Table of Contents
You can see dunki in Delhi for Rs 100 only : पुरानी दिल्ली के एक मशहूर सिनेमा हाल डिलाइट सिनेमा में आप सिर्फ १०० रूपये देखर डंकी फिल्म को देख सकते है डिलाइट सिनेमा में टिकिट का जो प्राइस रक्खा गया है वो है 95,105,170 ,230 इस सिनेमा हाल में आप बहुत आसानी से डंकी के मज़े ले सकते है
You can see dunki in Delhi for Rs 100 only,दिल्ली में आप डंकी को मात्र 100 रुपये में देख सकते हैं
__You can see dunki in Delhi for Rs 100 only
ये एक सिंगल स्क्रीन थिऐटर है पर इसका पर्दा बहुत ही शानदार तरीके से बनाया गया है और बहुत बड़ा भी है इतने बड़े परदे पर फिल्म देखने का अनुभव आपको पहले कभी नहीं हुआ होगा बात करे साउंड की तो इस सिनेमा की साउंड कुवलटी की बात करे तो वो आपको एक अलग ही तरीके का एक्सपीरियंस देगा इतने कम पैसो में इतनी सारी कुवालिटी आपको मल्टीप्लेक्स में भी नहीं मिलने वाली।
कहा है डिलाइट सिनेमा
डिलाइट सिनेमा आपको पुरानी दिल्ली में मिलेगी इसका अड्रेस है Address: Gate No. 4 Pant Hospitals 1, G B, Asaf Ali Rd, Delhi Gate, New Delhi, Delhi 110002 Phone: 011 2327 2903 अगर आप सिनेमा प्रेमी है और सिनेमा का फुल मज़ा लेना है सीटिया तालियों से गूँजता हुआ थियेटर तब इस सिनेमा में जाकर डंकी फिल्म का एक अच्छा अनुभव कर सकते है आपको लगेगा के आप फिल्म देख रहे है और शाहरुख़ खान की फिल्म भीड़ में देखने का मज़ा ही कुछ और देती है।
__You can see dunki in Delhi for Rs 100 only
कैसे बना डिलाइट सिनेमा
डिलाइट सिनेमा को अगर देखे तो ये हमारे इतिहास से जुड़ा हुआ है इस सिनेमा को ब्रिज मोहन लाल रायज़ादा ने बनवाया था उस समय रायज़ादा ने नेहरू जी के कहने पर 6 लाख की पुरानी दिल्ली में जमीन खरीदी और इस सिनेमा का घर का आगाज़ किया गया डिलाइट सिनेमा में बहुत सी फिल्मो के प्रीमियर हुए है अब मल्टीप्लेक्स के आजाने से सिंगल सिनेमा में प्रीमियर होना बंद कर दिए गए है पर अगर सही माइनो में फिल्म देखनी है तो आज भी सिंगल स्क्रीन सिनेमा में फिल्म देखने का मज़ा ही कुछ और होता है
__You can see dunki in Delhi for Rs 100 only
कौन कौन सी फिल्मो के प्रीमियर किये गए डिलाइट सिनेमा में
कई बॉलीवुड की फिल्मो के प्रीमियर इस सिनेमा घर में किये गए थे इनमे कुछ मुख्य इस प्रकार से थी जंगली ,अंगारे ,नेता ,वक़्त दिलीप कुमार से लेकर देवआनंद ने इस सिनेमा में आकर लोगो को सिनेमा की प्रति आकर्षित किया था दिलीप कुमार ने अपनी कई फिल्मो का प्रीमियर यहाँ पर रक्खा था वो टाइम ऐसा था जब दर्शक फिल्म में इतने खो जाते थे के परदे के सामने बेसूद होकर पैसे फेकने लगते थे। बहुत सी फिल्मो की शूटिंग भी इस सिनेमा में करि गयी है।
read more artical
तो ये हीरो होने वाला है डंकी के बाद राजकुमार हिरानी की नई फिल्म का