Why SRK Fans Angry On Filmfare Award 2024:भारतीय सिनेमा मे बीते सालों में कई तरह के अवॉर्ड देखने को मिलते रहे हैं उनमें से एक है फिल्मफेयर अवॉर्ड जिसका सभी बेसबरी से इंतजार करते रहे हैं।उसी तरह से साल 2024 में भी फिल्मफेयर अवॉर्ड का सबको इंतजार था, इस अवॉर्ड शो में साल की सभी हिट्स फिल्मों से कई कलाकार के नॉमिनेट होने की खबर आ रही थी
Table of Contents
अवार्ड शो मे फुल ऑन एंटरटेनमेंट तो देखने को मिलता ही है साथ ही बॉलीवुड कलाकरों के लिये भी खास दिन होता है जिसमें उनकी ख़ूबियों को देखते हुये बेस्ट एक्टर, बेस्ट डांसर ,बेस्ट सिंगर जैसे और भी कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।
ऐसा क्यों हुआ Why SRK Fans Angry On Filmfare Award 2024
__Why SRK Fans Angry On Filmfare Award 2024
1- फिल्मफेयर अवॉर्ड से शाहरुख खान के फैंस हुए नाराज
शाहरुख खान अपने अभिनय से देश भर में ही नहीं बल्कि सभी देशों में छाए हुए हैं।इस साल शाहरुख खान ने बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म भारतीय सिनेमा को दी है चाहे वो पठान हो, जवान हो, या फिर डंकी हो सभी ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी ,इसी को देखते हुए शाहरुख खान के फैन्स को फिल्मफेयर अवॉर्ड से काफी उम्मीद थी
प्रशंसकों की माने तो शाहरुख खान की फिल्मों को सबसे ज्यादा अवॉर्ड मिलना चाहिए, उनके हिसाब से सबसे ज्यादा हकदार शाहरुख खान की फिल्में थी।पर ऐसा कुछ हुआ नहीं जिसकी वजह से शाहरुख खान के फैन्स फिल्मफेयर अवॉर्ड से काफी नाराज नजर आए।
2- रणबीर कपूर को मिला बेस्ट एक्टर लीडिंग रोल के लिए अवॉर्ड
__Why SRK Fans Angry On Filmfare Award 2024
अवॉर्ड की बात की जाए तो बेस्ट फीमेल एक्टर का अवॉर्ड रानी मुखर्जी को,बेस्ट एक्टर फीमेल इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड आलिया भट्ट को ‘रॉकी और रानी की प्रेमकहानी ‘ के लिए मिला, सर्वश्रेष्ठ डेब्यू पुरस्कार मेल आदित्य रावल को उनकी फिल्म फ़राज़ के लिए दिया गया और बेस्ट डेब्यू एक्टर फीमेल का अवॉर्ड अलिज़े को मिला।
एनिमल फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी।और इसमें कोई शक नहीं है कि रणबीर कपूर ने अपने अभिनय से सबका दिल जीता जिसके चलते सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार रणबीर कपूर को दिया गया और ये कहना कि रणबीर कपूर ये अवॉर्ड डिज़र्व नहीं करते ये कहना बहुत ही गलत होगा पर शाहरुख खान भी काफी डिजर्विंग थे ये बात भी सही है जिसकी वजह से शाहरुख खान के फैन्स काफी गुस्सा हैं।
3- क्या शाहरुख खान के साथ हुई है ना इन्साफी
__Why SRK Fans Angry On Filmfare Award 2024
शाहरुख खान ने पिछले सालों से बैक टू बैक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है जिसमें अगर पठान, जवान और डंकी की बात की जाए तो इन फिल्मों ने कई दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रक्खा था शारुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने 1050 करोड़ के लगभाग कमाई की थी वहीं जवान ने 1148 करोड़ की लगभग और डंकी ने 417 करोड़ की लगभग कमाई की।
इससे पहले की बात की जाए तो शाहरुख खान की बहुत सी ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है और इनके अवॉर्ड की बात की जाये तो अवॉर्ड्स के मामले में शाहरुख खान का बहुत अच्छा रिकॉर्ड रहा है।शाहरुख खान को एक नहीं दो नहीं बल्कि 8 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है,जिसके चलते कहीं न कहीं ये कहना सही है कि शाहरुख खान के साथ नाइन्साफी हुई और इसी वजह से शाहरुख खान के फैन्स फिल्मफेयर अवॉर्ड्स पर काफी नाखुश नजर आ रहे हैं।
4-शाहरुख खान के फैन्स ने फिल्म फेयर के अवॉर्ड को बताया अनफेयर
दरशको के अनुसार इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अनफेयर बताये जा रहे हैं जिसमें बेस्ट डायलॉग का अवॉर्ड रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दिया बलकी देखा जाए तो पठान और जवान में बेस्ट डायलॉग देखने को मिले हैं।इसीलिये लोग कह रहे हैं कि फिल्मफेयर अवॉर्ड वाले रॉकी और रानी की प्रेमकहानी फिल्म पर ज्यादा फिदा रहे और ये भी कह जा रहा है कि करण जौहर का माफिया गिरि चल रहा है।और फिल्मफेयर अवॉर्ड के फैसले को अनुचित बताया जा रहा है।
REED MORE
Fighter Film Day 6 Advance booking, collection से जुड़ी सारी अपडेट