12 upcoming web series on Sony Liv:शुरू से ही सोनी लिव ने अपने कंटेंट की कुवालिटी के साथ किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं किया अगर हम देखे तो इसके कंटेंट और OTT प्लेटफार्म से थोड़े अलग और अच्छे होते है सोनी लिव के साथ बस एक प्रॉब्लम आती है वो है इनकी मार्केटिंग स्ट्रेजडी काफी ख़राब होती है हर साल सोनी लिव इस साल में भी अपने दर्शको के लिए कुछ बेहतरीन शो को लाने जा रहा है आइये जानते है के कौन कौन से है वो शो जो इस साल सोनी लिव पर रिलीज़ होने वाले है
Table of Contents
12 upcoming web series on Sony Liv
__12 upcoming web series on Sony Liv
बड़ा नाम करेंगे
बॉलीवुड के एक सुप्रसिद्ध डायरेक्टर सूरज बरजात्या जिनको हर कोई जानता ही है इन्होने बहुत से अच्छी अच्छी हमें फैमिली ड्रामा फिल्मे दी है जिनमे से हम आपके है कौन,प्रेम रतन धन पायो,विवाह जैसी बहुत सी सुपर हिट फिल्मे शामिल है सूरज की फिल्मे फैमिली के साथ बैठ कर आप आराम से देख सकते है अब सूरज बड़जात्या अपना OTT पर डेब्यू करने जा रहे है और इनकी सीरीज का नाम होने जा रहा है बड़ा नाम करेंगे इस शो को आप सोनी लिव के एप्स पर देख सकते है।
समर आफ 27
समर आफ 27 के को डायरेक्ट कर रहे है सुधीर मिश्रा ये कुछ अलग तरह की फिल्मे बनाने के लिए जाने जाते है इस शो की कहानी इंडिया में लगी एमरजेंसी के इर्द गिर्द घूमती हुई दिखने वाली है अभी इस शो के रिलीज़ के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है के कब तक रिलीज़ किया जायेगा।
रात जवा है
रात जवा है इसके स्टार कास्ट में होने वाले है वरुण सोबती सोनी लिव पर वरुण का ये शो आप को जल्दी ही देखने को मिलने वाला है। रात जवा है शो आपको जुलाई में सोनी लिव पर देखने को मिलने वाला है।
सिविल लाइन
सिविल लाइन भी आपको जल्दी ही सोनी लिव पर ही देखने को मिलने वाला है इस फिल्म को बनाने वाले है गुल्ल्क फिल्म के राइटर है यही वजह है के इस शो से जो उम्मीदे है वो बहुत हाई है ये शो आपको इस साल के अंत तक देखने को मिल जायेगा।
तनाव सीजन २
तनाव शो जो की इजराइल के फौदा का हिंदी रीमेक था का अब इस का जीजन २ आने वाला है इस सीजन की शूटिंग सेप्टेम्बर से स्टार्ट हो चुकी है इस शो को भी आप इस साल के अंत तक देख सकते है।
चमक
चमक शो उमर सिंह चमकीला की ज़िंदगी से इंस्पायर था और इस की डिमांड को देखते हुए ही मेकर ने इस का सीजन २ लाने का निर्णय लिया है पर अभी इस शो की शूटिंग स्टार्ट नहीं हुई है हो सकता है ये शो आपको देखने को मिले 2025 में।
कन खजुरा
कन खजूरा शो भी तनाव की तरह ही एक इजराइली शो का रीमेक होने वाला है जिसका नाम है मैकइ कन खजूरा की स्टार कास्ट और इसकी मेकिंग टीम बहुत टैलेंटेड है ये एक ड्रामा थिरलर शो होने वाला है इसका शूट कम्प्लीट हो गया है उम्मीद है के इसका पोस्ट प्रोडक्शन बहुत जल्दी ही शुरू होगा और हमें ये शो देखने को मिल जायेगा सोनी लिव के ऐप पर।
36 डेज
इस शो की कहानी होने वाली है 36 दिन की इसमें हमें ड्रामा थ्रिलर मिस्ट्री सस्पेंस देखने को मिलने वाला है ये शो आपको इस साल के थर्ड क्वाटर में देखने को मिलने वाला है।
फ्रीडम एट मिडनाइट
इस शो में आज़ादी के पहले के समय के बारे में दिखाया जाने वाला है इसके डायरेक्टर निखिल आडवाणी है इस शो की अभी शूटिंग शुरू हुई है आप इस को 2025 में ही देख पाएंगे पर एक बात की तो गारंटी है के ऐसा शो अपने पहले कभी भी नहीं देखा होगा।
अनदेखी सीजन ३
इस शो की शूटिग को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही आपको ये शो सोनी लिव पर देखने को मिलने वाला है पर इस शो को आप महारानी के बाद देख सकेंगे।
महारानी सीजन ३
महारानी का सीजन ३ का टीजर आगया है और इस शो को मार्च में आप सोनी लिव पर देख सकते है।
गुल्लक सीजन ४
दोस्तों गुल्लक शो की शूटिंग कम्प्लीट हो चुकी है और जल्दी हम आपको इसकी रिलीजिंग के बारे में इन्फॉर्म करेंगे।
READ MORE
शाहरुख खान के डायरेक्टर लेकर आरहे है वरुण धवन के साथ एक नयी फिल्म