virat kohli anushka sharma:अनुष्का और विराट सभी के चहीते है दोनों ने ही आज से ६ साल पहले गुप्त तरीके से इटली में शादी कर ली थी और किसी को पता भी नहीं चला था इस शादी के बारे में। इस नवम्बर virat kohli anushka sharma अपनी शादी की ६वी सलगिरा को सेलिब्रेट करने जा रहे है virat kohli anushka sharma एक शैंपू के एडवर्टाइज़ के दौरान मिले थे विराट पहले से ही अनुष्का के बड़े फैन थे वही से दोनों में मिलना जुलना शुरू हो गया और ये मिलना जुलना कब प्यार में बदल गया किसी को भी पता नहीं चला
Table of Contents
____virat kohli anushka sharma
मिडिया को कैसे पता चला था virat kohli anushka sharma के प्यार के बारे में
बात है ३१ दिसम्बर २०१३ की जब सारे भारतीय क्रिकेटर 25 दिन के बाद अपने दक्षिण अफ्रीका के दौरे से वापस लौट रहे थे एक समान्य प्रोटोकॉल के अनुसार एयरपोर्ट के बाहर एक बस सभी खिलाड़ियों का इंतज़ार कर रही थी सभी खिलाडी एक एक कर के बस में बैठ जाते है बस विराट कोहली को छोड़ कर। विराट कोहली एक काले कलर की bmw में बैठ कर एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए नज़र आते है
तभी मीडिया कर्मी की उन पर नज़र पड़ जाती है उस काली bmw कार में अनुष्का भी विराट के साथ बैठी हुई नज़र आती है और ये न्यूज़ अगले दिन के अखबारों की सुर्खिया बटोरती है। इसी के बाद virat kohli anushka sharma साथ में देखे जाने लगे विराट अक्सर अनुष्का शर्मा की शूटिंग लोकेशन पर भी देखे जाते थे
एक बार virat kohli anushka sharma के साथ नूज़ीलैण्ड की सड़को पर घूमते हुए नज़र आये और इन दोनों का फोटू एक फैन ने ट्विटर पर पोस्ट कर दी थी। virat kohli anushka sharma अपना रिश्ता हमेशा लोगो से छुपा कर रखते है ज्यादा तर दोनों कपल होटल में ही मिलते थे ताकि बाहर उनको कोई देख न सके।
___virat kohli anushka sharma
किस तरह से virat kohli anushka sharma ने अपनी शादी गुप्त रक्खी
बात है २०१७ की जब virat kohli anushka sharma की शादी इटली में बहुत ही शानदार तरह से हुई थी एक न्यूज़ वेबसाइट के द्वारा अनुष्का से पूछा गया के आप ने इस शादी को गुप्त कैसे रक्खा था अनुष्का शर्मा ने कहा के मैं और विराट कोहली इस शादी को गुप्त रखना चाहते थे इस शादी में हमारे कुछ खास फैमिली और फ्रंड ही शामिल थे हम दोनों इस शादी को सादे ढंग से करना चाहते थे हम नहीं चाहते थे के ये शादी किसी सेलेब्रटी की शादी जैसी लगे अनुष्का शर्मा आगे कहती है
के शादी में हम अपने माता पिता को शामिल किया जिन्होंने हमारी परवरिश करने के लिए बहुत से त्याग दिए अपने भाई बहनो को साथ में लिया और कुछ ऐसे दोस्तों को शादी में शामिल किया था जिन्होंने आपका साथ तब नहीं छोड़ा जब आप बुरे दौर से गुजर रहे थे हम इस शादी को किसी भी तरह से सार्वजनिक नहीं होने देना चाहते थे हम दोनों बस प्यार में दुबे हुए दो प्रेमी प्रेमिकाओ की तरह दिखंना चाहते थे
___virat kohli anushka sharma
क्या कहा था विराट कोहली ने इस शादी के बारे में
जब विराट कोहली से इस शादी के बारे में पूछा गया था तब उन्होंने जवाब में कहा के आप लोग ये समझ ले के ये शादी मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त और विश्वासपात्र इंसान से की है जिसपर मुझे सबसे अधिक विश्वास है जिसने मेरा हौसला हमेशा बढ़ाया है आपको बताते चले के virat kohli anushka sharma की एक बेटी भी है जिसका नाम वामिका है अभी हाल ही में मीडिया में ऐसी अफवाहे फैलाई जा रही थी के अनुष्का शर्मा दोबारा से प्रेग्नेंट हो गयी है पर इस पर अभी तक कोई ऑफिशिअल बयान नहीं आया है।
विराट कोहली पहली बार अनुष्का शर्मा से मिलने में क्यों नर्वस थे
विराट बताते है के वो पहली बार अनुष्का शर्मा से एक शैम्पू के ad में मिले थे इस शूट को हमें तीन दिन में कई अलग अलग जगहों पर करना था जब मैनेजर ने मुझे ये बताया के तुम्हारे साथ अनुष्का शर्मा शूट करने वाली है ये बात सुनकर मेरे पैरो तले जमीन खिसक गई मै बहुत नर्वस भी हो गया था मै ये सोच रहा था के मै तो एक्टर हूँ
नहीं और अनुष्का शर्मा एक प्रोफेशनल एक्टर है मै अनुष्का के सामने बेवक़ूफ़ सा दिखने वाला हूँ अनुष्का आयी तब मैंने उनकी हाइट के ऊपर एक जोक मार दिया तब तो मामला और भी बिगड़ गया मुझे लगा के अनुष्का नाराज़ हो गयी होगी पर फिर हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए।
read more
twinkle khanna:क्यों टविंकल खन्ना का टेक्सटोरन लेवल जीरो हो गया है ?