Shahrukh khan की Jawan 2023 की गूगल पर सबसे जादा सर्च की जाने वाली टॉप 3 फिल्म्स मे हुई शामिल पठान रही 10वें नंबर पर –

Social Share

Shahrukh khan:बार्बी और ओपेनहाईमर के बाद तीसरे स्थान पर है जवान।इस फ़िल्म ने इतिहास मे अपना नाम रच लिया है।2023 की यह एक सफल फ़िल्म रही है साथ ही अब इस फ़िल्म ने हाल ही मे एक और रिकॉर्ड बनाया है जो है बीते साल की सबसे जादा गूगल पर सर्च की जाने वाली फ़िल्म का रिकॉर्ड।

किंग खान ने 2023 मे एक या दो नही बल्कि 3 सफल फिल्मे दी है। आपको बता दें की शाहरुख़ खान पिछले चार से पांच सालों से बॉलीवुड से दूरियाँ बनाये हुए थे लेकिन इस बीते वर्ष उनकी वापसी ऐसी हुई बॉलीवुड मे की इतिहास रच डाला।

1- Shahrukh khan की साल की पहली सुपर हिट फ़िल्म रहीं Pathan जो टॉप गूगल सर्च मे 10वें नंबर पर है –

आपको बता दें की शाहरुख़ खान के लिए बिता साल किसी वरदान से कम नही रहा है इस साल किंग खान की सफल फिल्मों की लाइन लग गई और कई सारे रिकॉर्ड बना डालें इसी के साथ एक और रिकॉर्ड शाहरुख़ खान का सामने आया है जो है साल की सबसे जादा गूगल पर सर्च की जाने वाली फ़िल्म का रिकॉर्ड।शाहरुख़ खान की एक नही बल्कि दो फिल्मे इस रिकॉर्ड मे शामिल हुई टॉप थ्री मे jawan और टॉप 10 मे 10वें नंबर पर पठान।


अगर देखा जाये तो शाहरुख़ की तीनो ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने अलग अलग कई रिकार्ड्स बनाये है। पठान साल की सबसे जादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई है इस फ़िल्म ने 524 करोड़ की अच्छी खासी कमाई की है जो सिर्फ भारत का आंकड़ा है अगर वैश्विक स्तर पर बात करें तो इस फ़िल्म ने 1055 करोड़ का कारोबार किया है।

2- Shahrukh khan की Jawan ने बनाई बार्बी और ओपेन्हाईमर के बाद तीसरी जगह –

शाहरुख़ khan की दूसरी फ़िल्म जो गूगल पर सबसे जादा सर्च की जाने वाली फिल्मों मे अपनी जगह तीसरे नंबर पर बना चुकी है बीते साल शाहरुख़ khan की दो फिल्मों को इस लिस्ट मे शामिल किया गया है जो इनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है यह रिकॉर्ड किंग खान की एक बड़ी सफलता है

शाहरुख़ खान की jawan जो गूगल पर सबसे जादा सर्च की गई फ़िल्म है इसने टोटल 643 करोड़ का कारोबार बॉक्सऑफिस पर किया और अपना नाम साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों मे दर्ज़ करा लिया।इस फ़िल्म ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया और वो है सभी भाषाओ मे रिलीज़ हुई इस फ़िल्म का सिर हिंदी भाषा मे 580 करोड़ का योगदान देना। इस फ़िल्म के लिए शाहरुख़ खान को जितनी जादा सराहना मिली है उतनी ही जादा आलोचना का भी सामना करना पड़ा लोगों के भारी विरोध और बॉयकॉट जैसे चलन से गुज़रते हुए शाहरुख़ खान 2023 की तीन सफल फिल्मों के नायक बन चुके है।

Shahrukh khan

__Shahrukh khan

3- Shahrukh khan की दो फिल्मों वाली गूगल सर्च लिस्ट टॉप 10 फिल्मे –

1 बार्बी
2- ओपेनहाइमर
3-जवान
4- साउंड ऑफ़ फ्रीडम
5- जॉन विक चैप्टर 4
6- अवतार द वे ऑफ़ वाटर
7- एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स
8- ग़दर 2
9- क्रीड lll
10- पठान
इस प्रकार रही गूगल टॉप 10 सर्चस 2023 की फिल्मों की जिसमें शाहरुख़ खान ने मारी बाज़ी एक नही बल्कि दो फिल्मे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे जादा सर्च की जाने वाली फिल्मे बन गई है और भारतीय बॉलीवुड को एक नई उपलब्धि प्रदान की है।

read more

Thalapathy Vijay GOAT shooting:थलापति विजय गोट की शूटिंग करते हुए नज़र आये

Author

  • Taxak

    हैलो दोस्तों,मेरा नाम तक्षक है मै एक प्रोफेशनल बॉलीवुड न्यूज़ ब्लॉगर हूँ मैंने अपनी कार्यशैली को बॉलीवुड के लिए ही समर्पित कर दी है मुझे बॉलीवुड से बहुत प्रेम है मुझे फिल्मे देखना काफी अच्छा लगता है और मै अधिकतर यही कोशिश करता हूँ के फिल्मो को फस्ट डे फ़स्ट शो ही देखूँ मुझे बॉलीवुड से सम्बंधित खबर अपने पाठको तक पहुंचना बहुत पसंद है मेरा यही प्रयास रहता है के सबसे पहले बॉलीवुड की कोई भी छोटी से छोटी खबर हो आप तक पहुँचाना धन्यवाद

    View all posts

Leave a Comment