16 feb ott release update:दोस्तों हम सबकी जिंदगी मे एंटरटेनमेंट एक बहुत ज़रूरी चीज है जो लाइफ को उदासीनता से निकालने और कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित करता है। इसके कई अलग अलग विकल्प है हम एंटरटेनमेंट के लिए कई साधनों का उपयोग कर सकते है जो जीवन मे आगे बढ़ने की सोच पैदा करते है और इसका सबसे अच्छा विकल्प है फिल्मे देखना जो हमे इंटरटेन करने के साथ साथ कई तरह के मोटिव्स कई तरह का नॉलेज भी देती है।
Table of Contents
और इस तरीके का और भी सुलभ वर्जन हम सबके लिए उपलब्ध है और वो है ott प्लेटफार्म जहाँ फिल्मों और इंटरटेनिंग शोज को देखना और भी जादा आसान और सुलभ हो गया है। आज हम जानेंगे 16 feb को कौन कौन सी फिल्मे और शोज है जो ott प्लेटफार्म पर रिलीज़ किये जायेंगे जिसमें सबसे पहला नाम है –
1- The Keral Story – Zee5
भारतीय सिनेमा की एक बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म भले ही इसके रिलीज़ होने पर कुछ कंट्रोवरसी का सामना इस फ़िल्म को करना पड़ा लेकिन इसके बावजूद ये फिल्म लोगों के दिलों मे अपनी जगह बनाने मे कामयाब रही। इस फिल्म ने थिएटर्स मे पूरे 303.97 करोड़ का कारोबार किया और 2023 की 7 वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म मे अपना नाम दर्ज़ कटा लिया है।
इस फिल्म के ott रिलीज़ का इंतजार लोगों को बेसबरी से था जो अब ख़त्म होने को है इसे 16 feb को Zee5 के प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।
2- Salaar – डिज्नी + हॉटस्टार
Salaar मोस्ट अवेटेड ott रिलीज़ फिल्मों मे से एक है सालार जिसके रिलीज़ का अनाउंसमेंट हो चुका है आपको बता दें के इस फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हुए थे और इसी पर सालार को 5 भाषाओं मे ott रिलीज़ भी किया गया लेकिन इसके हिंदी ott रिलीज़ को लेकर नई खबर आई है और वो ये है की इस फिल्म को हिंदी मे डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ किया जायेगा। जिसके लिए कोई नई डेट नहीं आई है तो इसका मतलब तो यही है की अपनी पुरानी निर्धारित डेट मे ही सालार हिंदी मे नए प्लेटफार्म डिज्नी + हॉटस्टार पर रिलीज़ कर दी जाएगी।
3- Saba Nayagan – डिजनी + हॉटस्टार
अशोक सेल्वन की साउथ की फिल्म जो एक रोमांटिक ड्रामा है 22 दिसंबर 2023 को थिएटर पर रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया और अब यह फिल्म ओट रिलीज के लिए तैयार है जिसके लिए एक बहुत ही बेहतरीन दिन चुना गया है। यह फिल्म एक रोमांटिक कहानी है जिसे वैलेंटाइंस डे पर 14 feb को ott रिलीज किया जाएगा और इस रिलीज के लिए disney+हॉटस्टार प्लेटफार्म को चुना गया है। थिएटर्स में तो इस फिल्म को लोगों ने खूब देखा था अब देखना यह है की ओटीटी पर क्या जादू चलाती है यह फिल्म।
4- Indrani – नेटफ्लिक्स
शीना बोरा के हत्या से जुड़े मामले पर आधारित डॉक्यूमेंट्री है इन्द्राणी। साल 2015 मे होने वाले शीना बोरा हत्याकांड मे जब उसी की माँ इन्द्राणी मुखर्जी को दोषी घोषित किया जाता है तो इस खबर से पूरा देश हिल गया था इसी घटना पर आधारित इस डॉक्यूमेंट्री को 23feb को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।जिसको देखने के बाद लोगों के सामने आने को तयार है शीना बोरा की हत्या के पीछे का दफन किया हुआ सच।
16 feb ott release update
READ MORE