Top 5 underrated thriller movies:5 ऐसी फिल्मे जिन्हे देखकर होगा एहसास के अगर ये फिल्मे नहीं देखते तो हमेशा रहता अफ़सोस
दोस्तों आपके लिए ऐसी थ्रीलर फिल्मों कि लिस्ट लेकर आरहे हैं आज इस आर्टिकल में जिनको आपको ज़रूर देखना चाहिए और इन फिल्मों को देखने के बाद एक एहसास जो आपके दिल में जागेगा वो ये कि पहले क्यों नहीं देखा इस फिल्म को या फिर अगर इस फिल्म को न देखते तो हमेशा रहता अफ़सोस।फिल्मों के शौक़ीन लोगों के लिए थ्रीलर फिल्मों का जो मजा हैं वो किसी और जोनर से मिलना थोड़ा मुश्किल होता है।
Table of Contents
बॉलीवुड की दुनिया में न जाने कितनी ऐसी एक्शन थ्रीलर फिल्मे रिलीज़ तो हुई लेकिन किसी न किसी वजह से उन फिल्मों को जादा से जादा लोगों के बीच फेमस होने का मौका नहीं मिला और बेहतरीन फिल्मे होने के बावजूद ये फिल्मे कहीं दबी रह गई।
आज इस आर्टिकल में हम ऐसी ही फिल्मों को आपके लिए सजेस्ट करने जा रहे हैं जिन्हे एक्शन और थ्रीलर के पंच के लिए ज़रूर देखना चाहिए-
Top 5 underrated thriller movies
Super Star सुपर स्टार
Kunal khemu की मुख्य भूमिका वाली फिल्म जिसमें इन्होने एक मिडिल क्लास फैमिली से निकल कर सुपर स्टार बनने का सपना देखा होता है और अपने सपने को पूरा करने के लिए कई तरह के चैलेंज का सामना करता है लेकिन क्लिमैक्स में एक मोड आता है जब उसी के शक्ल का एक दूसरा बंदा सुपर स्टार बन जाता है
और किस प्रकार कुछ मिलने के बाद बदलाव आता है और इस फिल्म में एक्शन और थ्रीलर का सामना धीरे धीरे होता है वो इस फिल्म को बहुत ही इंट्रेस्टिंग बनाता है। Top 5 underrated thriller movies में से एक है ये फ़िल्म।एक बहुत ही बढ़िया फिल्म है।रोहित जुगराज चौहान के द्वारा निर्देशित इस फिल्म को 2008 में रिलीज़ किया गया था आप इस फिल्म को यू ट्यूब पर बिलकुल फ्री में देख सकते है।
Knock out नॉक आउट
15 अक्टूबर 2010 को रिलीज़ हुई फिल्म जिसके लीड रोल में इरफ़ान खान संजय दत्त,कँगना रनौत के साथ अन्य सपोर्टिंग रोल में गुलशन ग्रोवर,सुशांत सिंह, जो अनसाह जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म की कहानी हॉलीवुड कि फोन बूथ फिल्म कि कहानी से ली गई है या आप कह सकते है
कि ये फिल्म फोन बूथ कि रीमेक है जिसकी शुरुआती कहानी आपको थोड़ी फीकी सी लगेगी लेकिन आगे जो इंट्रेस्ट बढ़ेगा वो अलग ही लेवल का होगा।इस फिल्म को Top 5 underrated thriller movies कि लिस्ट में रहा गया है जिसके डायरेक्टर है मनी शंकर और इस फिल्म को 30 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था।ये फिल्म भी आपको यू ट्यूब पर बिलकुल फ्री में देखनी को मिल जाएगी।
Wazir वजीर
एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी है वज़ीर जिसकी कास्ट में आपको इंडस्ट्री के शहंशाह अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की जोड़ी देखने को मिलेगी इस फिल्म की कहानी चैस गेम के चारों तरफ घूमती है जिससे दोनों लीड एक्टर की जिंदगी जुड़ी हुई दिखाई गई है।शुरुआत कि कहानी आपको जादा अट्रैक्टिव नहीं लगेगी लेकिन जैसे जैसे कहानी क्लाईमैक्स की तरफ बढ़ेगी आपका इंट्रेस्ट भी बढ़ता जायेगा।Top 5 underrated thriller movies में से एक है ये फिल्म।इस फिल्म को अगर आप देखना चाहते है तो ये आपको अमेज़न प्राइम पर देखने को मिल जाएगी।
Right Ya Wrong राइट या रॉन्ग
सनी देओल और इरफ़ान की इस फिल्म में एक पैरालाइसिस पुलिस ऑफिसर की कहानी दिखाई गई है जो अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो सकता लेकिन फिर भी उसको सस्पेंसन का सामना करना पड़ता है आखिर क्या वजह थी जिसकी वजह से इस पुलिस ऑफिसर कि ड्यूटी सस्पेंड कर दी गई जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए
जिसे नीरज पाठक ने डायरेक्शन दिया है और इस फिल्म को 12 मार्च 2010 को रिलीज़ किया गया था और Top 5 underrated thriller movies में से एक थ्रीलर ड्रामा है जिसे आप यू ट्यूब पर देख सकते है।हॉलीवुड कि फिल्म Above Suspicion का रीमेक है राइट या रोंग फिल्म।
Lucknow Central लखनऊ सेंट्रल
लखनऊ की एक जेल पर आधारित है इस फिल्म की कहानी जिसके कैदीयों के लिए एक म्यूजिक प्रोग्राम आर्गेनाइज किया जाता है और इस प्रोग्राम के अद में कुछ कैदी जेल से भागने का प्लान बनाते है तो क्या ये कैदी अपनी प्लानिंग में कामयाब होंगे या नहीं जानने के लिए आपको ये फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए।Top 5 underrated thriller movies में ये फिल्म एक म्यूजिकल थ्रीलर ड्रामा है और एक सच्ची घटना से प्रेरित है इस फिल्म को आप जिओ सिनेमा पर देख सकते है।
READ MORE
Vidya Balan मंजुलिका बनकर फिर वापस आरही है भूल भुलय्या ३ में,Vidya Balan Bhool Bhulaiyaa 3