The sequel of these 9 comedy films:इन कॉमेडी फिल्मो की सीक्वेल आने वाले है

Social Share

sequel of these 9 comedy films:बॉलीवुड में इन दिनों एक्शन फिल्मो का ही बोलबाला है ये सभी फिल्मे पहले बन चुकी फिल्मो की सीक्वेल होने वाली है इनमे अक्षय कुमार की ५ फिल्मे है अजय देवगन की २ फिल्मे है और सलमान खान की १ फिल्म है आइये जानते है विस्तार इस खबर के बारे में।

जल्द आरही है sequel of these 9 comedy films

कौन सी वो कॉमेडी फिल्मे है जो आने वाले टाइम में आपको इंटरटेनमेंट का डबल डोज देने वाली है

वेलकम टू दा जंगल

वेलकम टू दा जंगल इस फिल्म में दोबारा अक्षय कुमार दिखने वाले है और इनके साथ ही नज़र आने वाले है सुनील शेट्टी अरशद वारसी ,रवीना टंडन और भी नए एक्टर की इंट्री होने वाली है खबरों की माने तो इस फिल्म को २०२४ के क्रिसमस में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

हाउस फुल 5

हाउस फुल 5 में भी हमें अक्षय कुमार एक्टिंग करते हुए नज़र आने वाले है हाउस फुल 5 में हमें रितेश देशमुख भी काम करते नज़र आने वाले है इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोडूस करने वाले है और ये फिल्म सिप्टेम्बर 2024 तक फ्लोर पर पहुँचता हुआ नज़र आने वाला है और फिल्म को जून २०२५ में रिलीज़ कर दिया जाएगा।

भूल भुल्ल्या ३

भूल भुल्ल्या ३ की शूटिंग स्टार्ट हो चुकी है और इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है अनीस बज़्मी और इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में चालू कर दी गयी है इसमें भी हमें कार्तिक आर्यन मेन रोल में दिखाई देने वाले है सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म में विद्या बालन की भी वापसी हो सकती है मेकर्स इस फिल्म को २०२४ में दीपावली के टाइम पर रिलीज़ करने वाले है।

sequel of these 9 comedy films

__sequel of these 9 comedy films

जोली LLB 3

जोली LLB 3 आपको इस फिल्म में डबल डोज़ देखने को मिलने वाला है एक अक्षय कुमार और दूसरा अरशद वारसी ये दोनों ही अपनी दमदार अदाकारी से इस फिल्म में कॉमेडी लगाने वाले है ये दोनों कोर्ट रूम में आमने सामने बहस करते हुए नज़र आएंगे इस फिल्म को 2025 में रिलीज़ करने के प्लान है।

धमाल ४

बात करते है धमाल ४ धमाल को २१वी सदी की कुछ बेहतरीन कॉमेडी फिल्मो की श्रेणी में रक्खा जाता है धमाल सीरीज की अब तक तीन फिल्मे आचुकी है खबर ये निकल कर आरही है के इंद्र कुमार धमाल ४ की तैयारी कर रहे है इसमें अजय देवगन लीड रोल में नज़र आने वाले है ये फिल्म आपको 2025 के आखिर में देखने को मिल सकती है।

हेरा फेरी ३

हेरा फेरी ३ की बहुत तगड़ी फैन फॉलोविंग है इसकी तीसरी कड़ी की बात कही जा रही है ये फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आती हुई नज़र आएगी इसमें अक्षय कुमार सुनील शेट्टी और परेश रावल नज़र आने वाले है इस फिल्म की शूटिंग अभी तक शुरू नहीं की गयी है पर इस फिल्म को 2024 में रिलीज़ करने की बात कही जा रही है सूत्रों की माने तो ये फिल्म 2025 में रिलीज़ की जाएगी क्यों की अभी तक ये फ्लोर पर नहीं आयी है।

नो इंट्री २

अभी सलमान खान कौन सी फिल्म करने जा रहे है इस बात का पता किसी को भी नहीं है सलमान खान के पास कई फिल्मे है अंदर से खबर ये है के सलमान खान नो इंट्री पर काम शुरू कर सकते है इस फिल्म को डायरेक्ट करने वाले है अनीस बज़्मी।

गोलमाल ५

ये तो पक्का है के रोहित शेट्टी गोलमाल फिल्म बनाने जा रहे है पर कब तक इस फिल्म की शूटिंग स्टार्ट की जाए गी ये किसी को नहीं पता है सुनने में ये आरहा है के रोहित शेट्टी सिंघम अगेन के रिलीज़ होने के बाद गोलमाल ४ पर काम करना शुरू कर सकते है।

sequel of these 9 comedy films

__sequel of these 9 comedy films

आवारा पागल दीवाना

बात करते है आवारा पागल दीवाना की तो इस फिल्म में अक्षय कुमार सुनील शेट्टी परेशा रावल और जॉन अब्राहम जैसे स्टार नज़र आने वाले है कुछ टाइम पहले खबर ये निकल आरही थी की फिल्म की स्क्रिप्ट बन कर तैयार हो चुकी है sajid nadiadwala इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।

READ MORE

Spirit prabhas movie : संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट सब पर भारी पड़ने वाली है

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment