Thalapathy Vijay GOAT shooting:थलापति विजय गोट की शूटिंग करते हुए नज़र आये

Social Share

Thalapathy Vijay GOAT shooting:एक विडिओ शोशल मीडिया पर बहुत वायरल होता हुआ नज़र आरहा है जिस विडिओ में थलापति विजय लोगो का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे है थलापति विजय वेंकेट प्रभु के साथ द ग्रेटेस्ट आफ आल टाइम की शूटिंग कर रहे है इस फिल्म की शूटिंग चेन्नई में अभी हो रही है

और इस फिल्म की शूटिंग का पता थालपति विजय के फैन को लग गया और शूटिंग के सेट पर फैन की भीड़ लग गयी जिसे संभालना बहुत मुश्किल हो गया था आइये जानते है इस खबर को डिटेल से।

गोट फिल्म में विजॉय एक नए रूप में दिखने वाले है (Thalapathy Vijay GOAT shooting)

गोट फिल्म में विजय एक नए रूप में नज़र आने वाले है अभी की हालिया फिल्मो में विजय हमें दाढ़ी मूछे में दिखाई देते थे वही पर अगर हम इस फिल्म की बात करे तो इस में हमें विजय क्लीन शेव में दिखाई देने वाले है और साथ ही इस फिल्म में विजय को बहुत ही छोटा दिखाया गया है मतलब के विजय को बहुत कम उम्र का दर्शाया गया है इसके लिए मेकर्स ने सी जी आई की मदद ली है जब बिना बालो के फैन ने थालपति को देखा तो सभी फैन आशचर्य चकित होगये के हमारे हीरो के दाढ़ी मूंछे कहा गयी बिना दाढ़ी मूंछो के विजय बहुत स्मार्ट दिख रहे थे।

सफ़ेद शर्ट में बहुत अच्छे दिखाई दे रहे थे विजय

विजय सफ़ेद शर्ट में काफी स्मार्ट दिखाई दे रहे थे जब उनके फैन उनके पास सेल्फी लेने के लिए पहुंचे तब उन्होंने सबको हंस कर सेल्फी दी और सभी फैन से हाथ भी मिलाया थलापति विजय ने अपने फैन से हाथ भी मिलाये और सबको ब्लेसिंग भी दी विजय में ज़रा सा भी घमंड देखने को नहीं मिलता है वो पूरे टाइम अपने फैन के साथ मुसककुरते ही नज़र आये और सबके साथ खूब बाते भी की विजय जैसे बड़े सुपरस्टार का दिल भी बड़ा है यही वजह है के विजय की तमिल में फैन फॉलोविंग औरो के मुक़ाबले अधिक है।

Thalapathy Vijay GOAT shooting

__Thalapathy Vijay GOAT shooting

GOAT फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी

GOAT फिल्म की शूटिंग के लिए विजय का शुडूएल श्रीलंका ,इंस्ताबुल ,राजिस्थान के लिए जल्द ही निकलने वाला है इस फिल्म में हमें टाइम ट्रेवल देखने को मिलने वाला है जो की अपने आप में बहुत ही रोमांचकारी होने वाला है टाइम ट्रेवल पर पहले भी कई फिल्मे बनायीं गयी है पर ये फिल्म थोड़ा हटकर बनायीं गयी है इसमें हमें विजय के दो रूप देखने को मिलने वाले है विजय बुढ़ापे से बचपन की ओर जाते हुए दिखाई देंगे जो उनके फैन को बहुत अच्छा लगने वाला है।

READ MORE

The Goat life : आगया है पृथिवीराज सुकुमारन की The Goat life का पहला पोस्टर 2009 से शुरू हुई थी इस फ़िल्म को बनाने की कहानी जो 15 साल बाद पूरी हो रही है

Author

  • har kumar

    हेलो दोस्तों मेरा नाम हरी कुमार है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है मै talecup.com पर बॉलीवुड से जुडी हुए न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment