Varun Dhavan and Jahnvi kapoor NEW MOVIE:धड़क, हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ के डायरेक्टर के साथ जाह्नवी और वरुण करेंगे रोम-कॉम
धर्मा मूवीज, करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इंस्टाग्राम के ऑफिसियल अकाउंट पर जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया गया है।
Table of Contents
ये अनाउंसमेंट एक छोटे से वीडियो के साथ किया गया है जिसमें फिल्म का इंट्रो आपको दिया जा रहा है। लेकिन जो इसकी कास्ट टीम नज़र आरही है तो ये फिल्म धूम मचाने वाली है।वरुण धवन जो कॉमेडी फिल्मों में अच्छे अभिनय के लिए जाने जाते है, जाह्नवी कपूर एक खूबसूरत एक्ट्रेस जो रोमांटिक फिल्मों के लिए एक दम परफेक्ट है
उसी के साथ इस फिल्म के डायरेक्टर शशांक खैतान जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्में दी है जैसे – हम्टी शर्मा की दुल्हनिया, बद्रीनाथ की दुल्हनिया, गुड न्यूज़,रॉकी और रानी की प्रेम कहानी,इशकजादे और दिल बेचारा आदि।
इस परफेक्ट टीम के साथ धर्मा प्रोडक्शन के द्वारा वरुण और जाह्नवी रोमांटिक कॉमेडी करने को तैयार है। ये फिल्म वरुण धवन और शशांक खैतान की एक साथ तीसरी फिल्म है जब दो कॉमेडी किंग एक साथ होंगे जिससे फैंस की बेचैनी और भी जादा बढ़ गई है।
और अगर बात करें करण जौहर के धरमा प्रोडक्शन हॉउस की तो वरुण की ये छठी फिल्म और जाह्नवी के करियर की चौथी फिल्म है जिसका निर्माण धरमा प्रोडक्शन के द्वारा किया जा रहा है। जाह्नवी कपूर और वरुण की जोड़ी इससे पहले Bawaal में नज़र आयी थी और अब Varun Dhavan and Jahnvi kapoor :Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari में एक साथ फैंस पर अपनी कॉमेडी का जादू चलाने को तयार है। देखते है की फैंस को कितनी पसंद आती है इस नई जोड़ी की रोम कॉम फिल्म।
__Varun Dhavan and Jahnvi kapoor NEW MOVIE
Varun Dhavan and Jahnvi kapoor NEW MOVIE:Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari की रिलीज़ डेट –
कॉमेडी के जोनर में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए वरुण और शशांक, एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड जोड़ी है इनकी फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते है और नए साल पर दर्शकों के लिए रोमांस और कॉमेडी का मिला जुला तड़का लेकर आरहे है करण जौहर। इस फिल्म के अनाउंसमेंट के साथ ही इसकी रिलीज़ डेट भी कन्फर्म कर दी गई है जो 18 अप्रैल 2025 है। वरुण और जाह्नवी की अपकमिंग फिल्मों में फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड फिल्म बन चुकी Varun Dhavan and Jahnvi kapoor :Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari जो नए साल पर आपको देखने को मिल जाएगी।
Shashank Khaitaan की सफल कॉमेडी फिल्मे –
शशांक खैतान की वरुण के साथ जोड़ी बॉलीवुड में काफी पुरानी है इन दोनो ने एक साथ कई फिल्मे बनाई है और वो फिल्मे बॉक्सऑफिस पर सफल रही है जिसमें बद्रीनाथ की दुल्हनिया 2017 में रिलीज़ हुई थी और इस फिल्म को 40 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था जिसने 200 करोड़ के ऊपर की कमाई की थी और इस फिल्म की कॉमेडी ने लोगों को खूब हसाया था।
__Varun Dhavan and Jahnvi kapoor NEW MOVIE
इससे पहले आलिया और वरुण शशांक खैतान के डायरेक्शन में बनी फिल्म हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया में एक साथ आये थे और इस फिल्म ने लोगों के हंसी के ठहाके छुड़वाये थे। इस फिल्म को 2014 में रिलीज़ किया गया था और इस फिल्म ने 119.58 करोड़ का कारोबार बॉक्सऑफिस पर किया था।
अब ये इस कॉमेडी किंग जोड़ी की तीसरी फिल्म होने जा रही है एक साथ। देखते है ये जोड़ी लोगों को कितनी पसंद आती है और बॉक्सऑफिस पर कितनी सफल होती है।
Varun Dhavan and Jahnvi kapoor NEW MOVIE
READ MORE
Rakshak Chapter 2 All Episodes Review hindi,लेट सूबेदार सोमवीर सिंह कहानी