shahrukh khan In Karan Johar Next:जल्द ही नज़र आने वाले है शाहरुख खान करन जोहर के साथ

Social Share

shahrukh khan In Karan Johar Next:शाहरुख खान के लिए ये साल बहुत अच्छा रहा जब इस 2023 साल की शुरुवात हुई थी तब शाहरुख खान की पठान फिल्म रिलीज़ हुई थी फिर साल के बीच में आयी जवान और लास्ट में आयी डंकी फिल्म। 2023 में शाहरुख खान ने हैट्रिक लगा दी और बॉक्स ऑफिस पर खूब पैसे बरसाए शाहरुख खान ने बॉलीवुड की डूबती हुई नय्या को पार लगा कर बॉलीवुड को बचा लिया

शहरुख खान काफी लम्बे टाइम के बाद आये पर आये तो उन्होंने मनोरजन की आग सी लगा दी 2024 में शाहरुख खान की कोई भी फिल्म नहीं आरही है पर हमारे पास शाहरुख खान को लेकर कुछ ऐसी खबर है जो SRK फैन में उत्साह को बड़ा देगा तो आइये जानते है विस्तार से के क्या है वो खबर।

शाहरुख खान बनेगा कमर्शयल स्टार

शाहरुख खान की यूँ तो पहले बहुत सी फिल्मे आती थी पर उनकी फिल्मे कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही थी इस लिए शाहरुख खान ने अब खुद को बदल लिया है अब उन्हें कमर्शयल सुपर स्टार बनना है इस साल बॉलीवुड का कुल कलेक्शन हुआ था 5,000 करोड़ और इन 5,000 करोड़ में से आधे पैसे शाहरुख खान की फिल्मो से आये है सूत्रों के हवाले से एक खबर लगी है के शाहरुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे डायरेक्टरो के साथ काम करने जा रहे है अगर उनके साथ शाहरुख खान ने फिल्म बनायीं तो समझिये धमाका होकर रहने वाला है क्यों के उस डायरेक्टर का सक्सेस रेशो को अगर देखे तो वो 100 % है

shahrukh khan In Karan Johar Next

__shahrukh khan In Karan Johar Next

क्या शाहरुख खान करेंगे करन जोहर के साथ फिल्म (shahrukh khan In Karan Johar Next)

शाहरुख खान ने उन डायरेक्टर के साथ काम करना शुरू किया है जिनके साथ उनके विचार मिलते हो यही वजह रही के उन्होंने सिद्धार्त आनंद के साथ पठान फिल्म बनायीं बाद में एटली कुमार के साथ फिल्म बनायीं जवान और राजकुमार के साथ डंकी।


डंकी फिल्म कही न कही शाहरुख को रिस्की प्रोजेक्ट लग रहा था क्यों के अभी के टाइम पर लोगो को सिर्फ एक्शन फिल्मे ही पसंद आरही थी पर राजकुमार का जादू ऐसा चला के फिल्म सुपर हिट हो चली। बात करे अभी के दर्शको की तो अभी के दर्शको को सिर्फ और सिर्फ एक्शन फिल्मे ही पसंद आरही है और सभी एक्शन फिल्मो के दीवाने हो चले है ये बात शाहरुख खान को भी अच्छी तरह से पता है के ये टाइम एक्शन फिल्मो का है

यही वजह है के अब वो सिर्फ एक्शन मसाला फिल्मे ही करने वाले है अब सूत्रों से खबर ये निकल कर आरही है के शाहरुख खान कारन जोहर के साथ काम कर सकते है कारन जोहर ने एक ऐसी फिल्म हिट करवा दी रोकी रानी की प्रेम कहानी जिसे लोगो ने नकार दिया था पर इस फिल्म ने भी 355 करोड़ का बिजनेस किया है करण जोहर ने अभी तक जो भी फिल्मे बनायीं है सभी के सभी हिट रही है अब खबर ये निकल कर आरही है के शाहरुख खान करन जोहर के साथ फिल्म बना सकते है।

क्या ये एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है

दोस्तों इस टाइम को देखते हुए करन जोहर रोमांटिक फिल्म नहीं बनायेगे वो एक सुपर एक्शन फिल्म बनाने के जुगाड़ में लगे है बस शाहरुख खान के कहने की देर है दोस्तों अब करन जोहर रोमांस से एक्शन मोड़ में आने वाले है खबरों की माने तो शाहरुख खान के साथ उनकी अगली फिल्म का अनाउसमेंट हो सकता है पहली बार करन जोहर एक्शन फिल्म बनाने वाले है इसके साथ ही शाहरुख खान कुछ साउथ के डायरेक्टर को ढूंढ रहे है फिल्मे करने के लिए खबर ये भी है के संदीप रेड्डी वंगा के साथ भी शाहरुख फिल्म कर सकते है।

shahrukh khan In Karan Johar Next

__shahrukh khan In Karan Johar Next

यश राज फिल्म की डूबती हुई नैया पार लगा दी शाहरुख खान ने

दोस्तों साल २०२२ में यश राज की सभी फिल्मे एक के बाद एक पिट रही थी तब २०२३ में शाहरुख खान ने आकर यश राज को पठान फिल्म की सौगात दी और यश राज फिर से उठ गयी शाहरुख खान की फिल्म से खूब पैसा बटोरा यशराज ने अब यश राज शाहरुख खान के साथ ३ प्रोजेक्ट करने वाले है फिलहाल डेट तो अभी तय नही की गयी है पर जल्द ही हमें इसकी खबर मिल जाएगी।

READ MORE

Ram Mandir: Ranbeer Aliya will be chief guest in enauguration party of Ram Mandir

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment