शाहरुख खान के डायरेक्टर लेकर आरहे है वरुण धवन के साथ एक नयी फिल्म,Atlee Kumar new movie with Varun Dhawan:

Social Share

Atlee Kumar new movie with Varun Dhawan:बॉलीवुड स्टार वरुण धवन को अब तक हम रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में देखते आ रहे हैं पर इस बार कुछ नया होने वाला है।जी हां दोस्तो अब तक बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन अपनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों से हमें काफी एंटरटेन कर चुके हैं,

पर इस बार वरुण धवन बॉक्स ऑफिस पर कुछ नया ले के आने वाले हैं। हाल ही में वरुण धवन की 2024 में आने वाली नई फिल्म बेबी जॉन का टीज़र आ चुका है।जिस्मे वरुण एक नए अवतार में दिख रहे हैं।वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन 31 मई 2024 को सिनेमा घरों में आ जाएगी।

1-क्या ‘बेबी जॉन’ रीमेक है थलापति विजय की फिल्म ‘थेरी’ का।

बॉलीवुड में रीमेक बनने का रिवाज तो अब चल ही गया है जैसा कि हमने अपने पिछले आर्टिकल में भी बताया था कि अजय देवगन की फिल्म शैतान भी रीमेक है साउथ फिल्म का, वैसा ही बेबी जॉन का टीज़र आते ही काफी बाते हो रही है  बेबी जॉन के बारे में वहीं कुछ लोगो का कहना है

कि बेबी जॉन  साउथ सिनेमा की सुपरहिट फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है।अभी ये बात कन्फर्मेशन के साथ कहना तो ठीक नहीं होगा पर हां इतना कह सकते हैं कि बेबी जॉन के टीज़र ने काफी अच्छी तरह से ओडियन्स को टीज़ किया है कहने का मतलब ये है कि टीज़र इतने शानदार तरीके से प्रेजेंट किया है, वरुण धवन के फैन्स में फिल्म के बारे में जानने में काफी एक्साइटमेंट नजर आ रही है।

2- वरुण का नया ट्रांसफॉर्मेशन-

Atlee Kumar new movie with Varun Dhawan

Atlee Kumar new movie with Varun Dhawan

दोस्तो वरुण धवन एक शानदार अभिनेता है, इस  बात में तो कोई शक नहीं है, वरुण धवन ने अपने अभिनय से सबका दिल जीता है।पर इस बार क्या अलग है ये हम आपको बताते हैं दरसल इससे पहले वरुण धवन की ज्यादातर रोमांटिक कॉमेडी फिल्में देखी हैं।पर बेबी जॉन के टीज़र में वरुण धवन का एक नया और शानदार ट्रांसफॉर्मेशन दिखाया गया है

जो काबिले तारीफ है।फिल्म के टीजर  में वरुण एक भारी भरकम कुर्सी पर लुंगी के साथ काले कुर्ते में नजर आ रहे हैं और वे जिस रोब से बैठे हैं किसी साउथ के सुपर स्टार की तरह लग रहे हैं।कुर्सी के पीछे बहुत सारी बंदूकें हैं, आस-पास फायर ही फायर है

आंखों में गुस्सा और आग दिखायी दे रही है,जिससे साफ पता चल रहा है कि बेबी जॉन में वरुण एक नये ट्रांसफॉर्मेशन के साथ दिखने वाले है,क्योंकि ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है और मेकर्स की भी तारीफ करनी चाहिए, टीजर से लग रहा है मेकर्स ने वरुण धवन के टैलेंट की नई साइड फिल्म में  दिखाने की कोशिश की है।

3- बेबी जॉन से जवान फिल्म के निर्देशक एटली का कनेक्शन-

Atlee Kumar new movie with Varun Dhawan

Atlee Kumar new movie with Varun Dhawan

2023 में आयी सुपर स्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान जो कि सुपर डुपर हिट हुई थी,इसके निदेशक  साउथ के जाने माने निदेशक  एटली थे, और एटली की ये भारतीय सिनेमा में बतौर एक निदेशक के रूप में  पहली फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, हालांकी एटली ने साउथ सिनेमा को काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं।

वहीं बात करें वरुण धवन की आने वाली फिल्म बेबी जॉन की तो बताया जा रहा है कि एटली द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है,तो दर्शको को इस फिल्म से काफी उम्मीद है क्योंकि कहीं न कहीं अटली का नाम भी इससे जुड़ रहा है।हालांकी बेबी जॉन के  निर्देशक एटली नहीं हैं

बल्की बेबी जॉन को कालीस्वरन द्वारा निर्देशित किया गया है, हा लेकिन बेबी जॉन एटली प्रोडक्शन बैनर की फिल्म है और इसको प्रोड्यूस एटली की पत्नी प्रिया और मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडेय कर रहे है।इसीलिये उम्मीद लगायी जा रही है कि ये फिल्म इस साल की हिट एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है वो तो खैर फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा।

4- बेबी जॉन मूवी कास्ट- 

कोई भी नई फिल्म आने पर दर्शकों में फिल्म की कास्ट को जानने की काफी उत्सुक्ता होती है।फिल्म के कलाकारों की बात करें तो फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले वरुण धवन होंगे और बाकी फिल्म में तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुके प्रतिभाशाली अभिनेत्री कीर्ति सुरेश, बॉलीवुड के सुपर स्टार जैकी श्रॉफ, वामिका गैबी और बॉलीवुड सिनेमा के जाने माने कॉमेडियन राजपाल यादव भी दिखने वाले हैं।

5- राजपाल यादव और जैक श्रॉफ दिखेंगे साथ-साथ।

बॉलीवुड के बेस्ट हीरो में से जग्गू दादा यानी जैकी श्रॉफ और बॉलीवुड सिनेमा के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजपाल यादव दोनों ही वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन में साथ-साथ दिखने वाले हैं।ये देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं क्योंकि जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव ने शायद ही किसी फिल्म में एक साथ काम किया हो।

दूसरी तरफ देखे तो फिल्म के टीजर से फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म लग रही है वहीं राजपाल यादव हमेशा कॉमेडियन रोल में ही दिखे हैं, अब बेबी जॉन में राजपाल यादव एक कॉमेडियन किरदार निभाते हैं ये कोई गंभीर किरदार ये देखना भी काफी नया अनुभव होगा।फिल्म के टीजर के बाद कई सारे सवाल फैन्स के मन में आ रहे हैं।अब देखना ये है कि क्या ये फिल्म भी सुपरहिट होगी।

Atlee Kumar new movie with Varun Dhawan

READ MORE

द केरला स्टोरी ,गाँधी वर्सेस बुद्धा ,ज़रा हटके ज़रा बचके ,द लेडी किल्लर ,गणपत ये पांच फिल्मे आखिर क्यों रिलीज़ नहीं की गई OTT पर

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment

WhatsApp

ज्वाइन बटन दबाए

अगर आप फिल्मों की जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारा चैनल ज्वाइन करें।

Powered by Webpresshub.net