Swatantra Veer Savarkar Trailor Review: एक ऐसी फिल्म जिसमें अंडररेटेड हीरो दिखेगा एक स्वतंत्रता सेनानी के रोल में

Social Share

Swatantra Veer Savarkar Trailor Review:रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म की कहानी होने वाली है देशभक्ति पर आधारित, जिसके डायरेक्टर है खुद रणदीप हुड्डा


दोस्तों आज मार्च की दो अपकमिंग फिल्मों के ट्रेलर आउट कर दिये गए है।जिनमे से एक है Swatantra Veer Savarkar इस फिल्म के लीड रोल में आपको रणदीप हुड्डा का अभिनय देखने को मिलेगा जो एक देश भक्त के रोल में आपको नज़र आएंगे। रणदीप हुड्डा इंडस्ट्री के वो सितारे है जिनकी गिनती टॉप 5 अंडररेटेड एक्टर्स में की जाती है।

जिनकी एक्टिंग वाकई में काबिले तारीफ है जिस भी रोल में उतरते है तो पूरी तरह से डूब जाते है उस रोल में। रणदीप हुड्डा ऐसे कलाकार है जिन्होंने कई बार अपनी फिल्मों के रोल के लिए अपना ट्रांसफार्मेशन किया है और जिस फिल्म में जिस भी कैटेगरी का रोल किया है उसमे पूरी तरह से डूबे हुए मिलेगे आपको रणदीप हुड्डा।

Swatantra Veer Savarkar Trailor Review

____Swatantra Veer Savarkar Trailor Review

1- Veer Savarkar के रोल में दिख रहे है रणदीप एक दम फिट, गाँधी जी के अहिंसावाद पर आधारित है कहानी –

किसी भी देश की आजादी के लिए जो चीज सबसे जादा ज़िम्मेदार होती है वो है देश के जवानों के दिल में देश वासियो के प्रति प्यार और अपने देश के लोगों के लिए लगाओ और देश के युवाओं के दिल में आजादी के लिए पक्का निश्चय करना। इसी पर आधारित है इस फिल्म की कहानी। अगर हम बात करें सावरकर फिल्म की तो इसमें भारत की आजादी को दिखाया गया है

हममे से ज़ादातर लोग तो ये जानते ही है की भारत की आजादी गाँधी जी के अहिंसावाद के ज़रिये ही मिली है और उसी समय के एक महत्वपूर्ण नाम है वीर सावरकर। हम लोग गाँधी जी के नाम से तो परिचित है लेकिन कई और भी स्वतंत्रता सेनानी है जिनके नाम कहीं पीछे छूट गए है और हम उन नामों से परिचित नहीं हो पाए।उन्ही नामों में से एक है

वीर सावरकर नाम।इनका सपना था एक अखंड भारत बनाना जिसकी स्टोरी तो हम जानते है के एन्ड क्या हुआ था लेकिन उसकी इनसाइड स्टोरी हम सबके लिए अनजान है। ये फिल्म हम सबके सामने इसी चीज को रखने के लिए बनाई जा रही है की वीर सावरकर ने किस प्रकार कितनी कठिनाइयों के बाद अखंड भारत के सपने को पूरा किया था।

Swatantra Veer Savarkar Trailor Review

____Swatantra Veer Savarkar Trailor Review

2- Veer Savarkar जैसे जुझारू स्वतंत्रता सेनानी को गाँधी जी के सामने गलत साबित करने की कोशिश की गई थी –

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर एक ऐसा नाम था जो एक बहुत ही जूझरु नेता होने के बाद भी गाँधी जी की नज़रो में गलत साबित किये जाने के शिकार हुए थे और उसके बाद से ही इनका नाम इतिहास के पन्नों में कहीं नीचे दबा रह गया था। स्वतंत्रता के सालों बाद अब इस फिल्म के द्वारा वीर सावरकर को हम सबके सामने प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है

3- वीर सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी की तरह दिखाए गए है फिल्म में –

खुद रणदीप हुड्डा के निर्देशन में बनी ये फिल्म जिसको प्रोडूस भी रणदीप हुड्डा ने ही किया है इस फिल्म में सालो पुरानी एक कहानी दिखाई गई है जिसमें रणदीप हुड्डा ही मेन लीड रोल में वीर सावरकर के किरदार में नज़र आने वाले है। देश की अंग्रेज़ों के ज़माने की दशा को दिखाने की कोशिश की गई है इस फिल्म के ज़रीये।इस फिल्म की कहानी पूरी तरह से वीर सावरकर की जीवनी आपको नज़र आने वाली है। फिल्म का कलर क्रेडिंग, प्रॉपर करैक्टर फ्रेमिंग, विसुअल BGM सबकुछ एक दम बेहतरीन देखने को मिलेगा आपको जिसे आप 22 मार्च से थिएटर्स में जाकर एन्जॉय कर सकेंगे।

Swatantra Veer Savarkar Trailor Review

READ MORE

Madgao Express Trailor

Author

  • Arslan khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुवा हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक talecup.com है मै Talecup.com हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद

    https://talecup.com/ jkdhjdhdjj@gmail.com khan Arslan

Leave a Comment