Kingdom of the planet of the Apes के साथ क्लैश न हो जाये Kalki 2898:Kalki 2898 latest update HINDI

Social Share

Kalki 2898 latest update HINDI:कलकी 2898 को लेकर एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है आज इस आर्टिकल में हम इस अपडेट से जुड़ी सारी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे आईए जानते हैं क्या है वह बड़ी अपडेट। यह तो आप सब जानते ही हैं कि कलकी 2898 इंडिया का एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है

जिसे बहुत बड़े बजट के साथ बहुत बड़े लेवल पर बनाया गया है और इस फिल्म से लोगों को बड़ी-बड़ी उम्मीद भी है इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 9 मई 2024 तय की गई है जिसे पूरे भारत सहित ओवरसीज में भी पूरी 20 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा जो खुद अपने में एक बहुत बड़ी रिलीज है।

1- Kalki 2898 अंतराष्ट्रीय स्तर पर हॉलीवुड की बड़ी फिल्म से क्लैश न कर बैठे –

1 65bb6a9b40fb6

Kalki 2898:Kalki 2898 latest update HINDI

जो एक ताजा खबर निकलकर सामने आई है वह यह है कि हॉलीवुड की भी एक बहुत बड़ी फिल्म जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था Kingdom of the planet of the Apes को kalki फिल्म के अगले ही दिन 10 मई 2024 को रिलीज किया जाएगा तो थोड़ा सा डर इस बात का बना हुआ है

के कहीं ओवरसीज लेवल पर हॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म और बॉलीवुड की बड़ी फिल्म कलकी के बीच क्लैश ना देखने को मिले। दो बड़ी फिल्मों का एक साथ रिलीज होना कहीं ना कहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कल्कि के कारोबार पर थोड़ा सा असर तो डालेगा ही। जाहिर सी बात है कि जब हॉलीवुड की एक बहुत बड़ी फिल्म एक बहुत बड़े प्लेटफार्म पर रिलीज होगी तो फिर वहां के दर्शक हॉलीवुड फिल्म को ही प्राथमिकता देंगे।

2- Kalki 2898 जितना बड़ा बजट,उतनी बड़ी फिल्म, उतनी बड़ी रिलीज़ और उतना ही बड़ा गेम्बल –

Kalki 2898:Kalki 2898 latest update HINDI

Kalki 2898:Kalki 2898 latest update HINDI

कलकी 2898 इस साल की एक बहुत बड़े बजट की फिल्म होने वाली है और यही कारण है कि इस फिल्म से लोगों को उम्मीदें भी बहुत ज्यादा है बहुत बड़े बजट की एक बहुत बड़ी फिल्म है और इस फिल्म को रिलीज़ करने के लिए भी बहुत बड़े प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जा रहा है उसी प्रकार उतना ही बड़ा गम्बल भी है इस फिल्म को लेकर। फिल्म मेकर्स का सब कुछ दाओं पर लगा है।

जब कोई भी निर्माता कोई बड़ी फिल्म बनाता है तो उससे बहुत उम्मीद भी होती है और जब फिल्म कलकी जैसी हो तब तो क्या कहना। फिल्म को बहुत बड़े लेवल पर 20 लैंग्वेजस में ओवरसीज लेवल पर रिलीज़ किया जा रहा है लेकिन उसके साथ हॉलीवुड की भी एक बहुत बड़ी फिल्म रिलीज हो रही है तो क्या कल की को वो सारे स्क्रीन्स मिल पाएंगे जो उसे मिलनी चाहिए थे? ये बहुत बड़ा सवाल बना हुआ है।

3- kalki 2898 पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने का सपना भारत में पूरा होने की है पूरी उम्मीद, अंतराष्ट्रीय स्तर पर है थोड़ा डाउट –

Kalki 2898:Kalki 2898 latest update HINDI

Kalki 2898:Kalki 2898 latest update HINDI

भारत में तो कलकी रिलीज डेट के आसपास और कोई भी बड़ी फिल्म रिलीज होती नहीं देख रही है जिसकी वजह से यह पूरी उम्मीद है कि भारत में कलकी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड बनाने में कामयाब हो पाएगी जिस तरह इसका प्रीमियर और फिल्म को रिलीज किया जा रहा है

एक बहुत बड़े बजट के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के लिए तो भारत में तो पूरी उम्मीद है कि यह नया रिकॉर्ड बना पाएगी लेकिन जो लेटेस्ट अपडेट सामने आई है उससे यह पता लगा है की हॉलीवुड की एक बहुत बड़ी फ्रेंचाईजी की अगली सीरीज Kingdom of the planet of the Apes, kalki रिलीज़ के अगले ही दिन 10 मई 2024 को रिलीज़ होगी तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में तो अच्छा प्रदर्शन करने वाली है kalki 2898 लेकिन ओवरसीज लेवल पर थोड़ा खतरा बना हुआ है इसकी प्रतिष्ठा पर।

4- Kalki 2898 को प्रीपोन, पोस्टपोन या फिर फिक्स डेट पर ही रिलीज़ किया जायेगा इसको लेकर लगाया जा रहा है कयास –

कलकी साल 2024 की एक बहुत ही बड़ी फिल्म होने वाली है जिसमे मेन रोल में प्रभास नजर आने वाले हैं और विलेन के रूप में कमल हसन जो एक बहुत अच्छे कलाकार है इसी के साथ इस फिल्म कि हीरोइन होने वाली है दीपिका पादुकोण और इसके अलावा अमिताभ बच्चन, दिशा पटानी, राना दग्गूबती, अनंत विधात शर्मा,दुलगुर सलमान आदि कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा होने वाले है।


इस फिल्म कि रिलीज़ डेट के लिए कहा जा रहा है के शायद इसे prepone या फिर postpone कर दिया जाये लेकिन फैंस को इस बात से कोई फर्क नही पड़ रहा है के फिल्म को प्रिपोन या पोस्टपोन किया जाए लेकिन फैंस जो चाहते हैं वह यह है कि फिल्म को वाइडस्प्रेड रिलीज़ किया जाये ये जादा ज़रूरी है। अगर बात करें प्रिपॉन कि तो वो भी सम्भव नही है क्यूंकि अभि फिल्म के कुछ फाइनल शॉट्स बाकी है और vfx का काम भी चल रहा है पोस्टपोन होना हो सकता है वो भी थोड़ा बहुत।तो इस फिल्म को मई में ही रिलीज़ होना चाहिए।

Kalki 2898 latest update HINDI

REED MORE

War 2 Shooting Shocking Update:इस साऊथ के दिग्गज से भिड़ने वाले है ऋतिक रोशन वार २ में

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment