सिंघम भी पानी को तरसेगी रोहित शेट्टी की इन आने वाली फिल्मो के सामने,Rohit Shetty Upcoming Movies 2024 2026

Social Share

Rohit Shetty Upcoming Movies 2024 2026:बॉलीवुड की दुनिया मे रोहित शेट्टी एक बहुत ही बेहतरीइस न डायरेक्टर है जिन्हे खासकर कॉमेडी फिल्म्स के लिए जाना जाता है।रोहित शेट्टी cop universe के निर्माता है और इनके कलेक्शन मे अनगिनत कॉमेडी फिल्मों के साथ पुलिस के रोल पर आधारित फिल्मे शामिल है।

रोहित शेट्टी ने अपने फिल्मी करियर मे फिल्मों को डायरेक्शन देने के साथ साथ कई शोज भी होस्ट किये है जिनमे Fear Factor खतरों के खिलाड़ी 5, Big Boss Halla bol (गेस्ट),खतरों के खोलाड़ी 6, खतरों के खिलाड़ी 8 शोज शामिल है।रोहित शेट्टी को अच्छी फिल्मों को बनाने के लिए जाना जाता है जिनकी स्टोरी फनी होने के साथ साथ इमोशंस और मोटिवेशन से भी भरी होती है।

1- Rohit Shetty अबतक की बेस्ट मूवीज –

Rohit shetty ने अपने फिल्मी करियर मे बेस्ट फिल्मों का कलेक्शन बनाया हुआ है।2014 वो समय था जब रोहित शेट्टी डायरेक्टर से प्रोडूसर की ओर बढ़ते है ओर सिंघम रिटर्न्स जैसी फिल्म अपने प्रोडक्शन हॉउस रोहित शेट्टी प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई। इस फिल्म को 70 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था जिसने बॉक्सऑफिस पर 220 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था। रोहित शेट्टी ने दिलवाले फिल्म को भी डायरेक्शन दिया है

ओर ये फिल्म 2015 मे रिलीज़ की गई थी जिसमें काजोल की किंग खान के साथ इंडस्ट्री मे वापसी लोगों को खूब पसंद आई थी।आपको बता दें की Dilwale से पहले काजोल और srk की जोड़ी ,जिनके बीच की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है My Name Is Khan मे नज़र आई थी जो 2010 में रिलीज़ हुई थी पूरे 5 साल के बाद इस जोड़ी के कम बैक से फैंस बहुत ख़ुश हुए थे। इसके अलावा रोहित शेट्टी की बेस्ट फिल्मों में चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल, जमीन ऑल द बेस्ट जैसी फिल्में शामिल है।

Rohit Shetty Upcoming Movies 2024 2026

Rohit Shetty Upcoming Movies 2024 2026

2- Rohit Shetty Upcoming Movies: 2024-2026

यह तो थी रोहित शेट्टी की अब तक की फिल्मे। आज इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्मों के बारे में जो 2024 से 2026 तक के बीच में रिलीज की जाएगी आईए जानते हैं वह कौन-कौन सी फिल्में है –

1-सिंघम अगेन –

रोहित शेट्टी की अपकमिंग मूवीस में से एक है सिंघम अगेन जो 2024 में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को रोहित शेट्टी के डायरेक्शन मे बनाया गया है और यह फिल्म पिछली सिंघम का तीसरा भाग होने वाली है। इस फिल्म का पहला पार्ट 2011 मे आया था जिसका नाम था

सिंघम,इस फिल्म को 40 करोड़ के बहुत कम बजट में बनाया गया था लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर पूरे 147 करोड़ का कारोबार किया था और एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई थी। उसके बाद 2014 में इस फिल्म का दूसरा पार्ट आया जिसका नाम था सिंघम रिटर्न और इस फिल्म को 70 करोड़ के बजट में बनाया गया था

जिसने पूरे 220 करोड़ की कमाई की थी और यह भी एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब रोहित शेट्टी इसके तीसरे पार्ट को लेकर आरहे है जिसका टाइटल है सिंघम अगेन और इस फिल्म को कॉप यूनिवर्स के साथ रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बहुत बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है जिसमें बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे शामिल है

जैसे अक्षय कुमार रणवीर सिंह अजय देवगन दीपिका पादुकोण करीना कपूर अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ आदि। सिंघम रिटर्न्स के पूरे 10 साल बाद सिंघम अगेन लेकर आ रहे हैं रोहित शेट्टी 15 अगस्त 2014 को रिलीज हुई थी सिंघम रिटर्न्स और अब 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है सिंघम अगेन।

Rohit Shetty Upcoming Movies 2024 2026

Rohit Shetty Upcoming Movies 2024 2026

2-राकेश मारिया के जीवन पर आधारित अनटाइटल फिल्म

Rohit Shetty Upcoming Movies: 2024-2026 की अगली फिल्म है एक पुलिस ऑफिसर जिनका नाम है राकेश मारिया के जीवन पर आधारित एक सच्ची घटना से जुड़ी कहानी। 36 साल के इनके ड्यूटी के ड्यूरेशन में क्या-क्या कठिनाइयां सामने आई है किन-किन आपातकालीन परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है, ये ऐसी खतरनाक परिस्थितियां है जिनके बारे में आप जानकर हैरत में रह जाएंगे।

जिनमें से कुछ मुख्य घटनाएं इस प्रकार हैं जैसे – 1993 का बम ब्लास्ट वाला कांड,गुलशन कुमार हत्याकांड मामला आदि ऐसी घटनाएं हैं जिन घटनाओं से इनका जीवन बुरी तरह से परेशानियों से घिर गया था। पुलिस ऑफिसर राकेश मौर्य के जीवन पर आधारित इस फिल्म के कास्ट की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।इस फिल्म की शूटिंग 2024 में स्टार्ट हो जाएगी और 2025 में इसे बनाकर रिलीज कर दिया जाएगा दर्शकों को राकेश मारिया के जीवन से रूबरू कराने के लिए।

3- Psycho

अक्षय कुमार के लीड रोल वाली यह फिल्म Rohit Shetty Upcoming Movies: 2024-2026 में से एक है।इस फिल्म की कहानी एक साइको के जीवन चारों तरफ घूमती हुई दिखाई गई है। कोई और नहीं बल्कि फिल्म का लीड रोल कर रहे अक्षय कुमार जिस रोल को प्ले कर रहे हैं वह एक साइको का रोल है।

इस फिल्म के डायरेक्टर है मोहित सूरी जिन्होंने इससे पहले भी बॉलीवुड को इस टाइप की फिल्में दी है जिनमें एक विलन, एक विलन रिटर्न और मलंग जैसी फिल्में शामिल है। इन तीनों ही फिल्मों में आपको एक साइको किलर जरूर देखने को मिलेगा इसी सीरीज की अगली फिल्म लेकर आ रहे हैं रोहित शेट्टी और इन तीनों फिल्मों की तरह इस साइको टाइटल की फिल्म को भी जिसके मेन एक्टर है अक्षय कुमार, मोहित सूरी ही डायरेक्ट कर रहे हैं।

अगर साइको फिल्म के बजट की बात करें तो अभी तक कुछ भी क्लियर नहीं है लेकिन इस थ्रिलर एक्शन फिल्म को बनाने में 40 दिन के शेड्यूल के साथ सितंबर 2024 में शूटिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा और 2025 की आने वाली फिल्मों में से एक होगी रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार की फिल्म।

4- टाइगर श्रॉफ की अनटाइटल फिल्म

टाइगर श्रॉफ की मुख्य भूमिका वाली एक्शन ड्रामा फिल्म जिसकी घोषणा तो रोहित शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्मों में कर दी है लेकिन इस फिल्म का टाइटल अभी भी कंफर्म नहीं किया गया है इसके अलावा एक बात जो पूरी तरह से कंफर्म है वह यह है कि रोहित शेट्टी की इस अपकमिंग मूवी में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में होंगे और उनका जोनर जिसमें वह पसंद किए जाते हैं एक्शन थ्रिलर में नजर आएंगे।


इस बात की ऑफिशियल कंफर्मेशन आपको सिंघम अगेन फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिल जाएगा जिसमें रोहित शेट्टी के कोप यूनिवर्स में एक और कोप का नाम शामिल होने जा रहा है और वह है ACP Satya और इस नए कॉप यूनिवर्स सदस्य का नाम होने वाला है टाइगर श्रॉफ। इस फिल्म को भी बहुत बड़े लेवल पर बनाया जा रहा है। टाइगर श्रॉफ के फैन लिस्ट में और भी नाम शामिल होने वाले है टाइगर श्रॉफ को पुलिस के किरदार में देखकर। इस फिल्म की शूटिंग 2024 में शुरू की जाएगी 2025 में फिल्म को थिएटर्स में रिलीज कर दिया जाएगा।

5- गोलमाल 5

Rohit Shetty Upcoming Movies: 2024-2026 में एक और नाम शामिल हुआ है वह है गोलमाल 5 का। यह एक कॉमेडी से भरी हुई कहानी होने वाली है जिस प्रकार गोलमाल की पिछली सीरीज ने लोगों के हंसी के ठहाके छुड़वाए थे उसी लेवल की कॉमेडी लेकर आ रहे हैं रोहित शेट्टी गोलमाल 5 में। जिस फिल्म को वह खुद ही डायरेक्ट भी कर रहे हैं और प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। रोहित शेट्टी को जिस के लिए जाना जाता है

उसी जोनर की होने वाली है गोलमाल 5 फिल्म तो जाहिर सी बात है कि रोहित शेट्टी की अपकमिंग मूवीस में से गोलमाल 5 वन ऑफ़ द बेस्ट कॉमेडी फिल्म होने वाली है जो दर्शकों पर अपना जादू चला सकती है। गोलमाल 5 के पिछले जो भी 4 सीजन आए हैं वह चारों ही ब्लॉकबस्टर रहे हैं इसलिए गोलमाल 5 से भी लोगों को उम्मीदें ज्यादा है।

गोलमाल पार्ट 1 2006 में रिलीज हुआ था और इसके कास्ट में जो मेल एक्टर्स थे वह अभी तक गोलमाल 5 में भी नजर आएंगे लेकिन अगर बात करें फीमेल एक्टर की गोलमाल 5 में आलिया भट्ट नजर आने वाली है। रोहित शेट्टी की इस फिल्म को 2025 में फ्लोर पर लाया जाएगा और 2026 में रिलीज किया जाएगा।

6- सिम्बा 2

रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है सिंबा जिसके दूसरे पार्ट का आना तो पूरी तरह से पक्का है। यह बात तो सभी जानते हैं कि सिंबा 1 की कहानी अभी पूरी नहीं हुई थी अभी हीरो भी जिंदा है और विलन भी जिंदा है

तो इस कहानी को सिंबा 2 मे आगे बढ़ाया जाएगा। इस फिल्म के लिए अभी कोई ऑफीशियली कंफर्मेशन नहीं है लेकिन Rohit Shetty Upcoming Movies: 2024-2026 मे इस फिल्म को शामिल किया जा सकता है। इस फिल्म को 2025 में फ्लोर पर लाया जाएगा और 2026 में रिलीज किया जाएगा। सिंबा 2 के कास्ट की बात की जाए तो इस फिल्म के लीड रोल में रणवीर सिंह तो पूरी तरह से कंफर्म है लेकिन बाकी की कास्ट लिस्ट आते ही आपके साथ शेयर की जाएगी।

7- सूर्यवंशी 2

Rohit Shetty Upcoming Movies: 2024-2026 की लिस्ट में एक और नाम शामिल है सूर्यवंशी 2। इस फिल्म के लिए भी कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं है लेकिन हम क्लियर तौर पर इस बात को कह सकते हैं कि इसका अगला पार्ट आना ही है क्योंकि जिस प्रकार से बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी एक सफल फिल्म साबित हुई है तो कोई भी निर्माता उसका अगला पार्ट बनाने से पीछे नहीं हटेगा।

इस फिल्म को 160 करोड़ के बजट में बनाया गया था और कोविड 19 महामारी के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में इस फिल्म ने अपना नाम दर्ज किया था जिसका टोटल वर्ल्डवाइड कलेक्शन था 294.91 करोड़। इस फिल्म ने बेस्ट एक्शन फिल्म के लिए 63rd फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता था।

Rohit Shetty Upcoming Movies 2024 2026

READ MORE

Upgraded MOVIE Review Amazon Prime,अपग्रेड मूवी रिव्यु

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment