Rakul Preet Singh Net Worth:रकुल प्रीत सिंह फिल्म इंडस्ट्री की एक बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ तमिल तेलुगू फिल्मों में भी अच्छा खासा नाम कमाया है। बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड के साथ सालों पुराने प्यार के रिश्ते को शादी में बदलने को तयार है रकुल प्रीत सिंह।
Table of Contents
इस अभनेत्री को तेलंगाना के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की ब्रांड अम्बेसडर के रूप में चुना गया, इसके साथ सोशल एक्टिविटी में अपनी रूचि रखने वाली इस अभिनेत्री ने covid 19 के दौरान 200-250 झुग्गियों में रहने वाले परिवारों तक भोजन पहुंचाने का काम किया था और इसके साथ राहत कोष के लिए क्राउड डोनेशन भी किया ।
1- Rakul Preet Singh कैसे बनी मॉडल से एक कामयाब अभिनेत्री –
__Rakul Preet Singh Net Worth
एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रकुल प्रीत सिंह मॉडलिंग की दुनिया में अपनी किस्मत को आजमा चुकी थी और इस क्षेत्र में एक कामयाब मॉडल भी साबित हुई। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपनी किस्मत को आजमाने के लिए 2009 में एक कन्नड़ फिल्म गिल्ली में अपना अभिनय दिया जिसके बाद लोगों ने उनके अभिनय को खूब सराहा और एक के बाद एक फिल्मों की लाइन लग गई।
अगर बात करें हिंदी फिल्मों की तो 2014 में रिलीज हुई यारियां फिल्म उनके करियर की पहली हिंदी फिल्म थी जिसने उनकी पहचान एक अच्छी एक्ट्रेस की तरह बनाई । दे दे प्यार दे 2019 में आई एक कॉमेडी फिल्म थी। इसके बाद 2022 में डॉक्टर जी और रनवे 34 जैसी फिल्मों में काम किया।
2-Jacky Bhagnani और Rakul Preet Singh की शादी होगी इको फ्रेंडली –
__Rakul Preet Singh Net Worth
21 फ़रवरी 2024 को शादी के बंधन में बंधने को तयार है जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह। इनकी शादी को लेकर आ रही है अपडेट में जो खबर सामने आई है वह यह है कि बॉलीवुड के इस खूबसूरत जोड़े की शादी में किसी भी तरह का कोई भी प्रदूषण पैदा करने वाली एक्टिविटी नहीं की जाएगी जिसमें पटाखे और रॉकेट फोड़ना, कार्ड को बांटना,DJ बैंड या किसी और प्रकार के शोर शराबा करने वाले इंस्ट्रूमेंट का प्रयोग नहीं किया जायेगा।
इसके साथ एक खबर और निकल कर सामने आ रही है शादी में शामिल होने के लिए जितने भी मेहमान आएंगे उनके फुटप्रिंट के अकॉर्डिंग वृक्षारोपण शादी के अगले दिन नव विवाहित जोड़े के द्वारा किया जाएगा। प्रदूषण का ध्यान रखते हुए यह एक बहुत बड़ा कदम इस फिल्मी जोड़े के द्वारा उठाया जाएगा। इस फिल्मी जोड़े के शादी समारोह की बात की जाए तो 19 फरवरी 2024 को प्री वेडिंग फंक्शन से शुरुआत होगी और 21 फरवरी को शादी का फंक्शन लास्ट फंक्शन होगा।
3- Rakul Preet Singh नेट वर्थ,49 करोड़ की मालकिन है भगनानी की होने वाली वाइफ –
__Rakul Preet Singh Net Worth
रकुल प्रीत सिंह भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक सक्सेसफुल अभिनेत्री हैं फिल्मी करियर में कामयाबी पाने के बाद अपनी अधूरी जिंदगी को पूरा करने के लिए ये अभिनेत्री बहुत जल्द अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है। आपको बता दे की होने वाली दुल्हन की नेट वर्थ की बात करें अगर तो पूरे 49 करोड़ की मालकिन है
__Rakul Preet Singh Net Worth
रकुल प्रीत सिंह।अगर इनकी प्रॉपर्टी की बात करें तो खूबसूरत अभिनेत्री के दो आलीशान बंगले हैं जिनमें से एक हैदराबाद और एक मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित है। हैदराबाद के पॉश एरिया में जुबली हिल्स की खूबसूरती के साथ बना बंगला जितना ज्यादा खूबसूरत है उतना ही ज्यादा कीमती भी है।
__Rakul Preet Singh Net Worth
3BHK में बने इस बंगले की कीमत 3 करोड़ बताई जाती है।रकुल प्रीत सिंह के पास कीमती गाड़ियों का एक बहुत ही बढ़िया कलेक्शन मौजूद है जिसमें मर्सिडीज़-बेंज जी एल ई जिसकी कीमत 1 करोड़ है,रेंज रोवर स्पोर्ट्स जिसकी कीमत 70 लाख है, बीएमडब्ल्यू 520d 75 लाख कीमत की गाड़ियां शामिल है।इन गाड़ियों के अलावा रकुल प्रीत सिंह के पास audi और मर्सिडीज़-मेबैक जीएलएस 600 कार्स भी है जिनकी कीमत लगभग 2.96 करोड़ है।
Rakul Preet Singh Net Worth
read more