War 2 Shooting Shocking Update:ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर उतना कमाल दिखाने में कामयाब नहीं रही जितनी की इससे उम्मीदे की जा रही थी फिल्म ने कुछ ज़ादा असर नहीं दिखाया बॉक्स ऑफिस पर हमने फाइटर फिल्म रिलीज़ होने से पहले ही इस बात की चेतावनी दे दी थी के फाइटर फिल्म का बज़ बहुत कम दिख रहा है
Table of Contents
__War 2 Shooting Shocking Update
और ये फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पायेगी जितनी की इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है हमारी टीम फिल्म रिलीज़ से पहले ही भारत और भारत के बाहर हर पहलु पर गहन रिसर्च करती है फिल्म के बारे में फिर चाहे वो सोशल मीडिया के माध्यम से हो या जमीनी हकीकत से हमें पहले से ही पता चल जाता है के किस फिल्म की कितनी हाइप बनी हुई है
फाइटर एक अच्छी फिल्म थी पर ये दर्शको के ऊपर अपनी उतनी छाप न छोड़ सकी इसकी वजह तो खैर बहुत सी है उसके बारे में हम अगले आर्टिकल में बात करेंगे अभी जो वार २ की शूटिंग के बारे में बाते निकल कर आरही है उनपर चर्चा करते है।
ऋतिक की फाइटर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी
__War 2 Shooting Shocking Update
फाइटर फिल्म से बात नहीं बन पायी पर कोई बात नहीं अभी वार २ बाकी है ऋतिक रोशन के फैन को हताश और निराश होने की जरूरत नहीं है फाइटर फिल्म के डायरक्टर सिद्धार्त आनंद थे जिन्होंने बॉलीवुड की डूबती हुई नय्या को पार लगया था अपनी फिल्म पठान से।
फाइटर फिल्म से इसी तरह की कुछ उम्मीदे थी पर किन्ही कारणों की वजह से ये फिल्म नहीं चली फाइटर फिल्म की हर चीज़ परफेक्ट तरीके से बनाई गई थी पर फिर भी दर्शको के मन को कुछ ख़ास नहीं भायी ये फिल्म। हमारे भारत में इस तरह की फिल्मो को दर्शक जल्दी अपनाते नहीं है फिर चाहे वो हॉलीवुड की फिल्म ही क्यों न हो फाइटर फिल्म के साथ वही हुआ जो शाहरुख खान की रावन फिल्म के साथ हुआ था
फिल्म में कोई भी कमी नहीं थी पर फिर भी रावन फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा सकी पर सभी लोग रावन 2 देखना चाहते है औरअब रावन की भर भर के तारीफ भी खूब करते है पर रावन फिल्म उस टाइम के दर्शको के हिसाब से ठीक नहीं थी लोगो को ऐसी फिल्म देखने की आदत नहीं थी वही फाइटर फिल्म के साथ हुआ आने वाले टाइम में फाइटर फिल्म को भी कल्ट क्लासिक में गिना जाने वाला है अभी भी फाइटर फिल्म ठीक ठाक कमाई करती हुई दिख रही है पर जिस तरह से इस फिल्म से उम्मीद थी उतना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं कर सकी।
लाइफ टाइम कलेक्शन की बात करे तो ये फिल्म 240 करोड़ तक ही जा सकती है।
क्या निकल कर आया War 2 Shooting Shocking Update में
__War 2 Shooting Shocking Update
हम अपने इस आर्टिकल के माधयम से अभी आप सब से बताना चाहते है के वार 2 एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है वजह ये है के वॉर 2 की हाइप अभी से बहुत देखने को मिल रही है लोग इंटरनेट पर सर्च कर रहे है वार २ के बारे में इस फिल्म में आपको दो दो सुपर स्टार एक साथ दिखाई देने वाले है
एक होंगे साउथ के सुपर स्टार और दूसरे होंगे बॉलीवुड सुपर स्टार सूत्रों से मिली खबर के अनुसार वार २ की शूटिंग बहुत जल्दी ही फ्लोर पर आने वाली है खबरों की माने तो अयान मुखर्जी ने प्री प्रोडक्शन का काम पूरा कर लिया है बस जूनियर NTR और ऋतिक रोशन को जाना रह गया है शूटिंग के लिए ऋतिक रोशन ने भी एक इंटरव्यू में अपडेट दिया है के वार २ की शूटिंग हम जल्दी ही शुरू करने वाले है मार्च के पहले हफ्ते से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जायेगी
अयान मुखर्जी जो इस फिल्म के डायरेक्टर है वो वार २ की पहले शुडूल से कुछ सीन निकालेगे और उन सीन से काट कर गिलिम्पस को हमारे सामने लाएंगे और फिल्म की अनाउसमेंट करेंगे। जिस तरह से आज के टाइम पर सभी फिल्मो के अनाउसमेंट विडिओ रिलीज़ किये जाते है उसी तरह से वार २ का अभी एक विडिओ रिलीज़ किया जायेगा।
जूनियर NTR का ऋतिक रोशन के साथ काम करने का सपना हुआ पूरा
__War 2 Shooting Shocking Update
जूनियर NTR ने एक इंटरव्यू में ऐसा बताया था के उनका सपना था के वो ऋतिक रोशन के साथ काम करे और अब उनका वो सपना पूरा हुआ वो ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन है और जूनियर NTR ऋतिक की वार से बहुत प्रभावित भी हुए थे यहाँ पर हम आपको बताना चाहते है के जूनियर NTR साउथ के एक बड़े सुपरस्टार है और वो वार २ से अपना हिंदी के सफर की शुरवात कर रहे है NTR की पिछली फिल्म ररर आल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है तब हमें NTR की तरफ से कोई भी किसी भी तरह की निराशा नहीं मिलने वाली वो एक बहुत ही प्रतिभा शाली कलाकार है
वार २ में जूनियर NTR है तो ये फिल्म डेफिनेटली साऊथ में भी तूफान मचाने वाली है NTR के फैन साउथ के साथ ही पूरे भारत और विदेशो में भी है
और ऋतिक रोशन की फैन फॉलोइंग के बारे में तो बात करने की जरूरत नहीं है लोग वॉर २ के लिए इस लिए एक्साइटेड है के इस बार उन्हें टाइगर श्रॉफ की जगह पर एनटीआर दिखने वाले है फिल्म में जूनियर NTR निगेटिव कैरेक्टर में नज़र आने वाले है
कहा शूटिंग की जाएगी वार २ की
फिल्म का पहला शिडूल मुंबई में ही रक्खा गया है पहला शिडूल पूरा होने के बाद इसकी शूटिंग के लिए पूरा क्रू अबू धाबी के लिए रवाना होगा आयन मुखर्जी ने कुछ सीन को स्पेन में दर्शाये है जो की कुछ खतरनाक एक्शन सीन है एक फिल्म में बहुत से सीन ऐसे होते है जिनमे हीरो की जरूरत नहीं पड़ती है और अगर पड़ती भी है तो वो बॉडी डबल से करवा लिए जाते है
अमर उजाला की एक खबर के अनुसार अयान मुखर्जी ने स्पेन में हाई-ऑक्टेन कार दृश्यों को शूट किया है जो की बॉडी डबल के साथ स्टंट को पूरा किया गया है इन स्टंट को पूरा करने से पहले अयान ने बॉडी डबल के साथ ऋतिक और जूनियर NTR के दोनों के साथ भारत में ही कई तरह के टेस्ट के शॉट लिए इन एक्शन सीक्वेंस को १२ दिन में स्पेन में ही कम्प्लीट किया गया आयन ने इसके लिए खूब पसीना बहाया है।
REED MORE
भारत में सात साल बाद इस नए गाने के साथ वापसी कर रहे है आतिफ असलम:Atif Aslam Back in India