9th February films will released :हर शुक्रवार की तरह ही इस शुक्रवार को कुछ फिल्मे रिलीज़ होने वाली है इस आने वाले शुक्रवार को कोई बड़े बजट की फिल्म रिलीज़ नहीं होने वाली है सभी फिल्मे एक एवरेज बजट की थी फाइटर ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कलेक्शन नहीं कर के दिया जैसा की इससे उम्मीद की जा रही थी
Table of Contents
और जो इस शक्रवार को फिल्मे रिलीज़ होने जा रही है इन फिल्मो से भी कोई ज्यादा उम्मीद नहीं की जा रही है क्युकी इन फिल्मो का भी कोई खास बज बनता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है तो चलिए आइये जानते है के कौन कौन सी फिल्मे इस शक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है सिनेमा घर भरते भी है या खाली रहते है सभी की बात इस आर्टिकल में की जाएगी।
तेरी बातो में उलझा जिया
तेरी बातो में उलझा जिया जो की इस नौ फ़रवरी को रिलीज़ के लिए तैयार है फिल्म में हमें देखने को मिलने वाले है शाहिद कपूर कृति सेनन ये एक रोमांटिक साइंस फिक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है ये फिल्म पहले ही रिलीज़ होने वाली थी पर मेकर ने इस फिल्म को थोड़ा रोका और वेलेंटाइन डे के करीब रिलीज़ करने का मन बना लिया था फिल्म में कृति सेनन रोबॉट है
और शाहिद कपूर कृति सेनन से प्यार कर बैठते है इनको मालूम ही नहीं होता है के कृति रोबॉट है फिल्म का ट्रेलर देख कर हमें सॉफ्ट रोमांटिक कॉमेडी नज़र आरही है तेरी बातो में उलझा जिया मल्टीप्लेक्स और बड़ी सिटी में अच्छी कमाई करेगी छोटी जगह छोटे शहर में इस फिल्म को लेकर कोई बज नहीं है फिल्म की एक और अच्छी बात है के इस फिल्म में एक बार फिर से धर्मेद्र नज़र आने वाले है
तो आप नौ फ़रवरी को तेरी बातो में उलझा जिया फिल्म को देख सकते है इस फिल्म के अभी दो गाने भी आचुके है गाने ठीक ठाक है बात करे अगर बुक मई शो की तो इस फिल्म के 30 से 40 हजार के इंटरेस्ट होते हुए नज़र आरहे है ये इंटरेस्ट इसका ठीक ठाक ही है यूथ के अंदर अब आगे देखना होगा के क्या रहता है फिल्म का
लाल सलाम
__9th February films will released
Aishwarya Dhanush ही डायरेक्ट कर रही है पूरी फिल्म में तो रजनी कांत नज़र नहीं आने वाले पर हां कुछ मिनट के सीन में ही रजनी कान्त अपनी छाप छोड़ते नज़र आने वाले है इस फिल्म में क्रिकेट पॉलिटिक्स कस्ट रिलीज़न सबको मिलाकर कहानी को गड़ा गया है जो एक तरह की मॉस मसाला इंटरटेनमेंट एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है
साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत इस फिल्म में एक मुस्लिम का कैरेक्टर निभाते हुए दिखाई देने वाले है एक बात तो साफ है के ये फिल्म साउथ में चलने वाली है पर वही अगर बात करे के हिंदी बेल्ट में ये कितना कमाल दिखती है वो अभी देखने को मिलना बाक़ी है जो नौ फ़रवरी के बाद ही पता लगेगा
मिरग
मिरग का मतलब होता है पहाड़ी इलाको के नदियों में रहने वाले तेंदुवे जो की हिमाचल प्रदेश में पाए जाते है पर यहाँ पर एक ट्विस्ट है और वो ट्विस्ट ये है के फिल्मं की कहानी के अंदर हमें तेंदुवा दिखाई नहीं देगा मिरग की तरह है एक आदमी है जो की बहुत सज्जनं वयक्ति है हर रूल को फॉलो करता है
पर कुछ ऐसा होता है उसके साथ के वो हर रोल को तोड़ने लग जाता है इस फिल्म में सतीश कौशिक नज़र आने वाले है जिनकी ये आखरी फिल्म है हम सभी को पता है के सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं रहे है अगर आप सतीश कौशिक जी के फैन है तो आप इस फिल्म को जरूर देख सकते है इस फिल्म में राज बब्बर अनूप सोनी भी नज़र आने वाले है।
सेक्शन 108
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म सेक्शन 108 ये थोड़ी डिफरेंट अलग तरह की फिल्म है जिसको अनीस बज्मी लाये ये फिल्म कोई खास कमाल तो बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पायेगी वजह ये है के ये कोई कमर्शियर फिल्म नहीं है इस फिल्म को OTT पर बहुत सराहना मिलने वाली है अब ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद पता लग जायेगा के इस फिल्म में ऐसा क्या दिखाया गया है जिससे लोग आकर्षित होते या निराशा ही हाथ लगने वाली है।
भक्षक
इस फिल्म को बना रही है गौरी खान जो की शाहरुख़ खान की पत्नी है ये एक वास्तविक घटना पर बानी हुई फिल्म है जिसको नेटफ्लिक्स पर नौ फ़रवरी के दिन उतारा जायेगा रेड चिलीज़ इंटरटेनमेंट के बैनर तले इस फिल्म को बनाया गया है फिल्म तो अच्छी होगी ही इस फिल्म के मेन रोल में हमें भूमि पेडनेकर नज़र आने वाली है फिल्म का ट्रेलर काफी इम्प्रेसिव है लोग इस फिल्म से काफी अट्रेक्ट भी हुए है
पर भक्षक का प्रमोशन बिलकुल न के बराबर किया गया है जो की फिल्म के लिए एक डिसएडवांटेज हो सकता है पूरी फिल्म मुज़फ्फर पुर बिहार के एक बालिका ग्रह में हुए 10 से 15 साल के बीच 32 लड़कियों के साथ यौन शोषण पर आधारित है तो इस फिल्म को कमज़ोर दिल वाले ना देखे फिल्म आपको अंदर से हिला कर रख देगी है ये फिल्म अति संवेदन शील होने वाली है तो आप इस फिल्म ९ फ़रवरी से नेट फ्लिक्स के प्लेटफार्म पर देख सकते है।
9th February films will released
READ MORE ARTICAL
क्या पहली बार आमिर खान सन्नी देओल के साथ नज़र आते हुए दिखने वाले है