने जा रही है ऋतिक रोशन की फाइटर फिल्म इस फिल्म का ट्रेलर १० जनवरी को हमें देखने को मिल सकता है अभी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है

पर हां एक अंदाज़ा है के इसका ट्रेलर आपको फिल्म रिलीज़ के १५ दिन पहले ही देखने को मिलने वाला है क्युके सिद्धार्त आनंद अपनी फिल्मो के ट्रेलर फिल्म रिलीज़ होने के १५ दिन पहले ही रिलीज़ करते है दोस्तों खबर ये भी निकल कर आरही है के शाहरुख खान ने इस फिल्म का ट्रेलर देखा है और ऋतिक दीपिका की खूब तारीफे भी करि है।

Fighter 3rd Song Heer Aasmani

__Fighter 3rd Song Heer Aasmani

पठान के बाद अब सिद्धार्त आनंद ला रहे है फाइटर

दोस्तों इससे पहले सिद्धार्त आनंद की फिल्म पठान रिलीज़ की गयी थी जो की एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई सिद्धार्त आनंद एक बड़े डायरेक्टर के रूप में जाने जाने लगे है वो एक बहुत ही प्रतिभा वान डायरेक्टर है पठान को जिस तरह से उन्होंने आज के दर्शको की नबज़ को पकड़ कर बनाया है वो काबिले तारीफ था

सिद्धार्त आनंद ने फाइटर फिल्म पर भी खूब मेहनत की है उन्होंने इस फिल्म में लेटेस्ट गेजेट्स के इस्तेमाल कर बढ़िया एक्शन सीक्वेंस दिए है फिल्म की शूटिंग कश्मीर दिल्ली असम और कई विदेशो में की गयी है इसके साथ ही फाइटर फिल्मे में काफी बड़ी स्टार कास्ट को लिया गया है १० जनवरी को ट्रेलर देखने के बाद ही पता चलेगा के आखिर फिल्म में क्या दिखाई देने वाला है।

क्यों हाइप नहीं बनती दिख रही है फाइटर की

दोस्तों सबसे पहली बात तो ये है के इस फिल्म का अभी तक ट्रेलर नहीं आया है और जो आया भी है वो कुछ खास नहीं लगा टीजर से इस फिल्म को कोई ज्यादा फायदा नहीं हुआ इसके बाद इसके दो गांनो को रिलीज़ किया गया उनसे भी कोई रिस्पॉन्स आता हुआ नज़र नहीं आया वजह ये है के लोगो को अभी तक अंदाज़ा ही नहीं है के फिल्म में क्या दिखाया जाने वाला मतलब एक्शन होगा हवाई एक्शन होगा ड्रामा होगा या रोमांस होगा किसी को कुछ नहीं पता है

लोग कंफ्यूज है के आखिर फिल्म की स्टोरी कैसी होगी आज के दर्शको को आसमान में उड़ते हुए जहाज़ो का एक्शन देखने से ज्यादा रियल एक्शन देखना ज्यादा पसंद है अगर फिल्म ज्यादा ही टेक्निकली बनाई गयी है तो आम दर्शको के समझ में आने वाली नहीं और फिल्मे चलती है आम दर्शको की वजह से अब हमें १० तारिक का इंतज़ार करना होगा जब इसका ट्रेलर आएगा उसके बाद ही हम फिल्म के बारे में आपलोगो को कुछ बता पाएंगे

READ MORE

shahrukh khan In Karan Johar Next:जल्द ही नज़र आने वाले है शाहरुख खान करन जोहर के साथ

Author

  • Har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net