DUNKI FILM REVIEW :डंकी एक पारिवारिक फिल्म है क्यों 25 वर्ष के ऊपर के लोग ही देखे इस फिल्म को

Social Share

DUNKI FILM REVIEW:डंकी फिल्म आज रिलीज़ हो गयी है फिल्म में नज़र आने वाले है शाहरुख खान तापसी पन्नू विक्की कौशल अनिल ग्रोवर और विक्रम कोचर और इसका पहला शो हमने देख लिया है फिल्म में क्या क्या खास होने वाला है ये हम आपको बतायेगे ही पर उसके साथ ये भी बतायेगे के ये फिल्म हमें क्यों देखना चाहिए और क्यों नहीं देखना चाहिए

डंकी फिल्म की स्क्रिप्ट रिव्यु (DUNKI FILM REVIEW)

DUNKI  FILM  REVIEW

__DUNKI FILM REVIEW

डंकी की स्क्रिप्ट की बात करे तो डंकी कहानी है इलीगल तरीके से विदेश जाने वाले लोगो की कुछ पाने के लिए अपना देश छोड़कर जाते है और वही बस जाते है डंकी फिल्म की स्क्रिप्ट ऐसी कुछ खास नहीं है पर ये तो राजू हिरानी का करिश्मा है के डंकी के इस प्रोसेस को उन्होंने 161 मिनट में हमारे तक पंहुचा दिया फिल्म का डायरेक्शन बखूबी किया गया है

डंकी फिल्म आपको इंटरवल से पहले कुछ और इंटरवल के बाद कुछ और नज़र आने वाली है इस फिल्म को आप एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा कह सकते है फिल्म की स्टोरी पर थोड़ा और काम किया जा सकता है पर खैर जो भी है एक एवरेज स्टोरी मानी जा सकती है न हीं हम इसको बुरा कह सकते है ना ही बहुत अच्छी।

डंकी फिल्म कैरेक्टर रिव्यु

बात करे डंकी के कैरेक्टर की तो सभी ने बहुत अच्छी एक्टिंग करी है शाहरुख खान अपने रोल में फिट बैठे है और वो एक दम फ्रेश लुक में नज़र आते है शाहरुख़ खान पूरी फिल्म में बेहद स्मार्ट और हैंडसम नज़र आये है दूसरे नंबर पर आती है तापसी पन्नू इनकी भी आपको अब तक की बेस्ट एक्टिंग इस फिल्म में मिल में देखने को मिल सकती है तापसी बेहद प्रतिभावान है और राजू हिरानी को ही पता है के एक्टिंग कैसे निकालनी है मैंने तो इससे पहले तापसी की इतनी अच्छी एक्टिंग नहीं देखि तापसी के फेस इम्प्रेशन बेहद खूबसूरत है

पूरी डंकी में जिसने सबसे अच्छी एक्टिंग करी है वो विक्की कौशल है ये तो हम सब जानते है के विक्की की एक्टिंग लाजवाब है पर डंकी में उनकी एक्टिंग को आप सुपर लाजवाब कह सकते है डंकी फिल्म में विक्की की एक्टिंग को देख कर आप को पुराने ज़माने के हीरो की याद आएगे विक्की कौशल ने अपनी सारी प्रितभा उड़ेल कर रख दिया है

जिन्हे देख कर आपकी आंखे नम होने वाली है ये विक्की कौशल के जीवन की बेस्ट एक्टिंग होने वाली है और हमेशा लोगो को याद रहने वाली है अब बात करते है बोमन ईरानी की तो उनको ज्यादा टाइम फिल्म में नहीं दिया गया है पर जितना भी दिया गया है उसमे उन्होंने अच्छा काम किया है विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर ने भी अच्छा ही काम किया है।

डंकी की कहानी एक यात्रा है

डंकी की कहानी एक यात्रा है जो अपने देश से चल कर दुनिया घूम कर फिर अपने ही देश वापस आ जाती है इस यात्रा में आप बहुत सी कंट्री घूमने वाले है पाकिस्तान अफगानिस्तान ईरान इग्लैंग हंगरी दुबई सऊदी अरेबिया कश्मीर पंजाब ये फिल्म इंग्लैण्ड के कल्चर को दिखाती है और पंजाब की मिटटी की खुशबु को सुंघाती है डंकी फिल्म की यात्रा में आपको मज़ा आने वाला है इस यात्रा में होने वाली कठनाई जो आप को पता नहीं होती के क्या क्या आती है डंकी फिल्म वो सब आपको दिखाने वाली है आप इस यात्रा पर जा सकते है अपनी फैमिली के साथ गिर्ल्फ्रेंड के साथ दोस्तों के साथ।

क्या खास है इस फिल्म में

राजू हिरानी की और फिल्मो की तरह ही डंकी फिल्म भी है और इस फिल्म में आप खूब हसने वाले है रोने वाले है और साथ ही साथ फिल्म से प्यार भी करने वाले है राजू हिरानी की फिल्मो में एक चीज़ जो सबसे अच्छी होती है वो होती है फिल्म की सिनेमटोग्राफी और म्यूज़िक डंकी फिल्म की सिनेमाटोग्राफी बेहद खूबसूरत है और इस फिल्म का म्यूज़िक आप को फील गुड कराने वाला है

म्यूज़िक सुन कर आप मन्त्र मुग्द होते हुए नज़र आएगे फिल्म का बैकग्राउडं ही आप को पूरी फिल्म से जोड़ कर रखता है और आप डंकी फिल्म से बंधे रहते है पूरी की पूरी डंकी फिल्म ही आपको फील गुड कराने वाली है सबसे अच्छी बात ये है के आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ देख सकते है और फैमिली को मुस्कराते देख आप खुद पर प्राउड फील करेंगे कुल मिलाकर पैसा वसूल फिल्म है।

क्यों देखना चाहिए

डंकी फिल्म में वो सब कुछ है जो आज से १० साल पहले की फिल्मो में हमे देखने को मिलता था कॉमेडी ड्रामा इमोशन एक्शन अगर आप की उम्र २५ से ऊपर की है तब आप को ये फिल्म बहुत अच्छी लगने वाली है और अगर आपकी आयु ३० से ऊपर है तो ये फिल्म आपको और अच्छी लगने वाली है डंकी को आप अपनी माँ बहंन के साथ बैठ कर देख सकते है

जो की अभी कुछ सालो में आने वाली फिल्मो में हमें देखने को नहीं मिला है बहुत टाइम के बाद एक ऐसी फिल्म आयी है जिसमे एक भी अडल्ट सीन नहीं है पूरी की पूरी फिल्म एक साफ सुथरे ढंग से बनायीं गयी है कुल मिलाकर ये एक फ़ैमली फिल्म है जो आपकी फैमिली को फील गुड करा सकती है

क्यों न देखे डंकी

अगर आप पठान और जवान जैसी फिल्मो के शौक़ीन है तो इस फिल्म से दूर रहे इस फिल्म में आपको शाहरुख़ खान की और फिल्मो की तरह एक्शन देखने को नहीं मिलने वाला ये फिल्म आज के टाइम के अनुसार नहीं लिखी गयी है फिल्म का कॉन्सेप्ट थोडा पुराना है अभी का टाइम चल रहा है एक्शन मार धाड़ का इस समय में डंकी जैसी फिल्म फिट नहीं बैठती है

डंकी को PK के बाद रिलीज़ होना था उस समय के दर्शक ऐसी ही फिल्मे देखना पसंद करते थे अभी भी वो ही दर्शक मतलब के ३० ३५ साल के लोगो को ये फिल्म काफी अच्छी लगने वाली है पर आज की नई जनरेशन को फिल्म अच्छी नहीं लगेगी वजह ये है के इस फिल्म में ना ही एक्शन देखने को मिलेगा न ही सेक्स ये एक पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म है जिसमे आप रोयेंगे हँसे गे और प्यार करना सीखेंगे अपनों के लिए सेक्रिफाइज करना सिखाती है डंकी फिल्म
हम इस फिल्म को देते है ३ स्टार धन्यवाद

__DUNKI FILM REVIEW

READ MORE

Merry Christmas : आ गया है श्री राम राघवन की थ्रीलर हॉरर Merry Christmas का ट्रेलर

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    https://talecup.com newsidia24.com@gmail.com Taxak Mansi

Leave a Comment