Sitare Zameen Par Lahore 1947 Aamir Khan next project:दोस्तों खबरों की माने तो आमिर खान ने अपने दो बड़े प्रोजेक्ट के ऊपर काम करना शुरू कर दिया है ये दो बड़े प्रोजेक्ट होने वाले है सितारे जमीन पर और लाहौर 1947 इसके साथ ही इस आर्टिकल में हम आपको और भी बहुत कुछ आमिर खान की आने वाली फिल्मो को लेकर बताने जा रहे है।
Table of Contents
इस क्रिसमस आमिर खान एक बार फिर से आरहे है
आमिर खान अपनी ज्यादा तर फिल्मो को क्रिसमस पर लाते है और अब आमिर खान के फैन आमिर खान की अगली आने वाली फिल्म की अनाउसमेंट सुनने के लिए बेचैन है आमिर खान की आने वाली फिल्मो के बारे में हमें कुछ अपडेट मिले है हो सकता है आमिर खान आने वाले क्रिसमस को अपनी अगली फिल्म की घोसणा कर दे तो आइये जानते है के कौन सी है वो आमिर खान की फिल्म जो जल्द ही हमें फ्लोर पर आती दिखने वाली है।
सितारे जमीन पर
आप सबने तारे जमीन पर तो देखि ही होगी जो की आयी थी 2007 में जिसको डायरेक्ट किया था आमिर खान और इस फिल्म को लिखा था अमोल गुप्ते ने फिल्म का बजट था मात्र 12 करोड़ रूपये और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन किया था 100 करोड़ रूपये के लगभग किस तरह से स्मार्टली आमिर खान ने इस फिल्म से भरपूर पैसा बनाया था ये फिल्म एक शोशल मेसेज भी देती थी अब आमिर खान उसी तर्ज पर दोबारा से एक और फिल्म सितारे जमीन पर लाने जा रहे है जिसको डायरेक्ट कर रहे है
Sitare Zameen Par Lahore 1947 Aamir Khan next project
R. S. Prasanna जिन्होंने आयुष्मान खुर्राना के साथ शुभ मंगलम सावधान फिल्म बनायीं थी और इस फिल्म को इसी साल के लास्ट में क्रिसमस 2024 में रिलीज़ किया जायेगा क्या इस फिल्म की स्टोरी होने वाली है इसके बारे में अभी किसी को कुछ भी नहीं पता है। पर हां आमिर खान इस फिल्म में आपको नज़र आ सकते है
सितारे जमीन पर गजनी धूम दंगल जैसी कमर्शियल फिल्म नहीं होगी ये एक आर्ट फिल्म होने वाली है जिस तरह से अभी आमिर खान की एक्स पत्नी किरण राव की फिल्म लापता लेडीस है जिसको आमिर खान प्रोडूस कर रहे है और लापता लेडी को किसी फिल्म फेस्टिवल में दिखया भी गया था जहा पर इस फिल्म को खूब वाहवाही भी हासिल हुई।
लाहौर 1947
आमिर खान की प्रोडक्शन कम्पनी एक नयी फिल्म बनाने की योजना कर रही है जिसका नाम होने वाला है लाहौर 1947 और इस फिल्म में हमें नज़र आने वाले है सन्नी देओल आमिर खान शबाना आज़मी म्यूज़िक ए आर रहमान का होने वाला है गाने लिखने वाले होंगे जावेद अख्तर तो इतनी सारि खूबिया इस फिल्म में होने वाली है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चले या न चले पर ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही OTT राइट्स हो या सेटलाइट राइट्स हो
Sitare Zameen Par Lahore 1947 Aamir Khan next project
डिजिटल राइटस हो या म्यूज़िक राइट्स हो इन सबसे मोटा पैसा कमा लेगी खबरों की माने तो इस फिल्म से प्रितिजिंटा भी कमबैक करती हुई नज़र आने वाली है और आमिर खान ने फिल्म में एक रोल मोना सिंह के लिए भी रक्खा है इस फिल्म का बज़ बहुत अधिक हो गया जबकि फिल्म की स्टार कास्ट की ही अभी बात चल रही है फिल्म अभी फ्लोर पर आना बाकि है आमिर खान पहली बार सन्नी देओल की फिल्म में हमें दिखाई देने वाले है शाहरुख और सलमान तो सुन्नी देओल के साथ काम कर चुके है पहले पर आमिर खान पहली बार सुन्नी देओल के साथ काम करने जा रहे है।
Sitare Zameen Par Lahore 1947 Aamir Khan next project
फिल्म को डायरेक्ट कर रहे है राजकुमार संतोषी जो इस फिल्म को पिछले दस सालो से बनाने की कोशिश में लगे हुए थे पर किन्ही कारणों की वजह से वो इस फिल्म को बना नहीं पा रहे थे आमिर खान इस में एक शायर की भूमिका में नज़र आने वाले है राजकुमार संतोषी का ही स्क्रीन प्ले है डायरेक्टर भी है और डॉयलॉग और स्टोरी भी इनके द्वारा ही दिया जाना है राजकुमार संतोषी ने आमिर खान के साथ अंदाज़ अपना अपना और सन्नी देओल के साथ दामनी फिल्म बनायीं थी ये फिल्म हिंदुस्तान और पाकिस्तान के पार्टीशन के टाइम पर होने वाली है जो बेहद संवेदन शील होने वाली है
Sitare Zameen Par Lahore 1947 Aamir Khan next project
READ MORE