Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3:कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुल्ल्या २ जो की अनीस बज़्मी के द्वारा बनायीं गयी थी भूल भुल्ल्या २ आयी थी करोना के टाइम पर उस वक़्त फिल्मे कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पा रही थी अनीस बज़्मी और कार्तिक आर्यन से भी कुछ ज़ादा उम्मीद नहीं की जा रही थी पर ये एक तरह से चमत्कार ही होगया था
Table of Contents
के जो लोग करोना के डर से सिनेमा हाल तक नहीं जा पा रहे थे उनको भूल भुल्ल्या २ सिनेमा घरो में लाने के लिए कामयाब रही इस फिल्म के अगर टोटल बजट की बात करे तो विकिपीडिया के अनुसार 70 करोड़ रूपये का था और आप यकींन नहीं मानेगे के भूल भुल्ल्या २ ने बॉक्स ऑफिस पर 266.88 करोड़ का कलेक्शन किया था।
फिल्म के अच्छी पर्फोर्मंस को देख कर मेकर ने उसी वक़्त ये डिसाइड कर लिया था के उनको इसका तीसरा भाग बनाना है और अब साल 2024 में इस फिल्म के तीसरे भाग की शूटिंग शुरू होगयी है और इसका अगला शिडुल उत्तर प्रदेश में शूट होना है उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अभी अजय देवगन अपनी फिल्म रेड २ की शूटिंग कर रहे है
और सन्नी देओल भी अपनी एक आने वाली फिल्म की शूटिंग करने की तैयारी में है जिसमे उनके साथ प्रीति ज़िंटा भी नज़र आने वाली है फिल्म का नाम है लाहौर 1947 जो की आमिर खान के प्रोडक्शन में बनाई जानी है ।
Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3 में कर रही है वापसी
__Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3
भूल भुलय्या १ में हमने विद्या बालन को तो देखा ही था उनकी एक्टिंग ने हम सब को दीवाना बना दिया था आज भी उनकी पर्फोर्मंस को याद किया जाता है इसके दूसरे भाग में विद्या बालन को किसी कारण वश से नहीं लिया जा सका था पर अब इसके तीसरे भाग में खबरो की माने तो विद्या बालन की वापसी की जा चुकी है बड़े बड़े मीडिया हाउसेस ने इस बात को कन्फर्म कर दिया है के मंजुलिका की वापसी भूल भुल्ल्या ३ में होने वाली है।
जब हम भूल भुल्ल्या की बात करते है तब सबसे पहले हमारे मन में एक ही गाना आता है वो था एमी छे तुमार आपको पता ही होगा इस गाने को याद करते ही हमारे सामने विद्या बालन का चेहरा आ जाता है और जब हम सभी ने पहली बार मंजुलिका को देखा था तो डर से रोंगटे खड़े हो गए थे फिल्म में इतना खतरनाक लुक मंजुलिका का दिखाया गया था। भूल भुल्ल्या १ को प्रियदर्शन ने बनाया था उनका डायरेक्शन कमाल का था अनीस बज्मी का भी डायरेक्शन भूल भुल्ल्या ३ में प्रियदर्शन से कम नहीं था।
भूल भुल्ल्या २ कोरोना के टाइम किस तरह से हिट रही
__Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3
भूल भुल्लैया २ जो की कोरोना काल में रिलीज़ हुई थी हम सभी को ये लग रहा था के फिल्म कुछ कमाल नहीं दिखा पायेगी रुमर ये भी था के फिल्म को OTT पर रिलीज़ किया जायेगा और ऐसा लग रहा था के कार्तिक आर्यन क्या फिट बैठ पाएंगे इस फिल्म में पर जितना हमने सोचा था उससे कही ज्यादा हमने फिल्म में सब कुछ अच्छा अच्छा पाया और फैमिली ऑडियन्स सिनेमा घरो तक पहुंचने लगी फिल्म के गाने भी हिट रहे अनीस बज़्मी के डायरेक्शन को भी खूब सराहना मिली और फिल्म ब्लॉकबस्टर बानी।
भूल भुल्ल्या ३ कब रिलीज़ हो रही है
भूल भुल्ल्या ३ को इसी साल अक्टूबर में रिलीज़ करने की तैयारी की जा रही है बहुत स्पीड से इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है मुंबई में भूल भुल्ल्या ३ शूटिंग स्टार्ट है और जल्द ही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इसकी शूटिंग को चालु कर दिया जायेगा भूल भुल्ल्या ३ को 6 मंथ में पूरा करने का प्लान बनाया गया है ये तो हम सभी लोगो को पता है के विद्या बालन और कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुल्ल्या ३ को अब किसी भी प्रमोशन की जरूरत नहीं है अगर इस फिल्म को बिना परमोशनं के भी रिलीज़ कर दिया जाये फिर भी दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने पहुचेगे।
क्या अक्षय कुमार भी नज़र आने वाले है भूल भुल्ल्या ३ में
__Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3
अभी हाल ही में अनीस बज्मी ने एक निजी चैनल को दिए गए अपने इंटरव्यू में बताया के भूल भुल्ल्या ३ में अक्षय कुमार दिखाई देने वाले नहीं है उन्होंने कहा ये सब रुमर है जो मार्किट में समय समय पर चलते रहते है भूल भुल्ल्या ३ में आपको तब्बू ज़रूर नज़र आने वाली है अनीस बज्मी ने बताया के उन्होंने विद्या बालन को फिल्म में काम करने के लिए फोन किया था और विधा बालन ने तुरंत हामी भर दी फिल्म में काम करने के विद्या बालन का शॉट तीन दिनों में कम्प्लीट कर लिया जाएगा।
फाइनल शूटिंग कब शुरू होगी भूल भुल्ल्या ३ की
वैसे तो बहुत से शार्ट फिल्म के मुंबई में ही ले लिए गए है पर आधिकारिक रूप से इस फिल्म की शूटिंग को १० मार्च से प्रारम्भ किया जाना है भूल भुल्ल्या ३ शूटिंग को अनीस बज़्मी ने उत्तर भारत में शूट करने की योजना बनाई है खबरों की माने तो इसके बहुत से हिस्से उत्तर प्रदेश में भी शूट किये जायेगे वजह ये है के फिल्म को उत्तर प्रदेश की जमींन से जुडी हुई दिखाई जाने वाली है।
भूल भुल्ल्या ३ की क्या कहानी होने वाली है
भूल भुल्ल्या ३ भी अपनी पुरानी श्रखला की तरह ही एक कॉमेडी थीरलर ड्रामा होने वाली है फिल्म में पहले की तरह ही हमें कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का मिलने वाला है अनीस बज़्मी ने कहा के आपको भूल भुल्ल्या २ से भी ज़ादा मज़ा आने वाला है इस फिल्म को देख कर फिल्म उत्तर प्रदेश की पृस्ठभूमि से जुडी दिखाई जाने वाली है इसके हॉरर सीक्वेंस को इस बार भी बहुत कम VFX के साथ शूट किया जाएगा जो की आपको एक बिलकुल रियल फीलिंग देती हुई नज़र आने वाली है।
__Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3
भूल भुल्ल्या ३ की कास्ट
भूल भुल्ल्या ३ में हमें इस बार नसीरुद्दीन शाह भी नज़र आने वले है इसके साथ कार्तिक आर्यन और जो कार्तिक आर्यन की हीरोइन होने वाली है उनका नाम है Elnaaz Norouzi ये एक ईरानी एक्टर है जो ईरान की ही रहने वाली है इन्होने नेटफ्लिक्स की एक सुप्रसिद्ध वेब्सिरिज सीक्रेट गेम्स में काम किया था इन्होने एप्पल के एक शो तेहरान में भी काम किया था Elnaaz Norouzi ने नैशनल और इंटरनेशनल बहुत सी वेब सीरीज और फिल्मो में काम किया है
Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3
READ MORE