Twinkle Khanna graduated at the age of 50: टिविंकल खन्ना के लंदन से स्नातक की परीक्षा कम्प्लीट करने के उपरांत अक्षय कुमार काले रंग का कोट और काली जींस पहन रक्खी थी ठंड की वजह से अंदर से सोयेटर भी पहना हुआ था अक्षयं कुमार ने इस बात की जानकरी हमें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दी जिसमे उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए ये बताया के मेरे पत्नी ने लंदन से स्नातक की परीक्षा पास की इस उम्र में पढ़ाई करना आसान काम नहीं होता है ।
अक्षय कुमार ने भावात्मक पोस्ट शेयर किया (Twinkle Khanna graduated at the age of 50)
अक्षय कुमार ने अपनी वाईफ के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया जिस पोस्ट में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना एक साथ नज़र आते हुए दिखयी दे रहे है ट्विंकल ने अपने सर पर ग्रेजुएट वाली टोपी पहन रक्खी है और साथ ही हरे रंग की साडी भी पहनी है ये फोटो को दोनों ने लंदन में स्कूल के बाहर मीडिया के लिए ली इस फोटो में दोनों बहुत खुश नज़र आरहे है इस प्रोग्राम में जाने के लिए अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म वेलकम 2 जंगल की शूटिंग को छोड़ कर गए है खबरों की माने तो मेकर इस फिल्म को जल्दी ही रिलीज़ करने वाले है ।
ट्विंकल खन्ना के लिए अक्षय कुमार ने लिखा भावात्मक पोस्ट
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पेज के पर टिवंकल खन्ना के लिए एक भावात्मक पोस्ट लिखा है उन्होंने लिखा के आज से दो साल पहले जब ट्विंकल ने मुझसे कहा था की मुझे लंदन जाना है पढ़ाई करने के लिए तब मुझे बहुत आश्चर्य हुआ की अब 50 साल की उम्र में कौन सी पढ़ाई करने के लिए ट्विंकल विदेश जाना चाहती है पड़ने के लिए पर जॉब आप अपने बच्चो और पति को छोड़ कर एक स्टूडेंट की तरह लंदन में अकेले रह कर पढ़ाई करने के लिए गए और आज पास हुए तब मैं एक बात कहना चाहता हूँ के आप सुपर वोमेन है ।
अक्षय कुमार ने आगे लिखते हुए कहा के ट्विंकल मुझे लगता है के अगर मैंने थोड़ी और पढ़ाई लिखाई कर ली होती तो मैं ये आज तुमसे और भी अच्छे से बोल पाटा के मैं कितना अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ ।
ट्विंकल ने किया अपने इंस्टग्राम पर विडिओ शेयर
ट्विंकल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक विडिओ शेयर किया जिसमे उन्होंने कैप्शन दिया के ये दिन मेरे लिए बहुत ही अद्भुद दिन है दो साल पहले मैं यहाँ पर आयी थी और मैंने सोचा भी नहीं था के इतनी जल्दी मुझे वो सब कुछ मिल जाएगा जैसा मैंने सोचा था