Animal success Party:साल 2023 की तीन सबसे कामयाब फिल्मों मे अपना नाम दर्ज़ कराने वाली फ़िल्मों मे एक है Animal और बीती रात इस कामयाबी का जश्न बहुत ही जोर शोर के साथ मनाया गया जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपनी चमक के साथ नज़र आये और सितारों की इस चमक का क्रेडिट जाता है उनके महंगे डिज़ाइनर कॉसटुंम्स को जो पूरे अवसर को एक अलग ही लेवल का बना रहे थे
Table of Contents
और सभी सितारे एक से बढ़ कर एक महंगे कपड़ो और एक्सेसरीज के साथ गेटअप मे थे। इस सक्सेस पार्टी को लोगों ने खूब एन्जॉय किया और रणबीर कपूर की एनिमल फ़िल्म की सक्सेस पार्टी किसी ग्लैमरस पार्टी से कम नही थी इस सक्सेस पार्टी मे रश्मिका और आलिआ तो हॉटनेस मे एक दूसरे से कम्पटीशन मे नज़र आई दोनों एक से बढ़कर एक कातिलाना अंदाज मे थी।इस पार्टी मे रणबीर कपूर एक अलग ही लेवल के कॉन्फिडेंस मे थे और बॉबी देओल तो एक दम सक्सेस बैश की तरह ही एंट्री मे थे और होते भी क्यों न बिना अबरार के एनिमल की सक्सेस पार्टी तो अधूरी है।
__Animal success Party
1- Animal success Party मे रणबीर कपूर आलिआ और नीतू के बीच फसे नज़र आये, आलिआ ने नीतू को किया इग्नोर –
संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल की भारी सक्सेस के बाद पूरी टीम एक बड़ी सक्सेस पार्टी करते नज़र आई जिसमें फ़िल्म के डायरेक्टर, प्रोडूसर के साथ पूरी कास्ट टीम मौजूद थी इस पार्टी मे रणबीर कपूर अपनी लाइफ पार्टनर आलिआ और अपनी माँ नीतू के साथ एंट्री करते नज़र आये और दोनों अपनी पत्नी और माँ के साथ बीच मे फसे दिखे। पेपराजी को पोज देते वक़्त रणबीर अपनी बीवी के हाथ मे हाथ डाले नज़र आये और उनके पास मौजूद थे ससुर महेश भट्ट जिनके साथ ख़डी थी
नीतू और फिर नीतू आजाती है रणबीर कपूर का हाथ पकड़ने के लिए जैसे ही नीतू रणबीर का हाथ पकड़ती है तो आलिआ भट्ट रणबीर का हाथ छोड़ देती है। आलिया भट्ट ने इस बचकानी हरकत से साफ तौर पर ज़ाहिर किया की सास बहु का रिश्ता कुछ जादा बॉन्डिंग के साथ नही है।इसी के साथ रणबीर ने आलिआ को इशारा करके हाथ पकड़ने के लिए कहा ताकि लोगो का ध्यान इसपर न जाये लेकिन लोगों की नज़रो से आज कल कुछ नही छुपता और ये वीडियो लोगों के बीच खूब वायरल हो रही है।
2-Animal success Party मे एक दम कम्फर्ट जोन के कपड़े पहन कर पहुंचे अबरार (बॉबी देओल), बने आकर्षण का केंद्र –
एनिमल की रिकॉर्ड मेकिंग सफलता के बाद एक दम रिकॉर्ड ब्रेकिंग सक्सेस पार्टी की गई जिसमें खुद को ग्लैमर लुक देने के लिए शामिल हर सितारे ने खुद को अट्रैक्टिव लुक मे पेश किया। इस पार्टी मे एनिमल फ़िल्म से जुड़ा हर छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा शख्स शामिल था और इन्ही मे एक बहुत ही खास एंट्री हुई बॉबी देओल की जो बिलकुल फ़िल्म के अबरार की तरह ही खास अंदाज़ मे थे। बॉबी देओल इस पार्टी के लिये
ब्लैक पैंट के साथ सफ़ेद बास्केट पहनकर एक दम कूल अंदाज़ मे आये और इसके साथ इन्होने वाइट स्नेकर्स भी पहने थे जो लुक को कम्प्लीट कर रहे थे।
3- Animal success Party मे रश्मिका, आलिआ, तृप्ति सहित तमन्ना भाटिया ने बिखेरे अपने अपने जलवे –
एनिमल की सक्सेस पार्टी मे बॉलीवुड के कई सितारों को आमंत्रित किया गया था और लगभग सभी पार्टी मे शिरकत देने के लिए अपने खास अंदाज़ मे हाजिर भी हुए। इस पार्टी मे तीनो खान की कमी थी लेकिन और सभी मेहमान पार्टी मे आये।
फ़िल्म की मुख्य फीमेल कलाकार रश्मिका मंदना काले रंग के बॉडी हैंगिंग रुचेड गाउन मे अपना जलवा बिखेर रहीं थी जो उन्हें काफी हॉट लुक दें रहा था वहीं आलिआ का नीले रंग का v डीप नैक का फिटेड गाउन रश्मिका से टककर करता नज़र आरहा था
हॉटनेस मे दोनों एक दूसरे की कम्पटेटर लग रहीं थी। इनके अलावा फ़िल्म की कलाकार तृप्ति भी डैम बाय गब्रिल गाउन मे नज़र आई जो हाई नैक कॉलर kे साथ था और इसकी क़ीमत थी 23000। इस पार्टी मे अलग ही जलवे थे तृप्ति के।तमन्ना भाटिया भी अपने ग्लैमरस लुक को पूरा करने के लिए वाइट और ब्लैक कलर के स्ट्रैट स्कर्ट के साथ बॉडी फिटेड लेस क्रोसिट टॉप के साथ सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहीं थी।इस पार्टी मे पूरी कास्ट टीम ने खूब एन्जॉय किया ओर आज कल तो आम पार्टियां या जश्न बिना jamal kudu सॉन्ग के पूरे नही होते है तो ये तो एनिमल फ़िल्म का ही जश्न था तो ये सॉन्ग कैसे न बजता लोगों ने इस गाने पर खूब मस्ती की।
READ MORE
The sequel of these 9 comedy films:इन कॉमेडी फिल्मो की सीक्वेल आने वाले है