Bade Miyan Chote Miyan Shoot Wrap Up Completely:अली अब्बास ज़फर की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया जिसमे हमें मेंन लीड में नज़र आने वाले है अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ये फिल्म इस साल की बड़ी फिल्मो में होने वाली है फिल्म का बजट काफी बड़ा है
Table of Contents
और काफी टाइम से इस फिल्म की शूटिंग की जा रही थी अभी सूत्रों के हवाले से एक खबर निकल कर आरही है के इस फिल्म की शूटिंग को कम्प्लीट कर लिया गया है और अब बस इसका परमोशंन पर काम शुरू होना बाक़ी है आइये डालते है एक नज़र इस खबर पर।
बड़े मिया छोटे मियां की शूटिंग हुई कम्प्लीट (Bade Miyan Chote Miyan Shooting Wrap Up Completely)
Bade Miyan Chote Miyan Shoot Wrap Up Completely
दोस्तों बात करते है अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बड़े मियां छोटे मियां की शूटिंग के बारे में अक्षय कुमार और टाइगर ने इस फिल्म की शूटिंग को खतम कर लिया है फिल्म को जॉर्डन में शूट किया जा रहा था अक्षय कुमार ने एक कुछ फोटो अपने शोशल नेटवर्किंग साईट इंस्टाग्राम पर साझा किया
जिसे देख कर एक अंदाज़ा लगाया जा सकता है के इस फिल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है बड़े मिया छोटे मिया की हाइप पहले से ही बनती नज़र आरही है यही वजह है के छोटी से छोटी उपडेट इस फिल्म की निकल कर हमें देखने को मिल जाती है।
क्रू ने शूटिंग खत्म होने की ख़ुशी में काला सा पेंट लगाकर किया सेलिब्रेशन
Bade Miyan Chote Miyan Shoot Wrap Up Completely
अक्षय कुमार ने जो फोटो शेयर किया है उसमे साफ़ देखा जा रहा है के अक्षय और टाइगर दोनों ही अपने क्रू के साथ काला पेंट लगाकर सेलिब्रेशन कर रहे है लोगो का कहना है ये है के बॉडी पर काला पेंट लगाना फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस का हिस्सा है टाइगर श्रॉफ के साथ साथ अक्षय कुमार ने भी इस फिल्म के लिए बॉडी बिल्डिंग की है उनके अप्स साफ देखे जा सकते है फोटो में। इससे ये बात तो क्लियर है के अक्षय ने इस फिल्म के लिए मेहनत बहुत की इस उम्र में ऐसी बॉडी बनाना कोई आसान काम नहीं होता है।
100 दिन से ज्यादा टाइम लगा फिल्म की शूटिंग को खतम करने के लिए
Bade Miyan Chote Miyan Shoot Wrap Up Completely
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया को बनने में 100 दिन से ज़ादा का समय लग गया इस फिल्म पर 2022 से काम किया जा रहा था बहुत से शॉट पहले ही पूरे कर लिए गए थे बड़े मिया छोटे मिया से लोगो को बहुत उम्मीद है क्यों के इस साल की शुरुवात कुछ ख़ास नहीं रही है फाइटर फिल्म से जितनी उम्मीदे की जा रही थी उन पर वो सफल नहीं हो पाए फाइटर फिल्म को देख कर ऐसा ही लग रहा था के ये फिल्म हिट हों सकती है पर पता नहीं क्या हुआ के फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा रेस्पॉन्स नहीं दिखा सकी
बात करे अगर 2023 की तो पठान इसी डेट में आयी और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गयी पठान ने एक हज़ार करोड़ से ज़ादा का बॉक्स ऑफिस का अकड़ा पार कर लिया जनवरी में हमें फाइटर फिल्म से ही उम्मीद थी पर वो उम्मीद पूरी न हो सकी फ़रवरी में आने वाली फिल्म तेरी बातो में ऐसा उलझा जिया जो की 9 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली है उससे भी कुछ ख़ास उम्मीद बनती हुई नज़र नहीं आरही है फिल्म की हाइप बिलकुल भी नहीं है अब फिल्म रिलीज़ होते होते अगर बन जाती है तो वो बात अलग है।
मार्च में आएगी अजय देवगन की शैतान फिल्म। शैतान फिल्म का बजट कोई खासा बड़ा नहीं है तो हम इस फिल्म से ऐसी उम्मीद भी नहीं कर सकते के ये फिल्म 200 करोड़ 500 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लेगी तब यहाँ पर अभी सारी की सारी रिस्पॉन्सबिलिटी बड़े मिया छोटे मिया पर ही है तब यहाँ पर बॉलीवुड के लिये इस फिल्म का चलना बहुत जरुरी है।
बॉलीवुड कही फिर से न डूब जाए
दोस्तों बॉलीवुड की वापसी पठान और जवान फिल्म से हुई उससे पहले बॉलीवुड डूबा हुआ था कोई फिल्मे चल नहीं रही थी नार्थ का दर्शक पूरी तरह से साऊथ की फिल्मो पर निर्भर होने लगा था kgf ररर पुष्पा जैसी फिल्मे हिंदी बेल्ट में दम भर रही थी
फिर आयी पठान जवान ग़दर २ एनिमल जैसी फिल्मे 2023 बॉलीवुड के लिए अच्छा रहा इस साल में बॉलीवुड ने बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्मे हमें दी है पर 2024 के एक महीना ख़तम होगया है और इस में हमें कोई अच्छा रिस्पॉन्स मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है बस अब उम्मीद है तो बड़े मिया छोटे मिया से के ये फिल्म कुछ कमाल क्र के दिखाएगी ये फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के लिए भी बहुत जरुरी है
वो इसलिये के ये दोनों हीरो की काफी टाइम से कोई भी फिल्मे हिट नहीं रही है इसलिये बड़े मिया छोटे मिया बॉलीवुड के साथ साथ अक्षय कुमार के लिए भी एक बड़ी जिम्मेदारी है के इस फिल्म को हिट करवाया जाए। शाहरुख खान ने अपनी वापसी जिस तरह पठान से की थी उसी तरह से अक्षय कुमार अपनी वापसी बड़े मिया छोटे मिया फिल्म से कर सकते है।
REED MORE
गरीबी अमीरी जात पात पर गहरा तमाचा लगाती फिल्म Ambajipeta Marriage Band Movie HINDI Review