द केरला स्टोरी ,गाँधी वर्सेस बुद्धा ,ज़रा हटके ज़रा बचके ,द लेडी किल्लर ,गणपत ये पांच फिल्मे आखिर क्यों रिलीज़ नहीं की गई OTT पर

Social Share

Why 5 Bollywood films LIKE The Kerala Story not released on OTT:ये पांच फिल्मे जिनमे से दो फिल्मे द केरला स्टोरी और ज़रा हटके ज़रा बचके हिट भी है बॉक्स ऑफिस पर इन दोनों ही फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शंन किया था जिसमे द केरला स्टोरी ने कमाए थे

वर्ड वाइड 304 करोड़ रूपये और ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था 115 करोड़ का इसके बाद भी ये फिल्मे अभी तक OTT पर रिलीज़ नहीं की गयी है आखिर क्या है इसकी वजह आइये जानने की कोशिश करते है।

द केरला स्टोरी OTT पर क्यों रिलीज़ नहीं की गयी

द केरला स्टोरी जिसने इतने अच्छे कलेक्शन किये थे बॉक्स ऑफिस पर आखिर क्यों OTT पर रिलीज़ नहीं की जा रही है केरला स्टोरी का बजट बहुत छोटा था और इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ की ज्यादा कमाई बॉक्स ऑफिस पर कर ली थी और एक हिट फिल्म की श्रेणी में शामिल होगयी थी इस फिल्म का इंतज़ार सभी को है जिन्होंने इस फिल्म को सिनेमा घरो में देखने से मिस कर दिया था

और वो लोग अब इंतज़ार कर रहे है इसके OTT रिलीज़ का क्या आप जानते है के केरला स्टोरी २०२३ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी क्यूंकि इस फिल्म का बजट बहुत कम था केरला स्टोरी के रइट्स ज़ी5 के पास है और इसे ये 12 जनवरी को रिलीज़ भी करने वाले थे फिर कहा गया के इस फिल्म को 19 फ़रवरी को रिलीज़ किया जायगा पर फिर भी नहीं की गई केरला स्टोरी क्यों अटकी है इसका जवाब अभी हमें मिला नहीं। ये फिल्म मई में आयी थी और अभी तक इसका कही अता पता नहीं चल रहा है जबकि अब हर फिल्म दो महीने के अंदर ही OTT पर दिखाई दे ही जाती है।

गाँधी वर्सेस गोडसे

गाँधी वर्सेस गोडसे फिल्म को एक साल होने को आगया पर ये फिल्म अभी तक किसी भी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं की गयी है सबसे बड़ी जो गलती राजकुमार संतोषी ने की थी वो ये थी के इस फिल्म को पठान फिल्म के साथ रिलीज़ किया गया था जिससे गाँधी वर्सेस गोडसे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित रही अब इस फिल्म के बारे में किसी को पता ही नहीं चला के ये फिल्म कब आयी थी और कब चली गयी फिल्म फ्लॉप हो गयी तो कोई बात नहीं पर इस फिल्म को अब OTT पर तो रिलीज़ करना ही चाहिए अब तक इस फिल्म के बारे में कोई खबर नहीं है।

ज़रा हट के ज़रा बचके

ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म जो की विक्की कौशल और सारा अली खान की एक हिट फिल्म है और इसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई करी थी ज़रा हटके ज़रा बचके २ जून २०२३ को रिलीज़ हुई थी ये फिल्म अभी तक किसी भी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ नहीं की गई है इसकी वजह है के जिओ स्टूडियो का ज़ादा लालच ज़रा हटके ज़रा बचके फिल्म उम्मीद से ज़ादा हिट हो गयी थी

जिओ ने सोचा के इस फिल्म को किसी बड़े OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जाए जिओ पहुंच गया नेटफॉलिक्स और अमेज़न के पास पर जिओ ने इतना बड़ा अमाउंट बताया के इन दोनों ने इस फिल्म को लेने से इंकार कर दिया इस वजह से फिल्म लटकती गयी और लेट होगयी और जब फिल्म ज्यादा लेट हो जाती है तो उसकी हाइप बिलकुल कम हो जाती है पर अब जब जिओ के पास कोई ऑप्शन नहीं रहा था तब ये अपने खुद के जिओ सिनेमा पर इस फिल्म को लाने जा रहा है।

द लेडी किलर

द लेडी किलर फिल्म जिसमे अरजुन कपूर थे फिल्म महा फ्लॉप रही थी शायद यही वजह होगी के इस फिल्म को OTT पर नहीं रिलीज़ किया जा रहा है द लेडी किलर का बजट था 45 करोड़ रूपये का और इस फिल्म ने सिर्फ और सिर्फ १ लाख रूपये की कमाई की थी अब ये फिल्म OTT रिलीज़ हो तो देखा जाये के आखिर इस फिल्म में ऐसा क्या था जो इतनी बड़ी फ्लॉप साबित हुई है 2023 की ।

Why 5 Bollywood films LIKE The Kerala Story not released on OTT

गणपत

Why 5 Bollywood films LIKE The Kerala Story not released on OTT

Why 5 Bollywood films LIKE The Kerala Story not released on OTT

गणपत फिल्म की बात की जाये तो ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही थी और अभी तक फिल्म के रिलीज़ के इतने दिन के बाद भी गणपत को OTT पर रिलीज़ नहीं किया जा रहा है अभी तक इस फिल्म को किसी OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने की कोई जानकारी नहीं मिली आखिर क्या वजह है के इस फिल्म को रिलीज़ नहीं किया जा रहा है। कितनी ख़राब से खराब फिल्मे OTT पर मौजूद है पर गणपत अब इतनी भी ख़राब फिल्म नहीं थी के इसको OTT पर रिलीज़ ही न किया जाए

Why 5 Bollywood films LIKE The Kerala Story not released on OTT

READ MORE

सात साल के बाद भारत में दो पाकिस्तानी,एक्टर और सिंगर एक साथ आरहे है इस पंजाबी फिल्म में ,atif aslam song in punjabi movie jee ve sohneya jee

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment