All Of Us Are Dead Season 2 Review :दोस्तो आज के दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मनोरंजन मिल रहा है और यहीं नहीं भारतीय सीरीज, फिल्में ही नहीं बल्कि देश विदेश की फिल्में और सीरीज को भी आप हिंदी डब में देख सकते हैं।शुरूआती दौर में ओटीटी प्लेटफॉर्म के बारे में कोई जानता ही नहीं था पर आज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपनी एक जगह बना ली है।
Table of Contents
दोस्तो आज हम बात करेंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आ चुकी कोरियन हॉरर जॉम्बी सीरीज ऑल आफ अस आर डेड के बारे में,ये सीरीज 28 जनवरी 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
क्या आपको भी इंतज़ार है ऑल आफ अस आर डेड के सीजन 2 का-
काफी सारे लोग जो कोरियन सीरीज के फैन हैं वो ऑल ऑफ अस आर डेड के सीजन 2 का बेसबरी से इंतजार कर रहे है तो आज हम इससे जुड़ी सारी अपडेट आपको देने वाले हैं।
दोस्तो कुछ समय पहले एक कोरिया की बी एच एंटरटेनमेंट नाम की एक स्टूडियो या फिर कोई कंपनी है जिसने अपनी कास्ट के आने वाले ड्रामा की घोषणा की थी, उसी कास्ट में से एक कलाकार ने अपनी आने वाली ड्रामा सीरीज की लिस्ट पोस्ट की थी, जिसमें ऑल ऑफ अस और डेड के सीजन 2 का नाम भी था।
और फिर ये खबर चारो तरफ फेल गई सभी तरफ इंटरनेट पर ये बात फेल गई ऑल ऑफ अस आर डेड के सीजन 2 को इस साल हम देख पाएंगे,पर ये खबर सच नहीं थी ये गलती से उस एक्ट्रेस से हुआ था पर आप तो जानते ही हैं सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो पूरी जानकारी के लिए बिना फेक न्यूज दे देते हैं।
और न्यूज़ से सबको यहीं लगेगा कि इस साल ऑल ऑफ अस आर डेड का सीजन 2 देखने को मिलेगा।बाल्की एक्ट्रेस ने ये पोस्ट बाद में डिलीट भी कर दी थी।बाद में ये बात बीएच एंटरटेनमेंट ने क्लियर कर दी कि उस कोरियाई एक्ट्रेस ने अपने आने वाले ड्रामा में कास्ट होने की लिस्ट डाली थी
और वे बात बीएच एंटरटेनमेंट ने साफ कर दी कि उस कोरियाई एक्ट्रेस ने अपने आने वाले ड्रामा में कास्ट होने की लिस्ट डाली थी और वे ऑल ऑफ अस और डेड के सीजन 2 के लिए कास्ट की गई है ना कि ये सीज़न 2 इस साल आ रहा है।पर आज कल कुछ लोग कुछ भी समाचार बना कर डाल देते हैं बिना पुष्टि के और दर्शकों को सच समझ लेती है
दोस्तो, अगर आप भी ऑल ऑफ अस और डेड के सीजन 2 का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि 2024 में इसका सीजन 2 नहीं आ रहा है ।
ऑल आफ अस आर डेड सीजन 2 कब आ रहा है-
All Of Us Are Dead Season 2 Review
जैसा की हमने आपको बताया की ऑल आफ अस आर डेड का सीजन 2 इस साल 2024 में नहीं आने वाला तो आपको अब ये भी जानना होगा कि फिर आप ऑल आफ अस आर डेड का सीजन 2 कब देख पाएंगे, तो दोस्तो ऑल अस आर डेड का सीजन 2 आएगा या नहीं तो पहले हम आपको बता दे की ऑल आफ अस आर डेड का सीजन 2 आएगा और इसका प्रोडक्शन का काम अभी शुरू नहीं हुआ है
बाल्की, अभी प्रोडक्शन से पहले के ही काम चल रहे हैं इसका प्री प्रोडक्शन का काम भी अभी पूरा नहीं हुआ है।बात करें स्क्रिप्ट की तो इस सीरीज की स्क्रिप्ट पूरी हो गई है और बात करें कास्टिंग की तो अभी कास्टिंग पर काम चल रहा है पूरी तरह से कास्ट की खबर नहीं आई है।दोस्तो, आप अंदाज़ा लगा ही चुके हैं
कि अभी कास्ट कन्फर्म होना बाकी है, फिर सीरीज़ की शूटिंग होगी, शूटिंग पूरी होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम होगा तो इस हिसाब से इस साल 2024 में ऑल ऑफ अस आर का डेड सीजन 2 आना बहुत मुश्किल है,करंट में जो अपडेट मिल रहे तो उसका हिसाब से अगले साल 2025 में आप ये सीरीज देख पाएंगे।
क्या है इस सीरीज में क्यों है सीजन 2 का इंतजार –
दोस्तो अगर आपने पहले भी ज़ोम्बी फ़िल्में देखी हैं और आपको पसंद है तो ये सीरीज़ आपको बहुत पसंद आएगी,ऑल आफ अस आर डेड एक साउथ कोरियन हॉरर जॉम्बी सीरीज़ है।दोस्तो ये सीरीज 22 जनवरी 2022 को रिलीज हुई थी और अब तक काफी संख्या में लोग ऑल आफ अस आर डेड को देख चुके हैं।
और अब इसके सीजन 2 के प्रशंसक बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं तो ऐसा क्या है इस सीरीज में जो लोग इतना इंतजार कर रहे हैं।दोस्तो, इस से पहले भी ज़ोंबी पर काफी फिल्म बन चुकी होगी और एक दो फिल्म तो आपने भी देखी होगी और अगर आपको जॉम्बी फिल्म पसंद है तो ये सीरीज आपको भी बहुत पसंद आने वाली है।
आल ऑफ अस आर डेड 28 जनवरी 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी ये हिंदी इंग्लिश दोनों डब में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इस सीरीज का 12 एपिसोड है और हर एपिसोड 1 घंटे का है दोस्तो सीरीज काफी ज्यादा लंबी है ये बात तो सच है और हिसाब से एक दो एपिसोड कम भी किए जा सकते थे बात करे ऑल आफ अस आर डेड की कहानी की तो कहानी बहुत कुछ फिल्मों से मेल खाती है पर इसको बहुत अच्छे से फिल्माया गया है
फिल्म में क्रूर दृश्य देख के हालात खराब हो जाएगी बहुत ही जबरदस्त सीरीज बनी है कास्ट की बात करें तो सभी कलाकारों ने बहुत अच्छे से किरदार निभाया है, कुछ सीन तो ऐसे हैं कि आप देखते समय आंखे बंद कर लेंगे ज़ोम्बी की एक्टिंग ऐसी है जैसे सच में ज़ोम्बी आ गई हो।शायद यही करण है
की ऑल आफ अस आर डेड के दूसरे सीज़न का भी फैन्स बेसबरी से इंतज़ार कर रहे हैं अगर आपने भी अभी तक ये सीरीज़ नहीं देखी है तो दूसरा सीज़न आने से पहले ही देख लीजिए।ये सीरीज़ हॉरर, लव, इमोशंस सबका मिश्रण है और आपको बहुत पसंद आने वाली है।
All Of Us Are Dead Season 2 Review
READ MORE